Ad

Tag: Aam Aadmi Party

अविश्वासी”आप”के लिए गणत्रंत समारोह में”किरण”शेरनी आ ही गई मगर कोई कान ही नहीं धर रहा

झल्ले दी झल्लिया गल्लाँ

आम आदमी पार्टी का उत्तेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा जुल्म हो रहा है |ओये देख तो हसाडे सोणे पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल साहब को ६६ वें गणतंत्र समारोह में बुलाया तक नहीं और हसाड़ी विरोधी किरण बेदी को आगे की सीटों पर बैठा दिया और मीडिया में उनकी वाहवाही करवा दी |
ओये अब इस राष्ट्रीय महोत्सव का भी राजनीतिकरण होने लग गया |

झल्ला

ओ मेरे बाबू साहब आप लोगों ने रोजाना ख़वाहमख़ाह “शेर आया शेर आया” चिल्ला कर अपना विश्वास खो दिया इसीलिए अब जब वास्तव में किरण बेदी “शेरनी”आ गई है तो इस पर कोई कान तक नहीं धर रहा|

“आप”पार्टी ने दिल्ली की मतदाता सूचियों में लाखों वोटों के फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज कराई

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने दिल्ली में मतदाता सूचियों में लाखों वोटों के फर्जीवाड़े की शिकायत सबूतों के साथ दर्ज कराई |
“आप” ने आज दिल्ली मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के सबूत प्रस्तुत किये |
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो ​​चुनाव आयुक्तों और दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की।और इस फर्जी वादे की शिकायत दर्ज कराई
दिल्ली में 3,96,914 मतदाताओं को उनके नाम पर एक से अधिक कार्ड जारी किये जाने के सबूत भी प्रस्तुत किये गए |दिल्ली के १४ ७१०२५ वोटर्स के नाम पड़ौसी राज्य हरियाणा के वोटरों से मेल खाते मिलने की शिकायत की गई है |इसीप्रकार १२५३७७९ वोटर्स के डिटेल्स उत्तर प्रदेश की लिस्ट से मेल खाते मिले बताये गए हैं|

“आप”पार्टी ने भाजपा का विरोध करने के लिए शुरू की संस्कृत भाषा की खिलाफत

आम आदमी पार्टी [आप] ने भाजपा की केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए अब संस्कृत भाषा की खिलाफत शुरू की |केंद्रीय विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में जर्मनी के बजाय संस्कृत भाषा को लागू किये जाने पर कढ़ा एतराज जताते हुए “आप” पार्टी ने इस ५०० के वी के लगभग ७०००० हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है और इस नीति को तत्काल वापिस लिए जाने की मांग की गई है| यूं पी ऐ सरकार के निर्णयों को हड़बड़ी में बदलने का आरोप भी एच आर डी मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी पर लगाया गया है गौरतलब है कि यूं पी ऐ सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में चल रह संस्कृत भाषा को हटा कर जर्मनी भाषा की पढ़ाई को लागू किया गया था अब एन डी ऐ सरकार ने इसे पलटते हुए पुनः संस्कृत की पढ़ाई को तीसरी भाषा के रूप में लागू कर दिया है |

“आप” पार्टी ने विजय गोयल के दिल्ली पर बोझ वाले ब्यान की जम कर आलोचना की

“आप” पार्टी ने विजय गोयल के दिल्ली पर बोझ वाले ब्यान की जम कर आलोचना की
आम आदमी पार्टी ने विजय गोयल के उस बयान की आज जम कर आलोचना की जिसमे कहा गया है कि दिल्ली की समस्या के लिए बिहार और यूं पी के लोग जिम्मेदार हैं|श्री गोयल के इस बयान के लिए भाजपा की तुलना मुंबई में शिव सेना से की गई है और इन्हें डेमोक्रेटिक ट्रडिशन्स + कोंस्टीटूशनल वैल्यूज का विरोधी बताया गया है| श्री गोयल ने कहा था कि यूं पी और बिहार के लोग दिल्ली पर बोझ हैं जिसकी तीव्र आलोचना करते हुए “आप” पार्टी ने कंस्टीटूशन में निहित भावनाओ का स्मरण करायाऔर बताया कि समान टिपण्णी करने वाली पूर्व मुख्य मंत्री शीला दीक्षित का राजनितिक हश्र बेहद बुरा हुआ था |”आप” पार्टी का कहना है कि संवैधानिक अधिकारों के अनुसार सभी नागरिकों को पूरे देश में कही भी रोजगार की तलाश करने का पूरा अधिकार है

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help
-Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today met the family of dowry victim, late Neha Yadav, who had succumbed to her burn injuries on July 2.
AAP Top Brass Leader met Neha’s Father Birender Yadav and assured all possible help to the family in their fight for justice. Neha’s father told Arvind Kejriwal that Neha’s in-laws were forcing them to vacate the house in Indra Park, Sagarpur, West Delhi, where Neha and her two children, [1]10 year old daughter Khushi and[2] six year old sonRohit were staying with her.
Neha’s family also told that Neha’s in-laws are also issuing threats and the police were not taking any action.
Arvind Kejriwal and Sanjay Singh told the family that party leader and former Delhi minister Rakhi Birla would follow up the case and would ensure stern police action against the culprits.
After this meeting, Rakhi Birla took Neha’s family to the DCP (West) Suman Goyal’s office. In their meeting with the DCP, Neha’s family complained about inaction of local police officials. The DCP assured of prompt action in the case. Rakhi demanded that the investigation be concluded as soon as possible and a chargesheet be filed against the culprits.
She also demanded that Neha’s family be given due protection.
photo Source :AAP

कांग्रेस और “आप” ने मोदी का विरोध करने के लिए अदला बदली किये अपने गोल पोस्ट

cartoon bjp cheeyar leader

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी वाले आखिर कार निकले न मौसेरे मौसेरे |ओये हसाडे बैलेंस्ड रेल बजट के खिलाफ भी एक दूजे के स्वर में स्वर मिला कर वातावरण को इम्बैलेंसड किये जा रहे हैं |एक मौसेरा सड़क पर हसाडे गौड़ा की सरकारी नाम प्लेट को गर्व से तोड़ा जा रहा है तो दूसरे मौसेरे चिट्ठियों पर चिट्ठियां लिखे जा रहे हैं और “हाथ” मजबूत करने पे तुले हैं| cartoon cheeyar leader aap party

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आज कल राजनीती भी फुटबॉल की तरह ही हो गई है इसीलिए हाफ मैच के बाद “आप” पार्टी और कांग्रेस ने गोलपोस्ट बदल लिए हैं कांग्रेस जो पहले मीडिया में ब्यान बाजी में बिजी रहती थी वोह अब ऐ सी की ठंडक छोड़ कर गर्म सडकों परप्रदर्शन करती दिख रही है और कल तक प्रदर्शन से मीडिया को बांधे रखने में माहिर “आप”वाले अब ऐ सी में बैठ कर चिट्ठियां लिख मीडिया में छाए हुए हैं |cartoon4

“आप” पार्टी ने ई रिक्शा स्कैम में नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण को बेहद कमजोर और तथ्यों को छुपाने वाला बताया

आम आदमी पार्टी ने ई रिक्शा स्कैम में नितिन गडकरी के स्पष्टीकरण को बेहद कमजोर और तथ्यों को छुपाने वाला प्रयास बताया|
“आप” ने पुनः नागपुर स्थितई रिक्शा निर्माण कंपनी में गडकरी के हितों के आरोप को दोहराया है |
“आप” पार्टी ने नरेंद्र मोदी की एक माह की सरकार पर कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों पर चलने का आरोप लगते हुए नितिन गडकरी के वर्तमान सरफेस ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के पोर्ट फोलियो को तत्काल बदलने की मांग भी उठाई है |आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि
पूर्ति ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गडकरी के रिश्तेदार हैं और गडकरी ने शरद पवार के साथ मिल कर नागपुर में इस कंपनी के फंक्शन भी अटेंड किये हैं |दीन दयाल ट्रस्ट से ई रिक्शा की बैटरी बनवाई जाती हैं| गडकरी ने अपने पारिवारिक व्यापर को अपने मंत्रालय से जोड़ कर लाभ कमाने का कार्य किया है|
इससे पूर्व नितिन गडकरी ने ई रिक्शा स्कैम में अपना हाथ होने से इंकार किया है
केंद्रीय सड़क + राजमार्ग मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने ई रिक्शा निर्माण में किसी प्रकार के अपने या परिवार के किसी सदस्य के व्यवसायिक स्वार्थ का खंडन किया है| इसके साथ ही उन्होंने पूर्ती ग्रीन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड से किसी प्रकार के संबंधों को नकारा|
गौरतलब है कि बीते दिनों मीडिया के एक सेक्शन में ई रिक्शा के निर्माण में नितिन गडकरी के नाम को उछाला जा रहा है|
श्री गडकरी ने एक स्पष्टीकरण जारी करके कहा है किदिल्ली एन सी आर देश के अनेकों भागों में दो लाख से ज्यादा बैटरी से चलने वाले रिक्शा चल रहे हैं|जिनका निर्माण कई कंपनियों दवारा किया गया है| श्री गडकरी के अनुसार सी एस आई आर [Council of Scientific and Industrial Research ]से लाइसेंस प्राप्त कर्ता ही इन्हें बना सकते हैं|

चुनावी चंदे के स्केल से देखा जाये तो आम आदमी पार्टी का कद बढ़ता जा रहा है

चुनावी चंदे के स्केल से देखा जाये तो आम आदमी पार्टी का कद बढ़ता जा रहा है
आम आदमी पार्टी[आप] की बेशक आज कल सब तरफ जम कर आलोचना की जा रही है|सदस्य और नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं |पार्टी का विरोध किया जा रहा है| विरोध स्वरुप काले झंडे दिखाए जा रहे हैं +स्याही फेंकी जा रही है और यहाँ तक कि “आप” के सुप्रीमो को पांच महीनों में पांच थप्पड़ भी मारे जा चुके हैं लेकिन इस सब के बावजूद पार्टी के प्रति दानदाताओं का लगाव कम नहीं हुआ है| यदि चुनावी चंदे के स्केल/पैमाने से देखा जाये तो यह लगाव निरंतर बढ़ रहा है| आम आदमी पार्टी ने आज दावा किया है कि “आप” पार्टी फंड में २५ करोड़ रुपये कलेक्ट किये जा चुके हैं
“आप” पार्टी द्वारा इस धन को ऊँठ के मुंह में जीरा बताया गया है | गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने १६ वी लोक सभा के लिए हो रहे चुनावों में 4३०+ कैंडिडेट्स उतारे हैं| प्रति कैंडिडेट खर्चे की चुनाव आयोग की सीमा ७० लाख रुपये हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स के लिए प्रति १० लाख रुपये के खर्च की सीमा तय की है

Aam Aadmi Party Declares 12th List of 35 Candidates For 6 States

Aam Aadmi Party (AAP) today released its 12th list of candidates for 35 Lok Sabha seats For six states.
The party named eight candidates for Gujarat, two for Rajasthan, nine each in Tamil Nadu and Andhra Pradesh, three in Punjab and four in Bihar.
In Gujarat, the party has fielded Rajesh Padam From Jalandhar+ Jayantilal Jethalal Mevada from Ahmdabad West, while Kanubhai Kalasariya will contest from Bhavnagar. With this list the total number of candidates declared by the AAP so far is now 385.
S.No. State LS Constituency candidate
]Andhra Pradhesh=9
[1]Nizamabad Rapelle Srinivas
2]Malkajgiri Chandana Chakravarti
3]Warangal Chinta Swami
4]SECUNDRABAD Chaya Ratan
5]Chevella Regatte Venkata Reddy
6]Guntur K.V.B. Veera Vara Prasad
7]Srikakulam Jaidev Injarapu
8]Bapatla EDA Chennaiah
9]Ongole CSN Raja Yadav
Bihar=========4
[10]Araria Chandra Bhushan
11] Muzaffarpur Dr.Prabhat Suman
12] Saran Parmatma Singh
13]r Valmiki Nagar Darmesh Verma
]Gujrat ====8
[14]Ahmdabad West Jayantilal Jethalal Mevada
15] Bharuch Rana Jayendrasingh
16] Bhavnagar Kanubhai Kalasariya
17] Chota Udaipur Arjunbhai Rathva
18]Dahod K. C. Munia
19] Kheda Labhubhai Badhiwala
20] Mahesana Vandana D Patel
21] Rajkot Pinal Dharmesh Savaliya
Punjab==========3
22]FEROZEPUR Satnam Paul Kamboj
23]Hoshiarpur Yamini Gomar
24]Jalandhar Rajesh Padam
Rajasthan====2
[25][Bharatpur Gopal Pahadia
26]Karauli-Dholpur Ghanshyam Bairwa
Tamil Nadu======9
27] Arakonam S. Rajesh
28] Dindigul S. Elanchezian
29]Kalakurichi K Mohamed Yasin
30] Madurai Kamacis M
31] Namakkal Dr. T S Chellakumarsamy
32] Theni J Ramprakash
33] Thiruvallur Balamurugan B
34] Triruchirapalli P Ravi
35] Vellore Imdad Shariff

आम आदमी पार्टी के दबंग संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस से आम महिला प्रश्नकर्ताओं को बाहर फिंकवाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम घरेलू औरत

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो इन नेताओं की बेशर्मी | बिहार में भाजपा की रैली +मेरठ में कांग्रेसी नगमा की सभा+यूं पी में ही आम आदमी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस आदि में महिलाओं के साथ बदसलूकी की जा रही है |आम आदमी पार्टी वालों ने तो हद ही कर दी दबंग राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने तो मुस्लिम उपेक्षा और टिकट से धन उगाही जैसे आरोपों से घिरे सवालों को उठाने वाली महिलाओं को प्रेस कांफ्रेंस से ही बाहर फिकवा दिया ओये एक तरफ ये सारे महिलाओं की सुरक्षा की बात करते रहते हैं और दूसरी तरफ आम महिलाओं के साथ ये बदसुलूकी |ये अली कुली ही सो बिन्ध्यो तो अब देश की आधी शक्ति का ख्याल कौन रखेगा?

झल्ला

ओ बेबे ध्यान नाल गल सुन इन चंद खास लोगों ने “आम आदमी पार्टी” बनाई है “आम औरत पार्टी” नहीं बनाई और “आप” में अबकुछ इन्ही ख़ास लोगों की चलती है| इसीलिए अगर मान सम्मान चाहिए तो फ़टाफ़ट “आम औरत पार्टी”बना डालों