Ad

Tag: राष्ट्रपति भवन

बस गैगरेप में न्याय मांगने इकठ्ठा हुए हज़ारों निहत्थे,अराजनीतिक लोगों पर राष्ट्रपति भवन के सामने दमनात्मक कार्यवाही

बस रेप में इंसाफ मांगने के लिए आज शनिवार को हज़ारों की संख्‍या में इकट्टा हुए निहत्थे +अराजनैतिक लोगों पर राय सीना [राष्ट्रपति भवन के समीप]पोलिस ने पानी की तोपें+आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाई |दुर्भाग्य से इस आक्रोशित भीड़ को सांत्वना देने या कोई आश्वासन देने के लिए देश के न्रेतत्व को आगे लाने के बजाय बल पूर्वक दमनात्मक कदम उठाये गए |तख्तियों के साथ नारेबाजी कर रही प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर बितर करने के लिए भी पुरुष पोलिस कर्मी ही सामने लाये गए| शायद इसीलिए कानून व्यवस्था को सुचारू चलाने में नाकाम दिख रही पोलिस आज यहाँ भी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम दिखाई दी| शायद इसे आने वाले समय में एक नए क्रांतिकारी की पहल के रूप में देखा जा सकता है|इंडिया गेट में इकट्ठा हुए. इस प्रदर्शन में पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल वी.के. सिंह भी शामिल हुए हैं|.एक उत्साही सुरक्षा कर्मी प्रदर्शन कारियों की भीड़ में घुस कर आंसू गैस के बम डालते देखे गए|
इंडिया गेट में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में लोग बड़ी संख्‍या में पहुंचे और रायसीना हिल्स की तरफ राष्‍ट्रपति भवन के पास सुरक्षा घेरा तोड़कर आगे बढ़ गए | इस प्रदर्शन में छात्र छात्राएं और महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दे रही है| दिल्‍ली में रहने वाली विदेशी महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं|
वीभत्स गैंगरेप रविवार रात को हुआ. दिल्ली में कल शुक्रवार को भी महिलाओं और छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन के बाहर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था तब उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया था|.
. सफदजंग अस्‍पताल में भर्ती छात्रा की हालत अभी भी नाजुक बनीं हुई है. दिल्‍ली सरकार पीडि़ता को बेहतर इलाज के लिए विदेश भेजने की भी बात कर रही है.
उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने दिल्ली में लोगों के लिए सुरक्षा और बढ़ाई जाने की बात कही है. ताकी दोबारा ऐसी घटना न घटे.उन्होंने स्वयम भी रात में दिल्ली का दौरा किया
उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी में रविवार को पैरा मेडिकल स्टूडेंट के साथ चलती बस में हुई गैंगरेप की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है.
23 वर्षीय युवती सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से चलती बस में युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म और क्रुरता से गुस्साए लोगों ने आज शनिवार कि सुबह फिर दिल्ली में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। गैंग रेप से गुस्साए लोग तमाम सुरक्षा तामझाम को धता बताते हुए जब हाई सिक्योरिटी जोन को पार कर गए तो इंटेलिजेंस से लेकर दिल्ली पुलिस के आला अफसरों में हडकंप मच गया। पीडित युवती को न्याय दिलाने की मांग को लेकर दिल्ली के हजारों लोगों ने खासकर महिलाओं ने इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के रायसीना हिल की तरफ मार्च किया। प्रदर्शनकारी की एक ही मांग है कि हमें न्याय चाहिए और “वी वांट जस्टिस” बलात्कारियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति भवन के बाहर से हटाये नहीं जा सके हैं|इंडिया गेट से लेकर प्रदर्शन कारियों की भीड़ लगातार आगे बढ रही है|
आज की इस घटना से जिस प्रकार से दिल्ली की सरकार औरपोलिस ने निबटने का प्रयास किया है निहत्थे अराजनीतिक प्रदर्शन कारियों को घयल किया गया चौटें पहुंचाई गई यह अपने आप में चीन के थियानमन चौक की याद दिलाता है|भारत में भी अब प्रश्न उठाने शुरू हो गए हैं कि क्या अब मान लेना चाहिए कि देश के न्रेतत्व के पास जन आक्रोश का सामना करने के लिए कोई काबिल प्रशासक या मंत्री या नेता नहीं रह गया है क्या अब भविष्य में कोई भी शांतिपूर्वक+निहत्थे लोगो अराजनीतिक लोगों का आन्दोलन होगा तो उसे इसी प्रकार बल पूर्वक कुचल दिया जाएगा

स्मृति ईरानी पर अमर्यादित टिपण्णी पर भाजपा ने किया संजय निरुपम के बहिष्कार का एलान

स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम का भाजपा ने बहिष्कार करने के घोषणा की है|। बीजेपी ने संजय निरुपम के बहिष्कार की घोषणा करते हुए कहा है कि जिस भी न्यूज़ चैनल पर वह होंगे बीजेपी का कोई भी नेता बहस में भाग नहीं लेगा। इसके अलावा स्मृति ईरानी ने संजय निरुपम को कानूनी नोटिस भी भेजा है। बीजेपी ने संजय निरुपम के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी से भी माफी मांगने की मांग की है।बीजेपी प्रवक्ता सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति ईरानी पर पार्टी को गर्व है। बतौर नेता उन्होंने बेहतरीन काम किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खुद एक महिला हैं, इसलिए हम सोनिया गांधी से उम्मीद करते हैं कि वह अपने सांसद के इस व्यवहार के लिए माफी मांगेंगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी सोनिया के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है कि संजय निरुपम अक्सर अपने बयानों और उसकी भाषा को लेकर विवादों में रहते हैं।संसद से लेकर टी वी चैनल्स पर अपनी दबंगई के लिए प्रसिद्द हैं|पिछले दिनों आज तक अजेंडा में भी सभी मर्यादाएं तक पर रख कर उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव ने उन्हें उद्दंड बालक की संज्ञा दीथी | गुरुवार की शाम गुजरात के चुनाव नतीजों पर ऐ बी पी चैनल पर बहस के दौरान निरुपम, मोदी को मिली जीत पर दंगों को लेकर सवाल उठा रहे थे। स्मृति इरानी ने इस पर निरुपम को याद दिलाया कि 2002 के गुजरात दंगों के वक्त वह भी शिवसेना में थे। इसके बाद संजय निरुपम को यह भी याद नहीं रहा कि वह टीवी पर हैं और जनता उन्हें लाइव देख रही है।संजय निरुपम ने स्मृति पर निजी हमले करने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा, ‘स्मृति आप मुझे मेरा अतीत याद दिला रही हैं, लेकिन आप क्या थीं? आप तो पैसों के लिए टीवी पर ठुमके लगाती थीं और आज राजनीतिक विश्लेषक बन गईं।’ न्यूज़ चैनल के एंकर ने निरुपम को निजी हमले करने से रोका, स्मृति ने भी उनकी बातों पर ऐतराज जताया। जब संजय निरुपम नहीं रुके तो स्मृति ने कहा,’ कांग्रेस सांसद छिछोरेबाजी पर उतर आए हैं। निरुपम और उन बदमाशों में कोई अंतर नहीं जो दिल्ली की सड़कों पर छेड़छाड़ और बलात्कार करते हैं।’इसके बाद संजय निरुपम बीजेपी सांसद के कैरेक्टर पर सवाल उठाने लगे। प्रोग्राम में मौजूद दूसरे विश्लेषक शाहिद सिद्दीकी ने भी निरुपम की भाषा पर ऐतराज जताया |सोशल साईट ट्विटर पर भी विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है| [१]बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रहतोगी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘आप (संजय निरुपम) भी तो पैसे के लिए बिग बॉस में आए थे और अपने घटिया रवैये की वजह से पहले ही हफ्ते में निकाल दिए गए.'[२]फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी ने भी निरुपम के बड़बोलेपन पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘न्यूज चैनल पर होने वाली बहस की खूबसूरती यही है कि मुद्दों से ज्यादा इसमें हिस्सा लेने वाले वक्ताओं के बारे में खुलासे हो जाते हैं. अब संजय निरुपम को ही ले लीजिए.'[३] संघ परिवार ने ट्वीट किया, ‘संजय निरुपम की यह घटिया टिप्पणी कांग्रेस के असली चेहरे को बेनकाब करती है.'[४]वहीं मशहूर लेखिका मधु किश्वार ने भी टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने लिखा, ‘संजय निरुपम की इस आपत्तिजनक टिप्पणी से मैं इतनी आहत हुई कि मेरे पास शब्द नहीं है. यह राजनेताओं के गिरते स्तर को दर्शाता है बीजेपी

संजय निरुपम V/S स्मृति ईरानी

की ओर प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, उम्मीद है कि सोनिया जी स्वयं इस घटना पर क्षमा मांगेंगी। यदि सोनिया जी ने माफी नहीं मांगी तो सोनिया गांधी जी के खिलाफ भी प्रदर्शन किए जाएंगे। हम एबीपी न्यूज से भी माफी मांगने की अपेक्षा करते हैं। हम प्रेस की आजादी का सम्मान करते हैं, हमारी विनम्र अपेक्षा है कि चैनल कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर करेगा।
पूरे देश में नारी के सम्मान की रक्षा के लिए धरना,प्रदर्शन ,आन्दोलन किये जा रहे हैं |आज आम नागरिक नारी के सम्मान के लिए लिखे स्लोगन्स वाले प्ले कार्ड्स उठाए राष्ट्रपति भवन तक पहुँच गए |केंद्र और दिल्ली राज्य सरकारे इस दिशा में सभी संभव कदम उठाने का आश्वासन दे रहे है मगर दूसरी तरफ सत्ता रुड दल का उद्दंड नेता एक टी वी चैनल पर एक नारे के समक्ष छिछोरेबाजी के डायलाग बोले इसकी भर्त्सना की ही जानी चाहिए|