Ad

Tag: मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार

नरेंद्रमोदी की सोशल इंजीनियरिंग की २१नई पंखुड़ियों से सत्ता कमल की पंखुड़ियों की संख्या ६६ हुई

[नई दिल्ली]नरेंद्रमोदी की सोशल इंजीनियरिंग की२१पंखुड़ियों से सत्ता कमल की पंखुड़ियों[मिनिस्टर्स] की संख्या ६६ हुई कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के साथ ४५ मंत्रियों के साथ सरकार शुरू करने वाले नरेंद्र मोदी ने आज सोशल इंजीनियरिंग की २१ नई पंखुड़ियों से भाजपा के राजनीतिक कमल की पंखुड़ियों की संख्या ६६ की | आज के मंत्री परिषद विस्तार से अनेकों सियासी सन्देश भी उछाले गए |शायद इसी कारण कांग्रेस मंत्रिपरिषद में नये मंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह से दूर रही । साध्‍वी निरंजन ज्‍योति के साथ मंत्रि मंडल में महिलाओं की संख्या ८ हो गई है |
मुस्लिम चेहरे के रूप में बिहार से मुख्तार अब्बास नकवी को शामिल किया गया इन्होने मुस्लिम होते हुए भी ईश्वर के नाम पर हिंदी में शपथ ग्रहण की|पंजाब के होशियारपुर में संघर्ष शील जीवन व्यतीत करने वाले विजय सांपला को भी महत्व दिया गया है|शिव सेना की ब्लैक मेलिंग को ना कहते हुए अनिल देसाई के बजाय शिव सेना के नेता सुरेश प्रभु को मंत्रीमंडल में भाजपा की सदस्यता के साथ शामिल किया |
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और तीन अन्य ने कैबिनेट स्तर के मंत्री के रूप में शपथ ली।यदपि केरल से कोई चेहरा नहीं है मगर गोआ से पहली बार किसी नेता को केंद्रीय मंत्रीमंडल में लिए गया है |:नवगठित तेलंगाना राज्य को भी प्रतिनिधित्व मिला है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद का पहला विस्तार करते हुए 21 नए चेहरों को जगह दी जिससे मंत्रियों की कुल संख्या 66 हो गई है संख्या के लिहाज से उत्तरप्रदेश और बिहार का वर्चस्व बना हुआ है ।
होशियार पुर में प्लंबर [नलसाज़] के तौर पर गुजर बसर करने वाले विजय सांपला का जीवन कड़े संघर्ष की कहानी है जिन्हें आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया । अनुसूचित जाति के सांपला का उपयोग पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में किया जा सकता है| इस विस्तार के बावजूद मोदी मंत्रिपरिषद का यह आकार यूं पी ऐ के डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार +एन डी ऐ की अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार से छोटा ही है।
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में आज विस्तार के बावजूद केरल का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। केरल में इस पार्टी का अब तक खाता नहीं खुला है।
भाजपा ने वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में अपने वरिष्ठ नेता राजगोपाल को मंत्री पद दिया था। वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे।
राजगोपाल को पहली राजग सरकार में रेल राज्यमंत्री बनाया गया था।
भारत के राष्‍ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रि‍मंडल के सदस्‍यों के रूप में निम्‍नलिखित की नियुक्‍ति की है:-women=8
[A ] कैबिनेट मंत्री
1. श्री मनोहर पर्रिकर
2. श्री सुरेश प्रभु
3. श्री जगत प्रकाश नड्डा
4. श्री चौधरी बीरेन्‍द्र सिंह
[B] राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
1. श्री बंडारू दत्‍तात्रेय
2. श्री राजीव प्रताप रूड़ी
3. डॉ. महेश शर्मा
[C] राज्‍य मंत्री
1. श्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
2. श्री राम कृपाल यादव
3. श्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी
4. श्री सांवर लाल जाट
5. श्री मोहनभाई कल्‍याणजीभाई कुंडारि‍या
6. श्री गिरिराज सिंह
7. श्री हंसराज गंगाराम अहीर
8. प्रो. (डॉ.) राम शंकर कथेरिया
9. श्री वाई.एस. चौधरी
10. श्री जयंत सिन्‍हा
11. कर्नल राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर
12. श्री बाबुल सुप्रि‍या (बाबुल सुप्रियो) बराल
13. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति
14. श्री विजय सांपला
राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मं‍त्रिमंडल के उपर्युक्‍त 21 सदस्‍यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री अनिल देसाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं दिलाई जा सकी बताया जा रहा है के महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम केलिए राजनीतिक समझौता नहीं होने के कारण श्री देसाई को दिल्ली एयरपोर्ट से ही वापिस मुंबई बुला लिया गया है
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari and the Prime Minister, Shri Narendra Modi with the newly inducted Ministers after a Swearing-in Ceremony, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 09, 2014.