Ad

Tag: रमण इफेक्ट खोज

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा

राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में २ फरवरी को वैज्ञानिक सोच को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा जिसमे ४०० स्कूली बच्चे और ६० विज्ञानं शिक्षक भाग लेंगे| इस आयोजन में विज्ञानं प्रदर्शनी लगी जायेगी|इस प्रदर्शनी में राकेट लांचिंग+अर्थ एक्सपेरिमेंट+सन स्पॉट+टेलीस्कोपिक व्यू का प्रदर्शन होगा|

2 फरवरी को राधा गोबिंद कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस मनाया जाएगा


राधा गोबिंद इंजीनीयरिंग कालेज में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम की संयोजक प्रो.सिम्मी गुरवारा और कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी ने बताया कि डी.एस.टी.की यौजनाऔर महामाया तकनीकी विश्व विद्यालय के तत्वधान में यह आयोजन नोबल विजेता सी वी रमण की रमण इफेक्ट खोज की स्मृति में होगा|पूर्वांचल और पश्चमी उत्तर प्रदेश से छात्र और शिक्षक आयेंगे|
कार्यक्रम कि मुख्य अथिति नेहरू प्लेनिटोरियम की निदेशिका डाक्टर एन .रत्नाश्री होंगी|चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय से डाक्टर बी रमेश+सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्व विद्यालय से डाक्टर आर एस सेंगर+भी विचार व्यक्त करेंगे| श्री त्यागी ने विज्ञानं को बढावा देने के लिए पूर्ण समर्पण का आश्वासन दोहराया
प्रेस वार्ता में निदेशक एच आर सिंह ग्रामीणों के लाभ के लिए शोध के प्रति अधिक ध्यान दिए जाने पर बल दिया + डाक्टर अमित शर्मा+संजीव गोयल+डाक्टर आर के तिवारी+डाक्टर माधव सारस्वत आदि भी उपस्थित थे |