Ad

Tag: लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय

कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया

[नई दिल्ली]कलराज मिश्र ने डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया
राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र को डिजाइन विशेषज्ञता के लिए राष्‍ट्रीय कार्यशाला
केंद्रीय सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय मैन्‍युफैक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत डिजाइन विशेषज्ञता पर राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन किया।
इस राष्‍ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सूक्ष्‍म, छोटे और मझौले उद्यमों को राष्‍ट्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय क्षेत्र में स्‍पर्धी बनाने के लिए किया गया।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्‍ट्रीय मैन्‍युफेक्‍चरिंग स्‍पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यमों के लिए डिजाइन योजना का उद्देश्‍य उत्‍पादों, प्रक्रियाओं, संचार, श्रम दक्षता तथा प्रणाली स्‍तर की अनेक गतिविधियों में डिजाइन समर्थन के माध्‍यम से सुधार करना है। हाल में योजना के बजट, संकल्‍प और लक्ष्‍य को संशोधित किया गया है। इस क्षेत्र को उन्‍नत बनाने के लिए रणनीति विकसित करने की आवश्‍यकता है। ताकि यह क्षेत्र डिजाइन,नवाचार, मानव कौशल विकास तथा मा‍र्केटिंग प्रणाली का लाभ उठा सके।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra visiting after inaugurating the National Workshop on Design Clinic Scheme under National Manufacturing Competitiveness Program, in New Delhi on December 29, 2016.

खादी की बिक्री में बीते वर्ष के मुकाबिले ३०० करोड़ रूपये का इजाफा

[नई दिल्ली]खादी की बिक्री में बीते वर्ष के मुकाबिले ३०० करोड़ रूपये का इजाफा लेकिन प्रतिशत में ९.१५ % गिरावट
यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज 16.11.2016 (बुधवार) को राज्यसभा में एक प्रश्न के दिए गये लिखित जवाब देते हुए बताया के 2014 के बाद से खादी उत्पादों की बिक्री में वृद्धि हुई है |
आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष के मुकाबिले इस वर्ष बिक्री में ३०० करोड़ रुपयों का इजाफा हुआ है लेकिन प्रतिशत में यह ९.१५ % कम बताई गई है|
केंद्रीय मंत्री के अनुसार खादी को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के माध्यम से, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा खादी इकाइयों के आधुनिकीकरण के लिए निम्नलिखित केन्द्रीय योजनाओं को लागू किया गया है
[१]कमजोर खादी संस्थानों को अपने संसाधन बढ़ाने के लिए तथा उनको फिर से सुचारू रूप से कार्यान्वित करने हेतु,
केवीआईसी KVICआउटलेट का पुनरूत्थान करने,
राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड को मजबूत करने एवं बिक्री केन्द्रों की संख्या बढ़ाने हेतु सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
[२]पारंपरिक उद्योग के उत्थान के लिए कोष (स्फूर्ति) की योजना के माध्यम से खादी समूहों को और अधिक उत्पादक और प्रतिस्पर्धी बनाने हेतु एवं उनके सतत विकास के लिए सहयोग दिया गया है।
[३]केवीआईसी KVICने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के तहत शोध कार्य का संचालन करने के लिए अग्रणी तकनीकी संस्थानों के साथ इंटरफेस के गठन का फैसला किया है।
खादी बिक्री का विवरण निम्न तालिका द्वारा दिया गया है—–

वर्ष खादी की बिक्री (करोड़ रूपया में) प्रतिशत बढ़ोतरी
2013-१४ १०८१ .04

2014-१५ ११७० .३८ 8.26%
2015-१६ १५१० .०० 29.02%
2016-17* १८१० .०० 19.87%

“सूक्ष्‍म+लघु+मझौला उद्यम बना ,आईएसओ ९००१सर्टिफिकेट पाने वाला, भारत सरकार का पहला मंत्रालय

“सूक्ष्‍म+लघु+मझौले उद्यम बना आईएसओ ९००१ सर्टिफिकेट पाने वाला भारत सरकार का पहला मंत्रालय
सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय को आईएसओ 9001
सूक्ष्‍म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय को आईएसओ 9001: 2008 प्रमाण पत्र दिया गया है इससे विकास और तरक्‍की को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ बढ़ावा मिलने की आशा बढ़ी है |
केंद्रीय मंत्री श्री कलराज मिश्र ने इस मौके पर गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि पहली बार भारत सरकार के किसी मंत्रालय को आईएसओ प्रमाण पत्र दिया गया। उन्‍होंने आईएसओ मानकों के अनुरूप पद्धति और प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए अधिकारियों और स्‍टॉफ की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की। उन्‍होंने वायदा किया कि आईएसओ मानकों को लागू करके मंत्रालय सुधार के क्षेत्रों की पहचान करवाएगा और इससे कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही भी आएगी।
कैबिनेट सचिवालय ने आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने के लिए सभी मंत्रालय/विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके अनुसार ही इस मंत्रालय ने दिसंबर, 2013 में अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Kalraj Mishra showing the ISO 9001:2008 certificate, demonstrating the Ministry’s mission of promoting the growth and development of Micro, Small and Medium Enterprises with dedication and commitment, in New Delhi on October 22, 2014.
The Secretary, Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises, Shri Madhav Lal is also seen.