Ad

Tag: सेना ने जनरल व् क सिंह से माफी मांगी

रिटायर्ड जनरल वी के सिंह के घर सेना की घुसपैंठ :मेजर पकड़ा गया :सेना ने इसे गलतफहमी बता कर माफी मांगी

आर्मी जनरल से एक्टिविस्ट बने रिटायर्ड जनरल वी के सिंह के घर में सेना के ही एक मेजर को बिना पूर्व सूचना के भेजे जाने पर हंगामा हो गया| इस कुप्रयास को चोरी और जासूसी की कोशिश बताया जा रहा है जबकि सेना ने इसे गलतफहमी बता कर माफी मांग ली है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के मेजर रैंक के एक युनिफार्म्ड ऑफिसर आर विक्रम सिंह को पकड़ लेने के बाद पुलिस को खबर की गई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही सेना ने इसे गलतफहमी का मामला बताते हुए जनरल सिंह से माफी मांग ली।पूर्व सेना प्रमुख के राजधानी दिल्‍ली के कैंटोनमेंट एरिया स्थित आवास में चोरी की कोशिश की खबर करीब चार बजे आई। अनधिकृत तौर पर दो-तीन लोग पूर्व सेना प्रमुख के आवास में घुसे थे। आरोप लगाया गया है कि इन्हें चुपके से कुछ दस्तावेज निकालते पाया गया। हालांकि वे कुछ निकाल नहीं पाए, उन्हें पहले ही देख लिया गया। सुरक्षा कर्मियों और परिवार के सदस्यों ने मिलकर उनमें से एक शख्स को पकड़ लिया। यह शख्स थे मेजर आर विक्रम। वह सेना की वर्दी में थे। पुलिस को सूचना दे दी गई।

रिटायर्ड जनरल वी के सिंह के घर सेना की घुसपैंठ

जनरल सिंह के परिवार ने इस घटना के पीछे किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया।
कहा जाता है कि दूध का जला छाज भी फूंक फूंक कर पीता है और यह अब सर्वविदित ही कि सेना में कार्यकाल के दौरान जनरल को उनकी जन्म तिथि को लेकर परेशां किया गया उसके बाद अब उनकी सुरक्षा वापस ली गई और फिर सेना से जुड़े लोग इस तरह घर में बिना किसी सूचने के घुसते पाए गए, उसे देखते हुए परिवार का कहना था कि इस मामले में सरकार की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

सेना का रिएक्शन

सेना ने इस पूरे मामले को गलतफहमी का नतीजा बताते हुए कहा कि जो लोग जनरल वी के सिंह के घर भेजे गए थे, वे सिगनल कोर 1, टीमके थे। यह टेलीफोन एक्सचेंज सेटअप का सामान्य मामला था, मगर जनरल सिंह के घर तैनात सुरक्षाकर्मियों को समय पर सूचना नहीं दी जा सकी। इस वजह से यह विवाद हो गया। सेना ने इस गलतफहमी के लिए अपनी गलती मानते हुए जनरल सिंह से बाकायदा माफी मांग ली। फिर मेजर आर विक्रम को जनरल सिंह के घर से जाने दिया गया। पकड़ा गया