Ad

Tag: विकलांग एकता परिवार समिति

विश्व विकलांगता दिवस पर विकलांगों ने पुतला फूँका,प्रदर्शन किया और ट्रैफिक जाम किया

विकलांगों ने केंद्र और राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आज सोम वार को काला दिवस मनाया |पुतला भी फूँका और दो घंटे तक ट्रैफिक जाम किया |विकलांग एकता परिवार समिति द्वारा आज मेरठ कमिशनरी पर प्रदर्शन किया गया| और अपने हकों के लिए नारे भी लगे| रियासत अली के न्रेतत्व में नितिन महेश्वरी+अनुज शर्मा+शबाना+शहजाद+अंसार +इरशाद+अजय+पप्पू+वीरेंदर पाल जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे केंद्र और राज्य सरकार से विकलांग पेंशन को १५००/=प्रति माह किये जाने और रोज्दार के लिए अनुदान और नौकरियों में घोटाले रोकने की मांग की गई|

विश्व विकलांगता दिवस

रैली

विश्व विकलांगता दिवस पर आज सोमवार को मूक बघिर विद्यालय से रैली भी निकाली गई|जिला विकलांग अधिकारी यतेन्द्र कुमार ने रैली को रवाना किया

जाम

विश्व विकलांगता दिवस पर आज अनेकों कार्यक्रम हुए जिसके फलस्वरूप धरना प्रदर्शन भी हुआ मगर जब विकलांगों की कोई बात नहीं सुनी गई तब इन्होने बेगम पुल पर दो घंटे तक ट्रैफिक जाम कर दिया|इस दौरान ट्रैफिक अनियंत्रित रहा|