Ad

Tag: रेल

कोहरे के कहर से सड़क,रेल और हवाई यातायात कराह रहा है

मौसम ने यूं टर्न क्या लिया कि जनवरी [ बीते दिन] के कोहरे ने आज फरवरी के पहले दिन कहर बरपाते हुए धुंध की शक्ल लेनी शुरू कर दी |इसका असर पूरे एन सी आर के यातायात पर दिखाई दे रहा है|सड़क से रेल और हवाई सफ़र कराह रहा है|द्र्श्य्ता [ विजिबिलिटी] शून्य तक आने के कारण बीते तीन घंटे से इंदिरा गाँधी एयर पोर्ट और पालम एयर पोर्ट लगभग ठप्प से है|[३४]घरेलू और [१०]अन्तराष्ट्रीय उड़ाने निश्चित समय से देरी से उड़ने को अभिशिप्त हैं|दिल्ली में लगभग ५० ट्रेन्स की आवाजाही प्रभावित है|इनमे विक्रमशिला+काशी विश्वनाथ+ महाबोधि+महानंदा+जन साधारण और गरीब रथ प्रमुख हैं| चौड़ी सडकों पर महंगे वाहन भी हेड लाईट जला कर रेंगते दिखाई दे रहे हैं| मेरठ में बीती रात अनेकों वहां आपसमे टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गए |मौसम विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस बदलाव से ई ठण्ड का प्रभाव अभी एक हफ्ते और चलेगा|वैसे दोपहर तक कोहरे के छटने की संभावना जताई जा रही है|