Ad

Tag: विद्याधन

अखिलेश सिंह यादव ने दीपावली की गिफ्ट्स के रूप में अनेकों घोषणाएं करके मेरठ वासियों को लुभाने का प्रयास किया|

उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्य मंत्री बने अखिलेश सिंह यादव ने आज दीपावली की गिफ्ट्स के रूप में अनेकों घोषणाएं करके मेरठ वासियों को लुभाने का प्रयास किया|
शताब्दी नगर में आयोजित विशाल समारोह में सी एम् ने कन्या विद्याधन+बेरोजगारी भत्ते के चेक बांटें मंत्री शहीद मंज़ूर के किठौर को आई टी आई और खरखौदा के लिए राजकीय कन्या डिग्री कालेज की भी एनाउंसमेंट कर गए | अरसे से लंबित चल रही ही कोर्ट की बेंच और एयर पोर्ट+बिजली की मांग लंबित ही रही |

अखिलेश सिंह यादव ने दीपावली की गिफ्ट्स के रूप में अनेकों घोषणाएं करके मेरठवासियों को लुभाने का प्रयास किया|

मांगें जो लंबित ही रह गई

गौरतलब है की हाई कोर्ट की बेंच के लिए वकीलों का आन्दोलन जारी है और एयर पोर्ट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा प्रदेश से भूमि की मांग की जा रही है| बिजली की दरों में बढोत्तरी को लेकर आई आई ऐ भी आन्दोलन की चेतावनी दे चुकी है|इस सब के बावजूद भी सौगातों की लिस्ट लम्बी है|
सौगातें
महिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर + जरुरत के हिसाब से नए पोलिस थाणे[चार थानों की मांग लंबित है]की घोषणा की गई|
आश्वासन
इस अवसर पर सी एम् ने आई टी पार्क+स्पोर्ट्स कालेज+एन सी आर की सुविधाएं+सड़कें की जरूरतों को भी स्वीकार किया और आवश्यक प्लान बानाने के निर्देश दिए|
अपने भाषण में मुख्य मंत्री ने किसानों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और सारी समस्यायों के लिए पहले की सरकार के सर ठिकरा फोड़ा| उन्होंने बेरोजगारों को शीग्र रोज़गार उपलब्ध कराने के आश्वासन भी दिए |