Ad

Tag: सांसद राजेन्द्र अग्रवाल

रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

 रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

[मेरठ]विकलांगों ने आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया|
गौरतलब है कि भारतीय रेल वे द्वारा रेलवे स्टेशनों से पी सी ओ की समाप्ति से विकलांगों का रोज़गार छिन्न गया है |इन्हें रोज़गार दिलाने के लिए सांसद ने संसद में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था जिसके फलस्वरूप रेल मंत्री पवन बंसल ने बेरोजगार हुए विकलांगों को वैकल्पिक रोज़गार मुहैय्या करवाने के लिए आश्वासन दिया है| इसके लिए धन्यवाद देने आये विकलांगों ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया|इस अवसर पर विकलांगों ने अन्य दूसरी समस्यायों से भी श्री अग्रवाल को अवगत कराया | ट्राई साइकिल की जरुरत भी बताई गई|इस पर सांसद ने विकलांगों की समस्यायों के निवारण के लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया| उन्होंने विकलांगों को ट्राई साइकिल दिलवाने के लिए भरोसा दिया|

भाजपा को बैठे बिठाए हिन्दू मान्यताओं से जुड़ी गाय के अपमान का एक मुद्दा मिला:सांसद इसे संसद में उठाएंगे

हिन्दू वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा को बैठे बैठाए हिन्दू मान्यताओं से जुड़ी गाय के अपमान का एक मुद्दा मिल गया है| जिसे अब संसद में उठाने की घोषणा कर दी गई है| फिलहाल अल्प संख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार पर प्रहार शुरू कर दिया गया है| सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के न्रेतत्व में आज भाजपा की मेरठ महानगर की इकाई ने भारत सरकार के अल्प संख्यक कल्याण मंत्रालय को एक ज्ञापन दिया है इसमें राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान द्वारा बांटी गई पुस्तक की भर्त्सना की गई और पुस्तक के जिम्मेदार सभी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाहीऔर सभी पुस्तकों को जब्त करने की मांग की गईहै| इस डेलिगेशन में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+रविन्द्र भडाना +मेयर हरी कान्त अहलुवालिया+पूर्व विधायक अमित अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज आदि भी थे|
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया गया है कि भारत सरकार के अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित कराई गई है इस पुस्तक में आयरन की कमी को दूर करने+आक्सीजन संचरण+और खून बढाने के लिए नॉन वेज में गाय के मीट के सेवन की भी सलाह दी गई है| उन्होंने कहा कि
 भारत सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की इस पुस्तक में गोमांस के सेवन की सलाह से सब तरफ हड़कंप मच गया है। मवाना में नई दिल्ली की राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (निपसिड) की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह पुस्तिका बांटी गई है। इसमें आयरन की पूर्ति को गाय का मीट सेवन करने की सलाह दी गई है।यह अति निंदनीय है|और इसकी सभी छेत्रों से भरपूर भर्त्सना की जानी चाहिए|करोड़ों भारतवासियों की गाय के प्रति भावना का सम्मान करते हुए इस मामले को बजट सत्र में संसद में पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा|उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यक्रम के तहत एनजीओ को हरेक ब्लॉक में पुस्तक वितरित कर प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को मवाना में इसी संबंध में हरेक ब्लॉक से दो महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। प्रशिक्ष्‍ाण में ही यह अति निंदनीय पुस्तक बांटी गई।पुस्तक का नाम पोषण है। इसमें बताया गया है कि किस पोषक तत्व की कमी से कौन सी बीमारी होती है। पोषक तत्वों के स्रोत को भी बताया गया है। पृष्ठ संख्या सात पर आयरन (लोहा) के स्रोत की जानकारी दी गई है। हैरत की बात यह है कि जानवर स्त्रोत में मुर्गा और गाय का मीट बताया गया है। इसके फायदे बताते हुए कहा गया है कि यह ऑक्सीजन संचरण और खून बनाने के लिए आवश्यक है। पुस्तक बंटते ही हड़कंप मच गया है। एलआईयू भी सक्रिय हो गई है। कई संगठनों ने इसकी निंदा की है।
मेरठ से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, के अनुसार सरकार को हिंदुओं की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए था। यह गंभीर मसला है। इसे संसद में उठाया जाएगा।
– भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने भी प्रदेश की राज धानी में प्रेस कांफ्रेंस करके “पोषण” नामक पुस्तिका की प्रति उपलब्ध कराई और भर्त्सना की हैउन्होंने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है|
गौरतलब है कि वर्तमान में प्रयाग राज इलाहाबाद में कुम्भ मेला चल रहा है वहां संत सम्मलेन में गाय रक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है जनता वहां हुए हादसे से पहले ही त्रस्त है और रुष्ट है ऐसे में यह पोषण नामक पुस्तिका सहन शीलता का कुपोषण फैला सकती है इसीलिए समय रहते इस पर कोई निर्णायक कार्यवाही जरुरी है|