Ad

Tag: राकांपा

शरदपवार की राकांपा ने 21वां स्थापना दिवस मनाया

(मुंबई)शरदपवार की राकांपा ने 21वां स्थापना दिवस मनाया
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए पार्टी नेताओं के प्रयासों की सराहना की।
पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का गठन 1999 में किया गया था और राकांपा महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी में प्रमुख घटक दल है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।
पवार चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कोंकण क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में अहम भूमिका निभा रहे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और गृह मंत्री अनिल देशमुख की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले अजित पवार राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।
फ़ाइल फोटो

राकांपा सांसद और #शरदपवार की पुत्री #सुप्रियासुले डेंगू से पीड़ित

(मुंबई) #राकांपा सांसद और #शरदपवार की पुत्री #सुप्रियासुले
#डेंगू से पीड़ित
पुणे जिले के #बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा
‘‘ हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए।’’
पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

ब्रिटिश बैंड”कोल्डप्ले”को चाहिए भारत में टैक्स छूट

[मुंबई,महाराष्ट्र] ब्रिटिश बैंड “कोल्डप्ले” को चाहिए भारत में टैक्स छूट
जिसके लिए जी सी आई कर में छूट के लिए आवेदन करेगा
ग्लोबल सिटीजन[जी सी आई] के संस्थापक ह्यूग एवान्स ने कहा है कि वह अपने आगामी सांस्कृतिक समारोह के लिए कर में छूट के लिए आवेदन करेंगे
ग्लोबल सिटीजन इंडिया :जीसीआई: का पहला समारोह कल आयोजित किया जाएगा। इसमें कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय सितारे हिस्सा लेंगे। ब्रितानी बैंड ‘कोल्डप्ले’ के कलाकार पहली बार भारत में अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान अनेकों भारतीय सितारे भी भाग ले सकते हैं
पहले राकांपा ने आरोप लगाया था कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार समारोह को छूट दे रही है।
ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया का आयोजन बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स के एमएमआरडीए मैदान में होगा