Ad

Tag: मोहन दास करम चंद गाँधी

हे राम, महात्मा मोहन दास कर्म चंद गांधी जी आपकी शहादत के दिन आपकी की मूर्ती का अनादर ?

हे राम महात्मा गाँधी जी आप ने जिस लोक तंत्र के लिए अपने प्राणों की आज के दिन आहुति दी थी क्या आपके सपनो के उसी लोक तंत्र में हम जी रहे हैं इस यक्ष प्रश्न पर व्रहद चर्चा आवश्यक हो गई है |आप के उपदेशों को केवल किताबों में बंद करके लायब्रेरी की अलमारियों में या या फोटो में जड़ कर दीवारों पर टांग दिया गया है|आपके आदर्शों की तो छोडिये आपके नाम की सियासत करने के होड़ में जगह जगह लगाये गए आपके आदम कद की मूर्तियों की दुर्दशा भी व्यवस्था के गांधी वाद पर सवाल उठा रही है

, महात्मा मोहन दास कर्म चंद गांधी की मूर्ती का अनादर ?


आज आप की शहादत के दिन भी आपके नाम से अपनी राजनितिक रोटियाँ सेंकने वाली पार्टियों ने आपकी मूर्तियों पर जा कर आपके आदर्शों के प्रति अपनी राजनीतिक प्रतिबधता का प्रदर्शन करना जरुरी नहीं समझा|फोटो में दिखाई गई ऐसी ही आपकी एक मूर्ति को माला पहनाना तो दूर रहा उसकी साफ़ सफाई तक नहीं की गई |गौर तलब है की यह आदम कद मूर्ती मेरठ के विश्व प्रसिद्द नौचंदी मेला परिसर में स्थापित है|