Ad

Tag: रसायन और उवर्रक मंत्री श्री श्रीकांत कुमार जैना

राष्‍ट्रीय सांख्‍यि‍की पुरस्‍कार भारतीय रिजर्व बैंक के सांख्‍यि‍कीविद डॉ. अभिमान दास को दिया गया:सांख्‍यि‍की दिवस

भारत सरकार ने राष्‍टीय स्‍तर पर विज्ञान भवन में सांख्‍यि‍की दिवस मनाया और प्रो. सी.आर. राव के सम्‍मान में दिया जाने वाला राष्‍ट्रीय सांख्‍यि‍की पुरस्‍कार भारतीय रिजर्व बैंक के जाने-माने सांख्‍यि‍कीविद डॉ. अभिमान दास को दिया गया। श्री श्रीकांत कुमार जैना ने उन्‍हें शॉल, प्रशस्‍ति पत्र और दो लाख रूपये के नकद इनाम से सम्‍मानित किया।
इस अवसर पर कई महत्‍वपूर्ण सांख्‍यि‍कीय प्रकाशन भी जारी किए गए।इसके अतिरिक्त सांख्‍यि‍की और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय+ राज्‍य सरकारों+ राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के देश भर के कार्यालयों+ भारतीय सांख्‍यि‍कीय संस्‍थान+ विश्‍वविद्यालयों+विभागों आदि में [१]संगोष्ठियों[२] सम्‍मेलनों[३]वाद विवाद [४] क्विज [५] व्‍याख्‍यान मालाओं[६] निबंधन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया |
अपने संबोधन में सांख्‍यि‍की एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन तथा रसायन और उवर्रक मंत्री श्री श्रीकांत कुमार जैना ने कहा कि सांख्‍यि‍की दिवस, सांख्‍यि‍कीविदों, विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शि‍क्षकों और छात्रों को एक-दूसरे के साथ संपर्क कायम करने का महान अवसर उपलब्‍ध कराता है, ताकि आंकड़ों की नई जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयुक्‍त उपाए किए जा सकें। उन्‍होंने कहा कि देश के प्रशासन में सांख्‍यि‍कीविदों की भूमिका को और सशक्‍त बनाए जाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्‍यक्ष डॉ. सी. रंगराजन ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय सांख्‍यि‍कीय प्रणाली को सामान्‍य रूप से तथा विशेषकर श्रम और रोजगार सांख्‍यि‍की के संदर्भ में और सशक्‍त बनाने की जरूरत है।
इस समारोह को सांख्‍यि‍की एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय में सचिव प्रो. टी.सी.ए. अनंत और राष्‍ट्रीय सांख्‍यि‍कीय आयोग के अध्‍यक्ष डॉ. प्रणब सेन ने भी संबोधित किया।
गौर तलब है कि आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में स्‍वर्गीय प्रशांत चन्‍द्र महालनोबिस के उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में भारत सरकार उनके जन्‍मदिन, 29 जून को हर साल सांख्‍यि‍की दिवस के रूप में मनाती है। यह दिवस राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मनाया जाता है। इस साल के सांख्‍यि‍की दिवस का विषय ‘श्रम और रोजगार सांख्‍यि‍की’ है। इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो. महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में, विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाना तथा उन्‍हें प्रेरित करना है।