Ad

Tag: Aaj Ka Satire

पंजाब सरकार ने पडौसार्थ गड्डा खोदा तो खुद के लिए जीएसटी की खाई तैयार कर ली

#पीड़ितनागरिक
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है?32 दिन से आंदोलन के नाम पर #किसानों ने पँजांब में 1400 मोबाइल टावर्स के कनेक्शन काट दिए।#हरियाणा का #टोल फ्री करवा रहे हैं ओए इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकारों ने हम पर और टैक्स लाद देने हैं
#झल्ला
भापा जी !पँजांब सरकार ने हरियाणा और केंद्र सरकार के लिए गड्डा खोदा और किसानों को उनकी तरफ डाइवर्ट कर दिया ।अब खुद पँजांब के लिए भी खाई खुद रही हैं।मोबाइल और टोल से प्राप्त होने वाला #जीएसटी भी घटेगा सो उसमें राज्य का हिस्सा भी तो घटेगा

राहुलगांधी को अब नए मुद्दे ईजाद करने होंगे

#उत्साहितकांग्रेसी
ओए झल्लेया! हुण सब कुछ ठीक हो जाणा है
हसाडे #राहुलगांधी जी ने डिक्लेयर कर दिया है कि वोह अब पार्टी में कोई भी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं ।हुण हसाडी पार्टी को फिर एक युवा प्रेजिडेंट मिलने जा रहा है ।
#झल्ला
मेरे चतुर सुजाण
नेहरू और इंदिरा वाले वोह दिन हवा हुए जब चेहरे बदलने से हुकूमतें बदल जाया करती थीं।
अब तो मुद्दों की राजनीति रंग लाया रही है ।सो झल्लेविचारानुसार सत्तारूढ़ को हजार कट देकर गिराने के प्रयास में एनर्जी खपाने के बजाय खुद को ही बुलन्दी पर पहुंचाने के लिए बुलन्द /नए मुद्दे ईजाद करने होंगे

तत्ते तवे पर ढुई रखने वाले शाहीन बाग में ही थे वोह कब का उजड़ गया

#आमदुखीदैनिकयात्री
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है ? हमे सर्वोच्च न्यायालय से राहत की उम्मीद थी लेकिन कोर्ट का हथौड़ा दिल्ली मार्ग बंधकों पर नही चला उल्टे अनेको किंतुपरंतु के साथ हमारी समस्या भम्भडभूसे में वड़ गई
#झल्ला
भोले भापा जी तत्ते तवे पर ढुई रखने वाले शाहीन बाग में ही थे वोह कब का उजड़ गया
तत्ते तवे पर ढुई रखने वाले शाहीन बाग में ही थे वोह बाग तो कब का उजड़ गया ।फिलहाल खेतमालिक हाथों में हल लिए हुए जमे हैं

किसान आंदोलन भी केवल राजनीतिक षड्यंत्र :बच जाओ जाओ

#चिंतितकिसान
ओए झल्लेया! सारा मुल्क कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर हमारी मांगों के समर्थन में आ खड़ा हुआ है जगह जगह धर्नाप्रदर्शन हो रहे हैं।हवन कराए जा रहे हैं दो सप्ताह हो गए लेकिन मोदी सरकार के कानों में ज़ू तक नही रेंग रही।
#झल्ला
भोले बादशाहो!
इस बार तुम्हारे आंदोलन में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत+प्रकाशसिंहबादल+चौ चरणसिंह+देवीलाल सरीखे नेता के बजाय टुकड़ों में लाल,पीले ,हरे नीले झंडे वाले ही मोदी को गालियां दे कर
अपनी थाली सजाने के लिए दाएं बाएं घुस आए हैं ।अब सरकार और जनता में यह सन्देश जा रहा है कि पूर्व की भांति यह आंदोलन भी केवल राजनीतिक षड्यन्त्र ही है,सो सम्भल जाओ और अपने हित की ही बात करो

देने वालों के बजाय दूसरों की सरकार को अवार्ड क्यूँ लौटाये जाते हैं

#राजस्थानीकाँग्रेसचेयरलीडर
ओए झल्लेया !
प्रत्येक बार की तरह ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों तथा व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए 14 दिसम्बर को ग्यारहवां राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह
आयौजित किया जाएगा।
#झल्ला
चतुर सुज़ान जी
देने वालों के बजाय दूसरों की सरकार को अवार्ड क्यूँ लौटाये जाते हैं
वैसे एक बात बताओ कि आप जिन्हें अवार्ड देते हो वोह अपना अवार्ड दूसरों की सरकार को क्यूँ लौटाते हैं

भोलेनाथ!हज हाउस की जैसी दुर्दशा से अपने मानसरोवर भवन को बचाना

#प्रसन्नचितभाजपाई
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओए हसाडे समर्पित सीएम महंत आदित्यनाथयोगी जी ने गाजियाबाद में कैलाशमानसरोवर भवन का उद्घाटन कर दिया।अब 132 करोड़ ₹ के इस भवन में भोले के भक्तों को दुर्गम यात्रा सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
#झल्ला
चतुर सेठ जी
बचपन मे सुनते थे कि कहीं मन्दिर है तो उसके आसपास मस्जिद या मजार जरूर खड़ी कर दी जाती थी ।यहां तक के सड़क के किनारे ईंट लगा कर उस पर सफेदी पौत दी जाती थी और उस पर अंधभक्त्तों का चढ़ावा शुरू होजाता था जिसे शाम होते होते कथित धर्मी बटोरते नजर आते थे।
अब चूंकि आपजी की सरकार है तो गाजियाबाद में हज हाउस हो और आपका स्मारक ना हो तो आपके अधिकारों का हनन होगा। वैसे विशाल हज हाउस की दुर्दशा से सबक लेकर भवन को सुव्यवस्था दी गई तो समझेंगे कि इसमे लगे झल्ले का टैक्स सुकारथा हो गया

आंदोलनरत किसानों के फ्री टोलप्लाजा किसके काम के ?

#आंदोलनरतकिसान
ओए झल्लेया! हमने केंद्र की सरकार के गोड्डे लगवा ही वापिस पिंड जाणा है
आंदोलन को तेज करने के लिए हमने टोलप्लाजा फ्री करवा दिए अब हसाडे यूनियन नेता 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।
यदि सरकार वार्ता करना चाहती है, तो हम तैयार हैं; लेकिन हम पहले तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा करेंगे
#झल्ला
भापा जी! टोल प्लाजा फ्री करवाने का फायदा क्या?
दिल्ली में टोलटैक्स देने वाले वाहनों को आने जाने नही दे रहे ऐसे में फ्री टोलप्लाजा किसके काम का??
प्रतीकात्मक अनशन ठीक है लेकिन ट्रैफिक जाम से जहां मरीजों को दिक्कत हो रही हैं वहीं पर्यावरण का भी सत्यानाश हो रहा है।सरकार कह रही है कि आपलोगों की सारी शंकाएं दूर करने के लिए संशोधन लाई जा सकते हैं लेकिन आप तीनों कानून वापिसी पर ही अड़े हैं

971 करोड़ ₹ की संसदार्थ पेंशनर्स पर भी टैक्स का बोझ बढ़ता जाए

FB_IMG_1607589830491#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओये हसाडे धाकड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी साहिब ने पारम्परिक मंत्रोच्चारण के साथ
विस्ता प्रोजेक्ट के नाम से नए विशाल #संसदभवन की नीवं रख दी।ओए आजादी के बाद पहली बार #मुगलों और ब्रिटिशर्स के भवनों के बीच ऐसा भव्य निर्माण होने जा रहा है
#झल्ला
वाकई मोदी भजपा और कमल इतिहास में तो दर्ज हो जाएंगे लेकिन 971 करोड़ ₹ के इस प्रोजेक्ट के लिए मुझ जैसे पेंशनर्स पर भी टैक्स का बोझ निरन्तर बढ़ता जाए

1947 के पीड़ितों के लूटे #कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम दिलवाने के प्रति कोई कटिबद्धता ?

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया ! राष्ट्र के लिए #बाबाभीमरावआंबेडकर जी ने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए हसाडे प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी जी ने कटिबद्धता दोहराई है
ओए बाबा साहब के विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं।
#झल्ला
चतुर सेठ जी! 1947 के पीड़ितों के लूटे गए #कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम दिलवाने के प्रति भी कोई कटिबद्धता है ???

किसान मन की बात सुनाने नही बल्कि अपने मन की मनवाने आये हैं

#क्रोधितकिसान
ओए झल्लेया! ये क्या हो रहा है?
ओये इन काले कृषि कानूनों के खिलाफ हम लोग अपने मन की बात बताने दिल्ली आए हैं और यहां बेरिकेडिंग्स+पानी की बौछारों से स्वागत किया जा रहा है और मेजबानी करने के बजाय कोई काशी में तो कोई हैडराबाद में दिखाई दे रहा है
#झल्ला
भापे जी! आपलोगों ने जिस तरह से दिल्ली को घेर कर अर्थव्यवस्था +ट्रैफिक को जाम कर दिया है उससे तो लगता है कि आप लोग सुनाने नही बल्कि अपनी बात मनवाने आये हो