Ad

Tag: सरना गुट

दशम पादशाही की बक्शी कृपाण की संसद के निकट के गुरु के द्वारे रकाब गंज में ही बेअदबी हुई

धर्म और कौम की रक्षा के लिए दशम पादशाही ने कौम को पांच ककार बक्शे जिनमे से एक कृपाण भी है|प्रत्येक सिख श्रधा और गर्व से इन्हें धारण भी करता है|मगर इस कृपाण की बेअदबी ब्रहस्पति वार को गुरु के द्वारे रकाब गंज में ही हुई एक झड़प में देखी गई| गुरुद्वारा प्रबंध पर कब्जे को लेकर दो गुट एक-दूसरे पर अपनी कृपाण लेकर भिड़ गए इस झड़प में 11 लोग घायल हो गए,|गुरुद्वारे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव से पहले प्रस्तावित संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी, जो हिंसक हो गई.|सूत्रों के अनुसार विवाद की जड़ में गुरुद्वारे का प्रबंधन है अभी इसका जिम्मा सरना गुट के पास है आज भी सरना गुट की बैठक चल रही थी लेकिन इसी बीच बादल गुट के लोग भी वहां पहुंचे और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीपीसी) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक के दौरान राजधानी के अति सुरक्षित इलाके संसद भवन के बेहद करीब स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज परिसर में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गुरुवार को टकराव ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमे 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों ने गुरुद्वारा टास्क फ़ोर्स पर हमला करने के आरोप लगाये हैं जबकि टास्क फ़ोर्स ने स्वयम को भी गुरुद्वारे का सेवक बता कर इसे नकार दिया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार रकाबगंज गुरुद्वारे में सुबह 11 बजे डीएसजीपीसी अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना और शिरोमणि अकाली दल बादल गुट के प्रमुख मनजीत सिंह जीके के समर्थकों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई।कथित रूप से इस बैठक में मनजीत सिंह को हिस्सा लेने से रोकने के चलते संघर्ष हुआ। इसके बाद दोनों ओर से समर्थक एक-दूसरे पर अपनी कृपाण लेकर भिड़ गए। उनमें से कुछ ने हवा में तलवारें भी लहराईं। लेकिन एकाएक एक गुट के समर्थक डंडे व तलवारें लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी गुट पर टूट पड़े और उन्हें खदेड़कर गुरुद्वारा परिसर से बाहर कर दिया।हिंसा के दौरान कई गमले और दरवाजे व खिड़कियों के शीशे टूट गए। दोनों गुटों ने गोलियां चलाने के आरोप भी लगाए, लेकिन दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने इसे अफवाह का मामला बताया है|.
गम्भीर रूप से घायल होने वालों में मंजीत सिंह भी शामिल हैं, जो शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हैं.। इनमें सरना ग्रुप के रंजीत सिंह, सरमेल सिंह, निर्मल और बचित्रा सिंह के अलावा दूसरे ग्रुप से खुद मंजीत सिंह जीके, चमन सिंह, परमजीत सिंह राणा, हरमीत सिंह कालरा, गुरनाम सिंह और इंद्रजीत सिंह मोंटी भी शामिल हैं। मंजीत सिंह के सिर, चेहरे व हाथ पैरों में गंभीर चोट लगी है।