Ad

Tag: रिस्क फॉर सक्सेस

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

सही समय पर सही निर्णय लेना सफलता का मूल मन्त्र है |गलती होने के संभावना होने पर भी सफलता के लिए रिस्क उठाने की आदत डालनी होगी| बार बार गलती होना बेवकूफी होगी|राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों को सफलता का यह गुरु मन्त्र आज डी सी एम् डाटा सिस्टम के भूतपूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सलेक्टरोनिक्स इंडिया के सी ई ओ वीर सागर ने दिया|
उन्होंने कोडेक कम्पनी और ब्रिटेनिका एन्साईक्लोपीडिया का उदहारण देते हुए कहा कि मार्केट में आये बदलाव के साथ नहीं चलने के कारण ये दोनों कम्पनियाँ आउट हो गई हैं| मोबाईल कैमरा फोन और गूगल के आने के बाद ये दोनों कम्पनियाँ बंद होने के कगार पर हैं| कालेज के चेयर मेन योगेश त्यागी ने श्री सागर का स्वागत किया|प्रो.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरवारा+एच एस रावत+ एल के विश्वामित्र प्रशांत यादव+विपिन शर्मा+कात्यानी शुक्ला +डा. अमित शर्मा आदि उपस्थित थे |