Ad

Tag: १० मई 1857

ऐतिहासिक मेरठ शहर में ,क्रान्ति दिवस पर, मानव सेवार्थ लगे प्याऊ को लेकर साम्प्रदाइक बवाल

[मेरठ]जिस समय मेरठ का दिल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की १५७ साल गिरह मना रहा था और नजरें बनारस की राजनीती के घटनाक्रम पर टिकी थीं ,ठीक उसी समय यह ऐतिहासिक शहर एक बार फिर साम्प्रदाइकता की आग में सुलग उठा। यहां लगे ऐतिहासिक मेला नौचंदी के लिए भी इसे ग्रहण माना जा रहा है |आज शनिवार १० मई को मानव मात्र की सेवा के लिए लगाये जाने वाले एक प्याऊ को लेकर दो समुदायों में बवाल हो गया जो देखते देखते बड़े बवाल में तब्दील हो गया |फ़िलहाल स्थिति तनावपूर्ण मगर हमेश की तरह नियंत्रण में बताई जा रही है
तीरघरान मोहल्ले में एक प्याऊ को लेकर दो गुटों के बीच मामूली लड़ाई-झगड़ा हुआ | जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर अफवाहों का सैलाब बहाया जाने लगा |अति संवेदनशील बाजारों के शटर डाउन होने शुरू हुए और दोनों समुदायों में पथराव+आगजनी+ फायरिंग के समाचार भी आ रहे हैं |

नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को “जहर की खेती” करने वाला दल बताया

Narender Modi In Meerut नरेंद्र मोदी ने आज सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को ही जहर की खेती करने वाला दल बता डाला| इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी के पुराने ब्यान और तेलंगाना राज्य के गठन कि वर्त्तमान प्रक्रिया का उदारहण भी दिया|
NarendraModi In Meerut भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में समाजवादी पार्टी+आप के साथ ही कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया और कहा कि
श्रीमती सोनियागांधी द्वारा बीते दिन कर्नाटक में कहा गया था कि कुछ लोग “जहर की खेती” करते हैं
शनिवार को दिए गए इस “जहर की खेती” वाले बयान पर मोदी ने आज मेरठ में उत्तर देते हुए कहा , “राहुल गांधी ने कहा था कि मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि सत्ता जहर होती है” मोदी ने कहा, कि इस लिहाज से देश में अब तक सबसे ज्यादा वक्त कांग्रेस का शासन रहा है इसलिए कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा जहर चखा, उनके ही पेट में सबसे ज्यादा जहर है उन्होंने अपने नाटकीय अंदाज में श्रोताओं से भी कहलवा डाला कि ऐसे में कांग्रेस ही सबसे ज्यादा जहर की खेती करती है
मोदी ने कहा “कांग्रेस विभाजनकारी पार्टी है, यह फूट डालो और राज करो की राजनीति पर चलती है”। कांग्रेस ने देश में जहर बोने का काम किया है।उन्होंने बताया कि भाजपा शाषित सरकार द्वारा बिना किसी खून खराबे या आंदोलन के छतीस गढ़+उत्तराखंड+ झाड़ खंड के रूप में तीन पृथक राज्य बनाये गए थे लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना केगठन को लेकर पूरे छेत्र में आग लगा दी है|
मोदी ने कहा, 1857 के संग्राम को 150 साल से ज्यादा हो गया है,सत्ता में रहते हुए भी 1857 की क्रांति के लिए जितना गौरवगान होना चाहिए था, उतना कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरठ में एक छोटा सा कार्यक्रम किया, जिसके बारे में देश को पता तक नहीं चला। कांग्रेस और यूपीए ने उस अवसर को भुला दिया।मोदी ने कहा “देश की जनता 1857 के त्याग और बलिदान की गाथाएं सुनेगी तो कांग्रेस के बलिदान की कहानी झूठी हो जाएगी” कांग्रेस ने दूसरों के बलिदान को न ही स्वीकारा और न ही सम्मान दिया।

Modi In Meerut

Modi In Meerut


इसके अलावा मोदी ने मेरठ के सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से कांग्रेस की नॉर्थ ईस्ट स्टेटस की राजनीती पर भी प्रहार किया उन्होंने बताया कि मेरठ स्थितइस शिशु मंदिर में नॉर्थ ईस्ट के बच्चों को लाकर शिक्षित करने का पुण्य कार किया जता है जबकि केंद्र आधीन दिल्ली पोलिस के राज में नॉर्थ ईस्ट के छात्र की नृशस ह्त्या कर दी जाती है वहाँ कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार होता है|
उन्होंने विकास के लिए 2014 चुनाव में वोट डालने के लिए अपील की।

विश्व प्रसिद्द ओघडनाथ मंदिर परिसर में आज सुबह शहीदों को श्रधान्जली और परिजनों को सम्मानित किया गया

[मेरठ]विश्व प्रसिद्द ओघडनाथ [काली पलटन]मंदिर परिसर में आज सुबह शहीदों को श्रधान्जली दी गई और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया| शहीद दिवस पर आज जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद् द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में जिले के प्रतिष्ठित लोगों ने शहीद स्मारक पर अपनी श्रधा के पुष्प चड़ाए |
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ जिलाधिकारी नवदीप रिनवा+महापौर हरिकांत अहलुवालिया+ छावनी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल +ऐ डीएम् सिटी सतीश दुबे+ मंजीत सिंह कोछड़ +राजेंद्र शर्मा[कांग्रेस]+दीपक शर्मा आदि ने शहीद स्मारक पर श्रधा सुमन अर्पित किये|