Ad

Tag: 68th World Health Assembly

भारत १९ वर्ष बाद बना 68वीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा(डब्‍ल्‍यूएचए)का अध्‍यक्ष

[नई दिल्ली]भारत बना 68वीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा (डब्‍ल्‍यूएचए) का अध्‍यक्ष| यह विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की सर्वोच्‍च निर्णायक संस्‍था है |
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जिनेवा में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा (डब्‍ल्‍यूएचए) की 68वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।
भारत 19 वर्ष बाद विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की सर्वोच्‍च निर्णायक संस्‍था डब्‍ल्‍यूएचए का अध्‍यक्ष चुना गया है। डब्‍ल्‍यूएचए की बैठक 18 से 27 मई 2015 को जिनेवा में होगी। श्री नड्डा के नेतृत्‍व में एक उच्‍चस्‍तरीय भारतीय शिष्‍टमंडल बैठक में भाग लेने रवाना हो गया है।
विश्व स्तरीय इस सभा में माइक्रोबायलरोधी रेजिस्‍टेन्‍स+वायु प्रदूषण+स्‍वास्‍थ्‍य+विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य आपात तैयारी+निगरानी+वैश्विक रणनीति+सार्वजनिक स्‍वास्‍थ पर कार्य योजना+नवाचार तथा बौद्धिक संपदा +अछूती लाक्षणिक बीमारियों में अनुसंधान एवं विकास विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।