Ad

Tag: शिव सेना

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन ,शिवसेना पहुंची अदालत,सुनवाई कल

(मुंबई,दिल्ली) महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन ,शिवसेना पहुंची अदालत,सुनवाई कल
महाराष्ट्र में छह माह के लिए राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है
बी जे पी के पश्चात दूसरे और तीसरे स्थान पर आई शिव सेना और एन सी पी सरकार बनाने में नाकामयाब हो गई इन सबके पीछे कांग्रेस भी तख्ता पलटने में असफल हो गई है
।शिव सेना ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया
इन तीनों दलों की युक्ति नाकाम हो जाने पर शिव सेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
लेकिन न्यायालय की रजिस्ट्री ने शिवसेना के वकील को सूचित किया कि आज मंगलवार को ही पीठ का गठन संभव नहीं है।
सो महाराष्ट्र विधानसभा फिलहाल निलंबित अवस्था में रहेगी

नीतिश कुमार ने बिहार में शिव सैनिकों की भाषा का प्रयोग किया और बाहर वाले[नरेंदर मोदी] को साफ करने का सन्देश दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जे डी [यूं ] के छूट भैय्या

ओये झल्लेया देखा हसाडे मुख्य मंत्री नितीश कुमार जी ने गुजरात के मुख्य मंत्री की किस तरह उतार कर रख दी| बेशक दूर के ढोल सुहावने लगते हैंलेकिन बिहार का भला बाहर से आया आदमी नहीं कर सकता |गुज्जू नरेंद्र मोदी ने तो बार बार लगातार बिहार का रास्ता ही पकड़ लिया है | बिहारियों का जीना हराम कर दिया है|अब जब पानी सर से ऊंचा उठ गया तो बिहारी नीतिश बाबू को भी कहना पड़ गया कि नरेंद्र मोदी तो बाहर का आदमी है और धनतेरस के दिन बिहार के लोगों ने जो झाडू खरीदे हैं, बाहर से आए कचरे को वे उसी से साफ करेंगे और अपने घर एवं बिहार को स्वच्छ बनाएंगे + बिहार से अंधेरे को सदा-सदा के लिए मिटा देंगे।

झल्ला

अरे मेरे भोले भैय्या जी अन्दर वाले बाहर वाले को साफ करने की भाषा तो मुम्बइकर शिव सैनिकों की है इसी भाषा को आप लोग क्रिटिसाइज करते आ रहे हैं और सवयम उसी भाषा का प्रयोग करने लग गए |अब या तो शिव सैनिक ठीक हैं या फिर आप भी कहीं ना कहीं गलत हो |क्यों जी में कोई झूठ बोलेया?

नरेन्द्र मोदी ने वाईब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान के आर्थिक और महाराष्ट्र में शिव सेना ने हाकी प्रतिनिधिओं का विरोध किया

पूँछ सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा लगातार किये जा रहे युद्ध विराम के उल्लघंन से भारत में आये आक्रोश से अब एक सूरत बनने लग गई है| इस दिशा में सबसे पहले गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र में शिव सेना ने पाकिस्तान के क्रमश व्यापारिक और खेल प्रतिनिधिओं का विरोध शुरू कर दिया है|मोदी ने तो गुजरात में मनाये जा रहे वाईब्रेंट गुजरात में आये पकिस्तान के २२ सदस्यों को ना केवल सम्मलेन में भाग लेने से रोक दिया वरन उन्हें होटल में ही रहने को कह दिया गया है|
उधर प्रस्तावित हॉकी इंडिया लीग में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों के विरोध में शिवसेना ने आज मुंबई में जमकर विरोध किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसैनिकों ने हॉकी खिलाड़ियों के भारत आने का विरोध किया और हॉकी इंडिया के दफ्तर पर जाकर जमकर नारेबाजी और बवाल करते हुए सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वापस भेजने की मांग की। खबरों के मुताबिक शिवसैनिकों के हंगामे के कारण हॉकी खिलाड़ी मैदान पहुंचकर अभ्यास तक नहीं कर सके। इस लीग के लिए नौ पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी भारत पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की अमानवीय यातनाएं देने के बाद की गई हत्या से देश व्यथित है |एक शहीद का परिवारमथुरा में अन्न पानी छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्रोंग एक्शन की मांग कर रहा है|एयर चीफ मार्शल ब्राओनी ने पकिस्तान के खिलाफ कड़े शब्द प्रयोग करके सेना की भावनाओं को व्यक्त कर दिया है लेकिन केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को दी जा चुकी व्यापारिक सहूलियतें भी वापिस लेने में असमर्थता दर्शा दी है| शिवसेना ने रक्षामंत्री एके एंटनी के इस्तीफे की मांग करते हुए भारत को पाकिस्तान पर हमला करने को कहाहै

महाराष्ट्र में एक छोटा पाकिस्तान: खुदा खैर करे

महाराष्ट्र में एक छोटा पाकिस्तान:

भारत की अखंडता के साथ नक्शों पर छेड़छाड़ की पाकिस्तान और चीन के अलावा अमेरिका और रूस की पुरानी आदत रही है यहाँ तक की देशी पाठ्य पुस्तकों में भी कभी कभाग नक्शों में गलती पकड़ी जाती रही है|और इसका विरोध समय समय पर होता रहा है| मगर भारत सरकार के एक राज्य महाराष्ट्र में सरकारी विभाग द्वारा एक विशेष इलाके को छोटा पाकिस्तान की मान्यता दे दी गई हैयह अपने आप में हास्यास्पद,उतेजक और राष्ट्र विरोधी तो है ही तुरंत रिसल्ट ओरिएंटेड जांच का विषय भी है |महाराष्ट के समाचार पात्र सामना में एक समाचार फोटो के साथ छापा गया है जिसके अनुसार ठाणे के नालासोपारा के एक इलाके को जारी किये जा रहे बिजली के बिलों पर एड्रेस के स्थान पर छोटा पाकिस्तान लिखा जा रहा है|
छोटा पाकिस्तान के रूप में मान्यता देकर वहां आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी भी बनाए जा रहे हैं|इसकी शिकायत किये जाने पर अब राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड ( एमएसईबी ) से कहा है कि वह अपने बिलों में ठाणे के नालासोपारा के संतोष भवन इलाके का नाम ‘ छोटा पाकिस्तान ‘ प्रकाशित करने की ‘ गंभीर लापरवाही ‘ के मामले की जांच करे। आयोग के अध्यक्ष मुनाफ हकीम ने बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है , ‘ यह गंभीर मुद्दा है। कृपया इसकी जांच करें और आयोग को अपनी रिपोर्ट से अवगत कराएं। ‘ पत्र ने उन्होंने कहा है , ‘ हमें बताएं कि किस स्तर पर उस इलाके को छोटा पाकिस्तान लिखने के निर्देश दिए गए।
नाला सोपारा के संतोष भवन इलाके के लोगों को कुछ समय से अपने घरों के बिजली बिलों में इलाके का नाम छोटा पाकिस्तान लिखा हुआ मिल रहा है। बोर्ड पिछले कम से कम 14 माह से बिजली बिल ऐसे ही भेज रहा है। बोर्ड ने कहा है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह लापरवाही कहां हुई है। यह मामला आधार कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रकाश में आया।गौरतलब है की आधार कार्ड केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी यौजना है जिसके आधार पर भविष्य में सभी प्रकार की सब्सिडी भी दी जानी है ऐसे राष्ट्रीय “आधार ” का आधार इतना खोकला हो तो शासन और प्रशासन की कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक ही हैं| कांग्रेस शासित इस प्रदेश में और पाकिस्तान के नाम पर ही बिफर पड़ने वाली शिव सेना की इस विषय में चुप्पी के मायने भी निकाले जाने होंगें |

अयोध्या कांड की बरसी पर भारी फ़ोर्स तैनात : सर्वत्र शांति रही

अयोध्या कांड की बरसी

बाबरी मस्जिद/अयोध्या दुखद काण्ड की बरसी पर बेशक अयोध्या में सामान्य जन जीवन रहा मगर लोक सभा में कल और राज्य सभा में आज ब्रहस्पतिवार को विकास के इस दौर में दफन हो चुकी साम्प्रदाईकता के जिन्न के नाम पर हाय हल्ला किया गया और शासन के एलर्ट पर प्रशासन द्वारा एन सी आर के मेरठ में भी जबरदस्त सख्ती रही| भारी फ़ोर्स [जिनमे पी ऐ सी की पञ्च कम्पनियाँ भी शामिल थी] द्वारा जगह जगह चेकिंग +पोलिस गश्त जारी रही|
एस पी सिटी भी स्वयम रोड पर रहे और अतिक्रमण भी हटवाते रहे|संवेदनशील इलाकों में [बुढाना गेट+गुदड़ी+घंटाघर+वैली बाज़ार+छतरी वाला चौक+लिसादी गेट+भूमिया का पुल आदि पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रही|
इस अवसर पर शिव सेना और बजरंग दल ने हमेशा की तरह शौर्य दिवस और मुस्लिम संगठनों ने शोक दिवस मनाया|
शिव सेना ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को मंदिर निर्माण के लिए ज्ञापन भी प्रेषित किया| जुलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा|
जमियत उलेमाऐ हिन्द ने यौमे दुआ कराई|इंडियन मुस्लिम लीग ने मस्जिद निर्माण की मांग दोहराई| कलेक्ट्रेट पर धरना भी दिया|
अयोध्या काण्ड के २० साल बाद की यह सारी कवायद के बावजूद सभी तरफ शान्ति बनी रही

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन से शोकाकुल मुम्बई आज भी बंद रहेगी

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन से मुम्बई अभी भी संभल नहीं पाई है| आज सोमवार को भी सर्राफा बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा मुंबई के प्राइवेट स्‍कूल को भी सोमवार को बंद रखा गया है. शिवसेना ने दावा किया है की पार्टी ने इस बंद का ऐलान नहीं किया है.| शिवसैनिकों ने कहा, ‘शिवसेना ने मुंबई में किसी भी तरह का बंद नहीं बुलाया है. सोमवार को बाजार बंद नहीं रहेंगे. थोक व्यापारियों ने पहले बंद का ऐलान किया था, लेकिन अब बंद वापस ले लिया है. ज्वैलर्स दुकान नहीं खुलेंगे यानी जावेरी बाजार बंद रहेगा. जो दुकानदार दुकानें बंद रखेंगे वो अपनी मर्जी से उनके प्रमुख को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करेंगे.
बाल ठाकरे के निधन की वजह से मुंबई में सोमवार को प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूलों को बंद रखने का के फैसले के पीछे स्कूल बस एसोसिएशन द्वारा बसें नहीं नहीं चलाने की घोषणा कारण बताई गई है|

शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के निधन से शोकाकुल मुम्बई आज भी बंद रहेगी


इससे पहले रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम दर्शन के लिए प्रत्येक छेत्र से दिग्गज लोग शिवाजी पार्क पहुंचे|. बेटे उद्धव ठाकरे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.|
शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार के समय बालासाहेब के भतीजे और उद्धव ठाकरे के राजनितिक प्रतिद्वंदी राज ठाकरे पूरे ठाकरे परिवार के साथ खड़े रहे, | उन्होंने अपने चाचा के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. अंतिम संस्कार के समय राज ठाकरे अपनी आँखों में आ रहे आंसूओं को कंट्रोल करते दिखे

बाल ठाकरे की दहाड़ सुनने को थम जाने वाली मुम्बई आज उनके अंतिम दर्शन को उमड़ी

बाल ठाकरे की दहाड़ सुनने को थम जाने वाली मुम्बई आज उनके अंतिम दर्शन को उमड़ी

बाल ठाकरे को सुनने के लिए कभी पूरी मुम्बई थम जाया करती थी आज वोही आमची मुम्बई अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए मातोश्री की तरफ उमड़ पडी है|आज बेशक बाला साहेब की दहाड़ से उनके समर्थक वंचित हो गए मगर उनके मराठा मानुष के आदर्श+ विचारधारा का समर्थन करने और उसे आगे लेजाने के संकल्प के साथ हज़ारों लोग इकट्टा हुए| महाराष्ट्र में हिंदुत्व के झंडाबरदार ठाकरे की अंतिम यात्रा आज रविवार को सुबह करीब 9:25 मिनट पर बांद्रा स्थित मातोश्री[निवास] से शुरू हो गई | मातोश्री से उनका शव बाहर आते ही वहां मौजूद हजारों लोंगों की आंखों से आंसू छलक आए। वहीं उद्धव भी अपने पिता के पार्थिव शरीर को कंधा देते वक्त फफक-फफक कर रो दिए। मातोश्री के बाहर उनके बेटे आदित्य[पौता] अपने पिता को सांत्वना देते दिखाई दिए। इससे पूर्व राज ठाकरे ने अंतिम यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लिया। ठाकरे की पार्थिव देह को राजकीय सम्मान देने के बाद फूलों से सजे एक ट्रक पर रखा गया।धीरे-धीरे ठाकरे की शव यात्रा हज़ारों लोगों के साथ दादर स्थित शिवसेना भवन की ओर बढ़ रही है। शिवसेना भवन में उनकी पार्थिव देह को कुछ समय के लिए रखा जाएगा। इसके बाद यहां से उनकी पार्थिव देह को शिवाजी पार्क ले जाया जाएगा जहां उनका शाम करीब छह बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।