Ad

Tag: सिख रिलिजन

एसजीपीसी ने नए साल में वर्चस्व का अहसास कराते हुए पांच प्यारों में से चार को बर्खास्त किया

[अमृतसर,पंजाब] एसजीपीसी ने नए साल में वर्चस्व का अहसास कराते हुए पांच प्यारों में से चार को बर्खास्त किया एसजीपीसी ने नए साल की शुरुआत में ही अपने वर्चस्व का अहसास कराते हुए पांच प्यारों में से चार को बर्खास्त किया और एक को सेवानिवृत किया|
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी]ने नए साल की पहले दिन चार पंज प्यारों को बख्रास्त कर दिया और पांचवें को सेवानिवृत घोषित कर दिया ।इस बख्रास्तगी को पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पिछले सोमवार को पंज प्यारों ने एसजीपीसी से कहा था कि वह एक जनवरी तक पांच तख्तों के जत्थेदारों को हटाए ।
बीते 23 अक्तूबर को जारी किए गए अपने पहले के ‘गुरमत’ का पालन न करने को गंभीरता से लेते हुए 28 दिसंबर को पंज प्यारों ने कहा था कि एसजीपीसी की ओर से एक जनवरी तक जत्थेदारों को हटाए जाने के बाद वे दो जनवरी को सिख समुदाय के भविष्य के कदम के बारे में घोषणा करेंगे ।
मीडिया में आज जारी किए गए एक लिखित बयान में एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने सभी पंज प्यारों को ‘‘वेतनभोगी कर्मी’’ कहा था । उन्होंने कहा कि सेवा नियमों के साथ-साथ सिख धर्म के नियम-कायदों का ‘‘घोर उल्लंघन’’ करने के कारण चार कर्मियों को बख्रास्त किया गया है ।मक्कड़ ने कहा कि भाई सतनाम सिंह, भाई तारलोक सिंह, भाई सतनाम सिंह और भाई मंगल सिंह को बख्रास्त कर दिया गया है जबकि पांचवें कर्मी भाई मेजर सिंह कल सेवानिवृत्त हो गए ।
बहरहाल, एसजीपीसी ने सेवानिवृत पंज प्यारों के खिलाफ किसी अनुशासनिक कार्रवाई का जिक्र नहीं किया है ।