Ad

Tag: यूं पी ७२ एन सी से बटालियन के कार्यालय

एन सी सी केडेट्स ने बिना बारूद वाले हाइड्रो रॉकेट्स उड़ाये और पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया

७२ यूं पी बटालियन एन सी सी के केडेट्स ने आज पानी और हवा के मिश्रण से बिना बारूद के रॉकेट्स बनाये और उड़ाये |इस अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प भी लिया गया | एन ऐ एस कालेज में आयोजित इस प्रयोग शाला मे प्रगृति विज्ञानं संस्था सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए बनाये गए ५५ रॉकेट्स में बारूद का प्रयोग नहीं किया गया है | इन हाइड्रो रॉकेट्स से प्रदूषण नहीं फैलता और सस्ता भी है|मतीन अंसारी ने निर्माण कार्य में सहयोग दिया

एन सी सी की ७२ बटालियन के नए कार्यालय का उदघाटन हुआ

७२ उत्तर प्रदेश बटालियन एन सी सी कार्यालय का ग्रुप कमांडर कर्नल दीपक कपाडिया ने आज सोमवार को फीता काट कर उद्घाटन किया मेरठ कंकर खेडा के डिफेन्स एन्क्लेव स्थित इस नए कार्यालय में कर्नल एस एस पुंडीर ने हवन कराया|कर्नल डी एस परमार[७० उ प]+कर्नल वीरेंदर तोमर[७१ उ प]+कर्नल विनोद कुमार[३ उ प आरटी]+कर्नल एहलावत+कर्नल सह्रावन के साथ रिटायर्ड ब्रिगेडियर रमेश चन्द्र ने भी भाग लिया|मेजर सुनील शर्मा+एस मलिक+नरेन्द्र कुमार+दीपक शर्मा+संजीव+राजेश शर्मा आदि भी उपस्थित थे|

एन सी सी की ७२ बटालियन के नए कार्यालय का उदघाटन