Ad

Tag: Aadhar Card

सवा दो करोड़ फर्जी राशन कार्ड्स पकड़े:कहीं आधार कार्ड का विरोध तभी तो नहीं हो रहा?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

आये झल्लेया मुबारकां!ओऐ हसाड़े हीमैन पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने ३४ राज्यों में राशन कार्ड्स को आधार कार्ड्स से लिंक करवा कर सवा दो करोड़ फर्जी राशन कार्ड्स ढूंढवा लिए|अब तो १३००० करोड़ रुपयों की बर्बादी रोक कर सुपात्रों की दी जाएगी

झल्ला

अब समझ में आया के ये कांग्रेस के समर्थक रह चुके राजनितिक दल भी क्यूँ आधार कार्ड का विरोध करते नहीं थक रहे

Zoram Nationalist Party Opposes Yoga & Aadhar

[Aizawl] Zoram Nationalist Party Opposes Yoga & Aadhar
Zoram Nationalist Party (ZNP) today demanded that the Centre refrain from “imposing” Yoga in educational institutions and Aadhar on the people.
Terming Yoga as part of Hinduism, the ZNP, in a statement said the party did not have any objection to it, but it has reservation on imposition of the exercise in educational institutions.
The party said imposing Yoga in the schools was against the “principles of secularism” and the Congress government in the state should have the “courage to oppose it”.
The ZNP also asked the Centre to issue clarifications on Aadhar number, claiming that people without Aadhar cards were unable to receive some benefits from the government including LPG subsidies.
The Supreme Court on August 11, 2015 ruled that having Aadhar card was an individual’s choice, the party said, adding that the Centre seemed to be imposing Aadhar card on its citizens.

40 करोड़ देशवासियों को मिल चुका है “आधार”रोजाना ६ लाख डाउनलोड

[नई दिल्ली]40 करोड़ देशवासियों को मिल चुका है “आधार ”
यूआईडीएआई के अनुसार आधार डाउनलोड की संख्‍या 40 करोड़ से ऊपर पहुँच चुकी है
कंपनी के अनुसार आधार के इलेक्‍ट्रोनिक संस्‍करण का औसत डाउनलोड रोजाना 6 लाख है |
यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई)की वेबसाइट पर आधार कार्ड डाउनलोड करने वालों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। प्रति दिन औसतन 6 लाख आधार कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं।
आधार डाउनलोड की संख्‍या 40 करोड़ को पार कर गई है।
पहचान प्रमाण तथा सेवाप्रदाताओं द्वारा पते के प्रमाण में आधार के बढ़ते उपयोग के कारण यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार डाउनलोड करने की संख्‍या बढ़ी है।
2 मई, 2016 तक 100.93 करोड़ आधार कार्ड बनाए गए।
आधार के इलेक्‍ट्रोनिक संस्‍करण का डाटा आधार पत्र में अंकित डाटा की तरह ही है। इसलिए यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए आधार की वैधता उतनी ही है जितनी डाक से प्राप्‍त आधार कार्ड की वैधता, इसलिए डाउनलोड किया गया आधार कार्ड डाक से प्राप्‍त प्रिंटेड आधार कार्ड के बराबर माना जाता है।
यूआईडीएआई के महानिदेशक तथा मिशन निदेशक डॉ. अजय भूषण पांडे ने कहा है कि कोई भी व्‍यक्ति जिनका आधार कार्ड खो गया है और जिन्‍हें डाक से आधार कार्ड प्राप्‍त करना है वे आसानी से ऑन लाइन कुछ निश्चित विवरण देकर आधार डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी व्‍यक्ति को अपना ब्‍यौरा याद नहीं है तो ऐसे व्‍यक्ति का आधार कार्ड 10 रुपये के न्‍यूनतम शुल्‍क देकर निकटतम प्राधिकृत आधार केंद्र से डाउनलोड या प्रिंट कराया जा सकता है। केंद्र तथा राज्‍य सरकारों ने सामाजिक क्षेत्र की विभिन्‍न योजनाओं/ परियोजनाओं को आधार से जोड़ दिया है और पहचान और पते के वैध साक्ष्‍य के रूप में आधार को अधिसूचित किया है।
विभिन्‍न सेवाओं के लिए पहचान के रूप में आधार का उपयोग बढ़ने से आधार के डाउनलोड संस्‍करण के उपयोग में भी वृद्धि होगी।

Modi’s Another Master Stroke,Direct Subsidy To 100 cr Aadhaar Holders

[New Delhi,]Modi Govt’s another Master Stroke,Direct Subsidy To100 cr Aadhaar Card Holders
Aadhaar enrolments are set to cross the 100 crore mark in a couple of days, which will boost the governments plan to provide subsidies and benefits under various social sector schemes directly.
As per the website of Unique Identification Authority of India (UIDAI), which is implementing the Aadhaar project, “99.91 crore is the total number of Aadhaars issued as on date.
Portal counts/reports are not updated due to maintenance activities. Portal will be updated shortly.”
Telecom Minister Ravi Shankar Prasad will hold a press conference on Monday to announce the 100 crore mark of Aadhaar enrolments.
The government has already passed the Aadhaar Bill, providing statutory backing to the scheme.
The government wants to complete the enrolment process under the unique identification project at the earliest to use Aadhaar as a tool to provide subsidies and benefits under various social sector schemes directly.
Under the Direct Benefit Transfer (DBT) scheme, benefits like scholarships+pension+ cooking gas subsidy are directly transferred to beneficiaries’ bank accounts.
The government intends to use Aadhaar as a tool to authenticate the identity of people to weed out ghost beneficiaries and plug leakages in spending on various social sector schemes.