Ad

Tag: 13 फरवरी को रेल रोको

हाइकोर्ट बेंच के लिए वकील १३ फरवरी को रेल रोकेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे

पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाइकोर्ट बेंच स्थापना के लिए बेशक केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों में नूर कुश्ती जारी है मगर वकीलों ने अभी उम्मीद नही छोड़ी है अब वकीलों ने कचहरी परिसर से बाहर निकल कर रेल रोकने के घोषणा की है| 13 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी जिला एवं तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य गाजियाबाद में एकत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर धरना देकर रेल रोकेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे|वहीं पश्चिम के जिलों में बेंच आंदोलन में तेजी लाने के लिए जिला संघर्ष समिति का गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है ।

Unrest Among Advocates


मेरठ बार एसोसिएशन के नानक चंद सभागार में २९ जनवरी को आहत केंद्रीय संघर्ष समिति की बैठक में वेस्ट की लगभग सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। करीब चार घंटे से अधिक चली इस बैठक में पांच प्रस्ताव पास किए गए। चेयरमैन अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन में तेजी लाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, केन्द्रीय कानून मंत्री से मिलने का निश्चय किया गया । 13 फरवरी को पश्चिमी उप्र की सभी जिला एवं तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य वकील, आम जनता, जनप्रतिनिधि गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर धरना दे कर रेल रोकेंगे और उस दिन पूरे वेस्ट यूपी के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद रहेंगे अगली बैठक 20 फरवरी को बिजनौर बार एसोसिएशन में होगी। उस दिन भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में बिजनौर बार अध्यक्ष एस के अग्रवाल+ बागपत अध्यक्ष विजय पाल तोमर+मुजफ्फरनगर अध्यक्ष राजेश्वर त्यागी + सिविल बार संघ अध्यक्ष सुनील गर्ग+ सहारनपुर के अध्यक्ष ईसम सिंह+ गौतम बुद्धनगर से अध्यक्ष विपिन भाटी+ गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकडा आदि मौजूद रहे