Ad

Tag: सामाजिक विकास

अफगानिस्तान की स्थिरता के लिए डाक्टर मनमोहन सिंह ने सहयोग के भारतीय दृष्टिकोण को दोहराया

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज सोमवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को भारत का घनिष्ठ मित्र और द्विपक्षीय सम्बंधों का प्रबल समर्थक बताया। आतंकवाद की आग मे बर्बादी के कगार पर पहुँच चुके अफगानिस्तान को एक स्थिर,+ मजबूत,+ एकजुट,+ सम्प्रभु और समृद्ध राष्ट्र की डगर पर ले जाने के लिए पूर्ण आर्थिक सहयोग के भारतीय दृष्टिकोण को दोहराया है।
मनमोहन सिंह ने करजई के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बातचीत में बीते वर्ष में हुए रणनीतिक साझेदारी समझौते के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की समीक्षा की और समझौते में निर्धारित दृष्टिकोण के अनुसार सहयोग बढ़ाने पर बचनबद्धता दोहराई।प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत स्थिर, मजबूत और समृद्ध अफगानिस्तान चाहता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है, खासतौर से कृषि, लघु व्यापार और खनन में.मनमोहन सिंह ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ संयुक्त बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति करजई कोई बेगाने नहीं हैं, वह लंबे समय से घनिष्ठ मित्र हैं.’मनमोहन ने कहा कि [१]भारत ने क्षमता निर्माण के लिए अफगानिस्तान को दो अरब डॉलर का एक सहायता कार्यक्रम मुहैया कराया है और सोमवार को हस्ताक्षरित होने वाले सहमति पत्र से अफगानिस्तान के लोगों के सामाजिक-आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए [२]लघु विकास परियोजनाओं का तीसरा चरण शुरू होगा.मनमोहन ने कहा कि दोनों नेताओं ने ”एक रणनीतिक आर्थिक साझेदारी विकसित करने की आवश्यकता पर चर्चा की, जो हमारे [३]आपसी लाभ के आर्थिक सहयोग पर विकसित होगा।”दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में और अफगानिस्तान के चारों ओर सुरक्षा और राजनीतिक हालात में हुए बदलाव पर भी चर्चा की।[4] रक्षा मामलों से जुड़े एक समझौते के अनुसार 100−100 के बैच में अफगान टुकड़ियों को ट्रेनिंग दी जाएगी जो भारत में ही होगी [5]अफगानिस्तान की फौज की मदद के लिए भारत आईटी उपकरण और छोटी गाड़ियां भी देगा. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति करजई से यह भी कहा कि ”हमें विश्वास है कि अफगानिस्तान का क्षेत्रीय आर्थिक जुड़ाव इस पूरे क्षेत्र की समृद्धि और स्थिरता में योगदान करेगा।”
.करजई को सोमवार को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे.
संयुक्त संवादाता सम्मलेन में प्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति करजई का मौजूदा दौरा हमारे दोनों देशों के बीच शानदार रिश्ते को और मजबूत बनाएगा।
करजई ने कहा कि , “अफगानिस्तान में निवेश की सम्भावना आज कहीं अधिक है और यह अपने मित्रों से निवेश प्राप्त करने का इच्छुक है।”अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण तथा विकास के कार्यो के लिए भारत की प्रशंसा करते हुए करजई ने कहा, “भारतीय विशेषज्ञ अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के कार्य में जुटे हैं। भारत ने हमारे देश में करीब दो अरब डॉलर का विकास कार्य किया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक विकास तथा रक्षा शामिल है।” उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान की सरकार भारत के लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता जताती है, जिन्होंने पिछले कई वर्षो में अफगानिस्तान में भरोसा दिखाया है।” उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बड़ी हस्ती हैं। अफगानिस्तान के लोगों को मजबूत बनाने तथा प्रोत्साहित करने में उनका महत्वूपर्ण योगदान है।”