Ad

Tag: लाल कुर्ती

यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे वाहन उठवाये

यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे वाहन उठवाये Meerut Traffic

मेरठ के व्यस्तम पैंठ बाज़ार में यातायात को सुचारू करने के उद्देश्य से सड़क पर यातायात की बाधक बनी खडी गाड़ियों को उठवाया गया|लालकुर्ती थाना अंतर्गत पैंठ बाज़ार में एक पोलिस सहायता केंद्र बनाया गया है|यहाँ तैनात पोलिस अधिकारी और होम गार्ड्स के पास कोई विशेष कार्य तो था नहीं सो उन्होंने यातायात को ही सुधारने का बीड़ा उठा लिया |देखा तो इधर उधर जहाँ लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रहे थी वहां बीचो बीच खडी गाड़ियाँ यातायात को बाधित कर रहे थी सो दरोगा जी ने एक रिक्शा बुलवाया और शुरू करा दिया वाहन उठाओ अभियान | ये दीगर बात है कि थोड़े समय के पश्चात चेतावनी दे कर वहां रिलीज भी करते रहे

स्वामी सत्यानन्द जी महाराज ने राम नाम का दीपक दसों दिशाओं में जलाया

संत शिरोमणि इस युग के युगावतार, वन्दनीय; प्रातः कालीन पूजनीय स्वामी सत्यानन्द जी महाराज के निर्वाण दिवस के अवसर पर श्री शक्तिधाम मंदिर, लाल कुर्ती, मेरठ में विशेष श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया|पूजनीय स्वामी सत्यानन्द जी महाराज को श्रधांजलि देने के लिए भारी संख्या में श्रधालुजन मंदिर में एकत्र हुए।

पूज्य भगत नीरज मणि ऋषि जी


पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृत प्रवचनों की वर्षा करते स्वामी जी के जीवन एवं उनके तप का वर्णन किया। उनहोंने बताया की स्वामी जी का जीवन बहुत ही सरल था। उन्हों कई ग्रन्थ भी लिखे जिन्हें श्रधालुजन बड़ी श्रधा एवं प्रेम से पढ़ते हैं तथा धर्मलाभ उठाते हैं|उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत कम संत हैं जिन्हें सीधे ईश्वर दरबार से राम नाम का प्रशाद मिला। स्वामी जी ने इस राम नाम का दीपक दसों दिशाओं में जलाया स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित अमृतवाणी का पावन पाठ पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी के श्री मुख से हुआ। तथा स्वामी जी द्वारा लिखे गए भजनों का गायन भी किया गया।