Ad

Tag: रेल मंत्रालय

रेलवे में अपरेंटिस के लिए २०% आरक्षण:मुंबई में छात्र आंदोलन

रेलवे में अप्प्रेन्टिसेस के लिए २०% आरक्षण:मुंबई में छात्र आंदोलन रेलवे में अप्प्रेन्टिसेस शिषण पूरा कर चुके लोगों के लिए २०% आरक्षण
आज सुबह मुंबई में छात्र आंदोलन के संदर्भ में केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल यह आश्वासन दिया है
भारतीय रेलवे में वर्तमान में व्यापक स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों व कानून का पालन करते हुए भारतीय रेलवे ने यह नीति बनायी है |
हमारे द्वारा पहले से ही 20% पदों को ‘कोर्स कम्प्लेटेड एक्ट अप्प्रेन्टिसेस ’ के लिए आरक्षित किया गया है, जो अपरेंटिस अधिनियम के तहत रेलवे प्रतिष्ठानों में शामिल थे। वह अप्प्रेन्टिसेस ’ जिन्होंने प्रशिक्षण पूरा किया है, उन आवेदकों को प्रशिक्षण की अवधि के बराबर आयु छूट भी दी गई है।
यह भारत में किसी भी संगठन द्वारा की गई सबसे बड़ी भर्ती है।

मेरठ -सहारनपुर सेक्शन(113 रूट किलोमीटर) इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर शुरू

[नई दिल्ली]मेरठ -सहारनपुर सेक्शन(113 रूट किलोमीटर) इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर शुरू| गाजियाबाद- मेरठ सिटी सेक्शन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर 31.12.2015 को शुरू हो चूका है| विद्युतीकरण से ट्रेनों की क्षमता काफी बढ़ जाएगी जिससे 30 से 60 मिनट की यात्रा में बचत होगी |
उत्तरी रेलवे का मेरठ सिटी- सहारनपुर सेक्शन(113 रूट किलोमीटर) इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर शुरू हो गया है|
उत्तरी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच और अनुमति मिलने के बाद यह रूट शुरू हो गया।
इससे पहले गाजियाबाद- मेरठ सिटी सेक्शन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर 31.12.2015 को शुरू हुआ था। इस तरह अब 161 किलोमीटर लंबे रूट पर पूरे गाजियाबाद- मेरठ-सहारनपुर सेक्शन का विद्युतीकरण हो गया। इस पूरी परियोजना पर 275 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इसे सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन (सीओआरई) ने पूरा किया। अब दिल्ली/गाजियाबाद/खुर्जा से बिजली से चलने वाली ट्रेनें हरिद्वार, अंबाला, जम्मू, अमृतसर समेत अन्य जगहों की ओर जा सकेंगी। इससे यात्रा के समय में 30 से 60 मिनट की बचत हो सकेगी।

7 रेलवे स्टेशन पर वाईफाई है और शीघ्र ही ५५ स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

7 रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा है और शीघ्र ही ५५ और स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी |
रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में जानकारी दी कि देश में इस समय, 7 रेलवे स्टेशनों बेंगलुरू+नई दिल्ली+चेन्नै+ अहमदाबाद+आगरा कैन्ट+वाराणसी +सिकंदराबाद पर वाई-फाई सुविधा मुहैया करवाई गई है।
उपयोगकर्ताओं को पहले 30 मिनटों के लिए इंटरनेट सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इसके बाद इस्तेमाल करने के लिए, 30 मिनट के लिए 25 रु. और 1 घंटे के लिए 35 रु. के हिसाब से प्रभार देना पड़ता है|
यह प्रभार 24 घंटों के लिए वैध होता है।
श्री सिन्हा ने बताया कि सभी ‘ए1’ और ‘ए’ श्रेणी के स्टेशनों (कुल 75+332=407) पर यह सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है।
उत्तर प्रदेश में ऐसे स्टेशनों की संख्या 55 है।

राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरूस्कार के लिए”सर्वश्रेष्ठ”रेल पहिया कारखाना बैंगलोर

उन्नतीसवें राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता पुरूस्कार के लिए रेल पहिया कारखानाRail Wheel factory (Ministry of Railways) बैंगलोर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया |
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले+खाद्य + सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान ने प्रतिष्ठित राजीव गांधी राष्‍ट्रीय गुणवत्‍ता [वर्ष 2012 ]पुरस्‍कार +प्रशस्ति पत्रों की घोषणा की है।
सभी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रेल पहिया कारखाना (रेलवे मंत्रालय), बंगलौर ने जीता है।
अन्य श्रेणियों के पुरस्कार विजेताओं में बड़े पैमाने पर निर्माण उद्योग के लिए
शक्ति मसाला प्राइवेट लिमिटेड, इरोड, तमिलनाडु एवं टाटा बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, हैदराबाद ने तथा
छोटे पैमाने पर निर्माण उद्योग के लिए
इलिन एप्लीयेन्स प्राइवेट लिमिटेड, सोलन. हिमाचल प्रदेश ने पुरस्कार जीता है।
इन पुरस्कारों के अलावा, नौ संगठनों का चयन विभिन्न श्रेणियों के तहत प्रशस्ति प्रमाण पत्रों के लिए किया गया है।
इस पुरस्‍कार विजेताओं और प्रशस्ति प्रमाणपत्रों को प्राप्‍त करने वालों का चयन विभिन्‍न क्षेत्रों के 63 आवेदकों में से किया गया है। इसके लिए विभिन्‍न क्षेत्रों के योग्‍यता प्राप्‍त और प्रशिक्षित व्यावसायिकों के एक दल द्वारा गहन मूल्‍यांकन किया गया। ये पुरस्‍कार केंद्रीय मंत्री श्री पासवान द्वारा बाद में आयोजित होने वाले एक समारोह में प्रदान किये जाएंगे।
भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) द्वारा विनिर्माण और सेवा संगठनों को प्रोत्‍साहित करने के लिए यह पुरस्‍कार हर वर्ष दिये जाते हैं, ताकि भारत में गुणवत्‍ता आंदोलन के अग्रणी नेता समझे जाने वाले संगठन श्रेष्‍ठता और विशेष मानक प्राप्‍त करने के लिए संघर्ष करें।