Ad

Tag: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

अनिलविज कोवैक्सिन का परीक्षण टीका लगने के दो सप्ताह पश्चात संक्रमित हुए

(चंडीगढ़, हरियाणा )अनिलविज कोवैक्सिन का परीक्षण टीका लगने के दो सप्ताह पश्चात संक्रमित हुए
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने पिछले महीने परीक्षण के तौर पर कोरोना वायरस के खिलाफ विकसित किए जा रहे स्वदेशी कोवैक्सिन का टीका लिया था।
विज ने ट्वीट करके शनिवार को संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए अपील की है कि हाल में उनके संपर्क में जो लोग आए हैं, वे जांच करा लें।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के तीन सदस्यों वाले एक प्रतिनिधि मंडल ने विज से शुक्रवार को मुलाकात की थी और कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल होने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अपील की थी। जेजेपी राज्य में भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
विज ने कोविड-19 के खिलाफ संभावित टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण में पहला स्वयंसेवी बनने की पेशकश की थी और उन्हें 20 नवंबर को इसकी खुराक अम्बाला कैंट के सिविल अस्पताल में दी गई थी।
कोवैक्सिन स्वदेशी टीका है और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बायोटेक इसे विकसित कर रही है।

आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया‘‘56 इंच का सीना’’:अनिल विज

[चंडीगढ़,हरियाणा] आतंकी शिविरों पर हवाई हमला करके मोदी ने दिखाया ‘‘56 इंच का सीना’’: अनिल विज
पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों को लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना ‘‘56 इंच का सीना’’ दिखा दिया है।
तेजतर्रार भाजपा नेता ने सदन से कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवाद को सहन नहीं किया जायेगा और जो इसे प्रायोजित कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाया जायेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने दिखा दिया है कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।..पाकिस्तान को पाठ पढ़ा दिया गया। हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। इसे कहते हैं 56 इंच का सीना। इसे कहते हैं शेर की छाती।’’

स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज ने अम्बाला में ऐऍफ़एसओ के दो अनिल सहित तीन कर्मी सस्पेंड किये

[अम्बाला]स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज ने अम्बाला में ऐऍफ़एसओ के दो अनिल सहित तीन कर्मी सस्पेंड किये हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज फ़ूड सप्लाई कार्यालय में अचानक छापा मारा और अनियमितताओं के लिए दो अनिल सहित तीन कर्मियों को सस्पेंड करने के आदेश दिए| हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर श्री अनिल विज ने आज अपने गृह छेत्र अम्बाला छावनी में असिस्टेंट फ़ूड सप्लाई ऑफिस [Assistant Food Supply Office (AFSO)] में सरप्राइज रेड मारी और अनेक विसंगतियां+अनियमितताएं पकड़ी |जिसके फलस्वरूप मंत्री ने दोषी पृथ्वी+अनिल कुमार+अनिल शर्मा को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए \इस सरप्राइज चेकिंग में ऐ ऍफ़ एस ओ भी अनुपस्थित पाया गया |सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनी से इस कार्यालय के कर्मियों के खिलाफ मंत्री अनिल विज को शिकायतें मिल रही थी जिनके आधार पर पहले चेतावनी दी गई थी मगर जब सुधार होता नहीं दिखा तो यह छापा मारा गया है| श्री अनिल विज ने काम में कोताही के प्रति जीरो टॉलरेंस का अपना प्रॉमिस भी दोहराया

हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए तैयार

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज “योग”को बढ़ावा देने के लिए हुए तैयार |इसके लिए शीघ्र चर्चा करेंगे |
हरियाणा में नव गठित भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी के भारतीयता वाले नख्शे कदमो पर स्पीड से चलना शुरू किया |प्रदेश में योग दिवस शुरू करने पर शीघ्र चर्चा शुरूकी जा सकती हैं | यह आश्वासन आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज़ ने दिया|इससे पूर्व श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है|गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति “योग” को बढ़ावा देने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई थी| बीते दिन श्री विज ने अस्पतालों में आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा देने की बात कही है इसके लिए उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव से सहयोग लेने के संकेत भी दिए है |इसी सिलसिले में जब उनसे पुछा गया कि देसी पद्धति में “योग” का बढ़ा महत्व है और स्वयं पीएम ने यूं एन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की मांग उठाई है तो क्या भाजपा की प्रदेश में नवगठित सरकार अपने हरियाणा प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए कोई कदम उठाएगी इस पर श्री विज ने कहा कि जरूर आयुर्वेद के साथ ही योग को भी महत्व देने के लिए राजनितिक स्तर पर चर्चा होगी
अब हरियाण में उत्साही भाजपा के मंत्रियों ने कार्य दिखाना शुरू कर दिया है|स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पतालों का निरीक्षण करके निकम्मे अधिकारियों को फटकार लगाईं और कुछ को सस्पेंड भी किया| उत्साहित+अनुभवी स्वास्थ्य मंत्री सबकुछ पारदर्शी रखने की हिदायत भी दे चुके हैं| एक चैनल पर उन्होंने निकम्मे अधिकारियों को सुधरजाने के लिए चेतावनी भी दी है|नरेंद्र मोदी की तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की मै न बैठूँगा,न बैठने दूँगा क्योंकि काम फील्ड में जा कर होता हैं ऑफिस में बैठ कर नही |