Ad

Tag: सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप

अरविन्द केजरीवाल ने मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया |

आई ऐ सी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया |दिल्ली के कन्स्तितुशनल क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार को उद्योगपतियों की जेब में बताया | राबर्ट वढेरा+नितिन गडकरी +सलमान खुर्शीद के बाद आज उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश अम्बानी ने गैर कानूनी लाभ के लिए अपने प्रभाव से मणि शंकर अय्यर और एस जय पाल रेड्डी को अपने रास्ते से हटवा दिया |इस घोटाले को कोयला और लैड स्कैम के सामान बताया |
अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि

अरविन्द केजरीवाल ने मुकेश अम्बानी पर गैस की जमाखोरी करके सरकार को ब्लैक मेल करने का आरोप लगाया |


२.३४ डॉलर्स प्रति एम् एम् बी टी यूं गैस सरकार को दी जानी थी|लेकिन मात्र चार सालों के पश्चात ही रिलायंस ने ४.२ डालर्स की मांग कर दी|जिसे तत्कालीन मंत्री मणि शंकर अय्यर ने आपत्ति की तो उन्हें हटा कर मुरली देवड़ा को लाया गया |देवड़ा ने कम्पनी को एक लाख करोड़ का फायदा पहुंचाया और फिर उसके बाद २०१२ में १४.२ डालर्स प्रति एम् एम् बी टी यूं की मांग की जाने लगी | इसके लिए गैस निकालना भी कम कर दिया गया इसके अलावा बेसिन के ३०% शेयर विदेशी कंपनियों को देने के लिए मंजूरी मांगी जाने लगी|आरोप है कि गैस कि जमा खोरी की गई और दाम बढाने पर ही निकालने का निर्णय ले लिया गया|
अब जय पाल रेड्डी ने न केवल इसका विरोध किया वरन कम गैस निकालने के लिए ७००० करोड़ का दंड भी लगा दिया|इससे कुपित होकर मुकेश अम्बानी ने रेड्डी को हटवा कर मोयली को मंत्री बनवा दिया|अगर अब रिलायंस की मांग मान ली जाती है तो देश को ४३००० करोड़ का नुक्सान होगा रिलायंस को इतना ही फायदा होगा| और जनता के लिए बिजली+खाद और महंगी हो जायेगी |बिजली जो तीन रुपये प्रति यूनिट दी जानी थी वह सात रुपये हो जायेगी|
कैग ने रिलायंस के आसमान छूते खर्चों को गोल्ड प्लेटिंग बताया और रिलायंस का आडिट कराये जाने जरुरत बताई लेकिन रिलायंस ने इनकार कर दिया|
गौरतलब है कि आर आई एल ने एन टी पी सी को २००४ में और आर एन आर एल को २.३४ डालर्स प्रति एम् एम् बी टी यूं का कांट्रेक्ट साईन किया मगर अपने प्रभाव से २००७ में ही प्रणब मुखेर्जी की अध्यक्षता में ई जी ओ एम् ने ४.२ डालर्स प्रति यूनिट के लिए सरेंडर कर दिया| इससे ८००० करोड़ का फायदा कंपनी को पहुंचाया गया|
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार इन उद्योग पतियों के गैर कानूनी दबाब में झुकती जा रही है और नवीनतम रिलायंस को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है|लेकिन इससे गैस और खाद की कीमतें आसमान छूने लगी है|
सरकार के पास रसोई गैस पर सब्सिडी देने के लिए ३५००० करोड़ नहीं है मगर प्राकृतिक संसाधनों की खुली लूट का अवसर बड़े बड़े उद्योगपतियों को दिया जा रहा है| इसके साथ ही उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि इस प्रकार महंगाई बड़ा कर कहीं मुकेश अम्बानी से चुनावों में कोई लाभ तो नहीं लिया जा रहा |
केजरीवाल ने प्रधान मंत्री की बेबसी पर व्यंग बाण भी छोड़े|और पिछले दरवाजे से मुकेश अम्बानी से लाभ लिए जाने की सम्भावना भी जताई है| इस अवसर पर उन्होंने भजपा पर भी कांट्रेक्ट में उद्योग पति के हित में क्लाज डालने का आरोप लगाया |इनके साथ प्रशांत भूषण और मनीष शिशोदिया भी थे कांफ्रेंस के |अंतिम समय में कुछ लोगों ने कांफ्रेंस में गडबडी फैलाने का प्रयास भी किया जिसे स्पोंसर्ड बताया गया |