Ad

Tag: संसद में आतंक

सांसदों ने संसद के भीतर मिर्ची बम से आतंक मचाया जबकि पाकिस्तान ने तो बाहर से ही हमला करवाया था

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमला भारतीय संसद के बाहर बीते सदी में हुआ था लेकिन आज विश्व के सबसे बड़े लोक तंत्र की संसद के भीतर उसके अपने सांसदों ने तेलंगाना के गठन को लेकर मिर्ची बम से आतंक मचा दिया | कई सांसदों को हॉस्पिटल लेजाया गया और स्पीकर को भी सदन छोड़ना पड़ा| सदन में शीशे और माइक तोड़े गए|गाली गलौच और एक दूसरे के साथ बाकायदा मार पीट भी की गई| एक दिन पूर्व ही संकेत दिया गया था की आज के दिन सदन में सांप छोड़े जा सकते हैं |चाकू लाया जा सकता है लेकिन इन संकेतों को अनदेखा किया गया और आज कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई आज सांप तो नहीं छोड़े गए मगर मिर्ची स्प्रे गन के साथ सांसदों ने सदन में प्रवेश किया और उसका इस्तेमाल करने में भी सफल रहे|
इसे संसदीय लोकतंत्र पर काला धब्बा करार दिया गया है|आंध्रा प्रदेश में अलग तेलंगाना प्रदेश के गठन के समर्थन और विरोध में रोजाना प्रदेश और केंद्र में हाय हल्ला हो रहा है|केंद्र सरकार ने तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए तेलंगाना के गठन के लिए बिल पेश कर दिया और प्रदेश विभाजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की |
विवादास्पद तेलंगाना विधेयक पेश किये जाने के समय लोकसभा में कुछ सदस्यों द्वारा सदन में स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड कर दूसरे सांसदों पर हमले किये जाने की अभूतपूर्व घटना घटी| कुछ सांसद घायल भी हुए उन्हें चिकित्सीय सुविधा मुहैय्या करवाई गई | यहाँ तक स्पीकर मीरा कुमार को भी शारीरिक पीड़ा हुई और उन्हें सदन छोड़ना पड़ा|मीरा कुमार ने इसे शर्मनाक बताया | संसदीय लोकतंत्र पर धब्बा करार देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने यह आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई के लिए सिफारिश की जायेगी क्योंकि कार्रवाई करना उनका ही विशेषाधिकार है| संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर जिन सांसदों ने आज लोकसभा में भारी उत्पात किया, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी क्योंकि उन्होंने स्प्रे आदि छिड़ककर सांसदों की ‘‘हत्या’’ का प्रयास किया है।
इसे पूर्व बीते दिन पांच केन्द्रीय मंत्रियों ने तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में अप्रत्याशित रूप से प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के अनुरोध की अवज्ञा की, जिसके बाद सिंह को कहना पडा कि सदन में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर उनका दिल दुखी है । इस गतिरोध को दूर करने के लिए डॉ मन मोहन सिंह ने भाजपा नेताओं को 12 फरवरी को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया , ताकि तेलंगाना विधेयक समेत अन्य भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों को संसद में पारित कराने के संबंध में उनसे समर्थन मांगा जा सके लेकिन आज सुबह उनके अपने ही सांसदों ने संसदीय प्रणाली की मर्यादा को तार तार कर दिया |
गृह मंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने कहा कि तेलंगाना बिल सदन के पटल पर रखा जा चूका है इसीलिए अब यह सरकारी प्रॉपर्टी है|सी पी आई के गुरुदास गुप्ता ने मिर्ची स्प्रे करने वाले एल राजागोपाल की गिरफ्तारी की मांग की है|