Ad

Tag: स.प. कांग्रेस

हंगामा होने पर भी प्रोमोशन में आरक्षण का बिल पास नहीं हुआ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

प्रोमोशन में आरक्षण का एक समर्थक

ओये झल्लेया ये क्या मज़ाक हो रहा है?संसद सत्र समाप्त हो गया और प्रोमोशन में आरक्षण का बिल फिर पास नहीं करवाया गया|ठीक है मुलायम सिंह+शिव सेना ने विरोध किया मगर कांग्रेस +भाजपा और बासपा ने तो गला फाड़ फाड़ कर इसका समर्थन किया था|ओये सदियों से दलितों को ऐसे दिया जायेगा सामाजिक न्याय ?

हंगामा होने पर भी प्रोमोशन में आरक्षण का बिल पास नहीं हुआ

झल्ला

भैया जी ये सपा और बसपा ने अपने अपने रास्ते अपनाए मगर केंद्र में जाकर सभी सरकार को बचाने में ही लगे रहे| अब अप जी की बसपा का नारा रहा है कि जल्दी जल्दी चुनाव होने पर उन्हें [दलितों]फायदा होगा और सरकार जितनी कमजोर होगी उतनी उनके सामने [बसपा]मजबूर होगी मगर इन्होने ही सरकार को गिराने के बजाय उसकी कमजोरे से फायदा उठाना ज्यादा मुफीद[लाभकारी] समझा सपा ने एक ही तीर से सवर्णों को अपनी तरफ खींचा और मुस्लिमो के लिए भी आरक्षण की गेंद उछाल दी है|भाजपा के विरुद्ध एजिटेशन शुरू हो गए हैं और कांग्रेस के एक गुट ने अभी तक पूरी तरह वी पी सिंह के मंडल अभियान में युवकों के आत्मदाह को भुला नहीं पाए हैं|इसीलिए भाजपा और कांग्रेस में भी विरोध के स्वर फूटने लगे हैं| गांधी परिवार के भाजपाई फ़िरोज़ वरुण गांधी भी खुल कर सामने आ गए हैं|अब तो बजट सत्र तक जिसके हांडी आग पर चड़ी रहेगी दाल उसी की ही अच्छी गलेगी| स्वादी बनेगी |खाने लायक बनेगी और हाजमेदार बनेगी|

प्रोमोशन में आरक्षण के विरोध में हंगामा :राज्य सभा दस मिनट्स के लिए स्थगित:सपा का बहिष्कार

प्रोमोशन में आरक्षण के विरोध में हंगामा :राज्य सभा दस मिनट्स के लिए स्थगित

राज्यसभा आज फिर दस मिनट्स के लिए स्थगित हुई |आज सरकार की सहयोगी पार्टी सपा ने प्रोमोशन में आरक्षण का विरोध करके कार्यवाही नहीं चलने दी |इसीलिए चेयर पर्सन ने सपा सांसद अरविन्द यादव के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अरविन्द को सदन से बाहर किया| आज सपा के सांसद वेळ आ गए और प्रोमोशन में आरक्षण नहीं चलेगा |प्रोमोशन में आरक्षण नहीं चलेगा के नारे लगाने लगे इस से आहत चेयरपर्सन ने राम गोपाल यादव और नरेश अग्रवाल को अपनी मित्रता की दुहाई देते हुए व्यवस्था बनाए रखने को कई बार कहा मगर सपा आज सदन की कारवाही नहीं चलने देने की जिद पर अड़ी थी|
चेयर पर्सन ने पहले तो कार्यवाही स्थगित करने से इंकार कर दिया मगर अरविन्द यादव को बाहर करने पर भी शान्ति नहीं हुई तब सदन की कार्यवाही [ढाई बजे] दस मिनट्स के लिए स्थगित कर दी गई|

    • सपा सांसदों ने राज्य सभा से वाक् आउट किया

प्रोमोशन में आरक्षण के विरोध में सपा ने राज्यसभा से वाक् आउट किया|बिल में संशोधन के विरोध में सपा के सानद वेळ माँ कर जब शोर करने लगे और आरक्षण के विरोध में नारे लगाने लगे तब चेयर पर्सन ने अरविन्द सिंह और चौधरी मुनवर को सदन से बाहर जाने को कहा और मार्शल के प्रयोग की धमकी दी इस पर राम गोपाल यादव के न्रेतत्व में सांसदों ने बहिष्कार कर दिया |सपा का कहना है कि उक्त विधेयक असंवैधानिक है और 80 प्रतिशत कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित करेगा। सपा के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि विधेयक पर चर्चा नहीं होने देने के लिए अगर जरूरत हुई, तो वह राज्यसभा में रोज कार्यवाही बाधित करेंगे