Ad

Tag: राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ

इस्लाम और हिंदुत्व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए जरूर प्रयास करेंगे :एल के अडवाणी

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने अपने ब्लॉग में चुनावों से ठीक पहले आर एस एस[RSS] की उदार साम्प्रदायिक सामंजस्यवादी छवि का उल्लेख किया है इसके लिए ब्लॉगर ने प्रसिद्द सरदार खुशवंत सिंह[Khushwant Singh] के ९९वे जन्म दिन पर उनके ही द्वारा लिया गया ४ दशक पूर्व एक साक्षात्कार [interview]का उल्लेख किया है | खुशवंत सिंह ने तत्कालीन आर एस एस चीफ एम् एस गोलवाकर[श्री गुरु जी] से यह साक्षात्कार लिया था |
अपने ब्लॉग के टेलपीस[TAIL PIECE]में ब्लॉगर अडवाणी ने बताया कि नवम्बर १९७२ के इलस्ट्रेटेड वीकली[ Illustrated Weekly] में छपे इस साक्षात्कार में वरिष्ठ एडिटर पत्रकार खुशवंत सिंह ने शुरुआत में ही लिखा था कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके विषय में जाने बगैर ही उनसे घ्रणा की जाती है उनमे सर्वप्रथम एम् एस गोलवाकर हैं |मुस्लिम MuslimIssues के प्रति विचार पूछे जाने पर आर एस एस चीफ गोलवाकर ने कहा बिना किसी शक के यह कह सकता हूँ कि मुस्लिम समाज भारत और पाकिस्तान के प्रति बंटी मुस्लिम सामज की निष्ठा[ Loyalty]
के लिए इतिहास उत्तरदाई है “I have not the slightest doubt that historical factors alone are responsible for the Divided Loyalty that Muslims have towards India and Pakistan. Moreover both Muslims and Hindus are equally to blame for this:और इसके लिए हिन्दू और मुस्लिम दोनों सामान रूप से जिम्मेदार हैं कुछ लोगों कि गलतियों के लिए पूरे समाज को दोषी मान लेनाउचित नहीं होगा|हमें मुस्लिम समाज के दिल को प्यार से जीतना होगाऔर मुझे आशाऔर विश्वास है कि इस्लाम और हिंदुत्व एक दूसरे को सहयोग करने के लिए जरूर प्रयास करेंगे