Ad

Tag: AamAadmiParty

AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru

[New Delhi]AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru
A Complaint has been lodged against AAP leader Ashutosh
Delhi Police has registered a complaint against AAP leader Ashutosh for his remarks in his blog in defence of sacked AAP minister Sandeep Kumar facing the charge of rape.
The complaint filed at Jyoti Nagar Police Station in northeast Delhi has demanded “mental check up” of Ashutosh
Complainant Subodh Jain, RTI activist and former journalist, said Ashutosh’s argument in defence of Sandeep Kumar that it was a matter of his “personal life” is a sign of his “warped mindset”.
“Now that the debauchery of his own party leader has been exposed Ashuotosh’s argument of private life and his questioning of Mahatma Gandhi’s character is a sign of his warped mindset,” Jain said in his complaint.
The complainant further added that Ashutosh’s “low-grade” argument has “deeply hurt” him as well as a large number of people in the country and all over world.
Ashutosh in a blog had referred to the reported relationships of Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru with women to defend Kumar over the “objectionable” CD showing him in a compromising position with a woman and claimed that he was sacked as a minister for “perception management”.
A Senior Police says “We have received the complaint against Ashutosh and it is being looked into for further action.,
Ashutosh has come under sharp attack from Opposition parties as well as some AAP leaders, who have criticised his blog in support of Kumar drawing parallels with Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru and Atal Bihari Vajpayee NCW has also issued summon to Ashutosh

“आप” के पंजाबी “खरा” ने देश के ‘साधुओं को बताया खोटा “

[चंडीगढ़,पंजाब] आप के पंजाबी “खरा” ने ‘साधुओं को बताया खोटा ” अभी हाल ही में आप के सांसद भगवंत मान ने एक सभा में पत्रकारों के विरुद्ध अनाप शनाप बोला था
आप के नेता सुखपाल खरा ने आज संत मदर टेरेसा की प्रशंसा करते हुए साधुओं के खिलाफ ही बयान दे दिया और एक नए विवाद को जन्म दे दिया
एक विवादित बयान देते हुये उन्होंने कहा कि ‘अपने नकली साधुओं और संतों के बजाय’ मदर टेरेसा वास्तव में संत की उपाधि प्रदान किये जाने की हकदार हैं।
एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मानवता और गरीबी के लिए मदर टेरेसा के योगदान के लिए मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। हमारे फर्जी साधुओं और संतों के बजाय वह एक सच्चा ‘संत’ घोषित किए जाने की हकदार हैं।’’
पिछले साल कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल होने वाले खरा ने इसके बाद किये गये एक अन्य ट्वीट में अपने पिछले ट्वीट पर सफाई देते हुये कहा कि, ‘‘मैं अंधविश्वास फैलाने वाले फर्जी साधुओं के खिलाफ हूं।’’
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने वास्तविक साधुओं और संतों के बारे में कुछ नहीं कहा है और ना ही किसी का नाम लिया है।
मैं केवल उन लोगों के बारे में बात कर रहा हूं जो केवल लोगों की संवदेनाओं से खेलते हैं और अंधविश्वास फैलाते हैं।’’

“आप”के आशुतोष ने तो गन्दी मछली को ब्रेकफास्ट से लेकर डिनरटेबल पर वीभत्स तरीके से परोसा

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी डैमेज कंट्रोलर

ओऐ झल्लेया ! देखा हमारी सियासत कितनी साफऔर सुथरी है|ओऐ हसाड़े मुख्यमंत्री मुल्क से बाहर जाने वाले थे लेकिन हैं इस पर भी हसाड़ी सरकार ने कड़ा निर्णय लेकर व्यभिचारी मंत्री संदीप कुमार को पार्टी से भी निलंबित कर दिया है| और तो और हमने तो पंजाब में हमारे आधार स्तम्भ सुच्चा सिंह छोटेपुर को भी नहीं बक्शा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! ठीक है आपजी ने गन्दी मछली को अपने तालाब से निकाल बाहर कर दिया लेकिन अपने [पूर्व]चेनल पर “आप” को बनाने वाले आशुतोष महाराज उसी गन्दी मछली को डिनरटेबल पर वीभत्स तरीके से परोस रहे हैं ,इसके अलावा पंजाब में आपजी के स्टार सांसद भगवंत मान पत्रकारों के विरुद्ध अनाप शनाप बकवास कर रहे हैं उनके विषय में तो आप जी ने कोई कार्यवाही क्यूँ नही की?

“आप” पार्टी पंजाब फतह करने के लिए भी क्या साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेगी ?

[नई दिल्ली,फगवाड़ा]”आप” पार्टी पंजाब फतह करने के लिए भी क्या साम्प्रदायिक तनाव पैदा करेगी ?
क्योंकि आम आदमी पार्टी की एक के बाद एक राजनितिक महत्वकांक्षाओं की परतें खुलने लग गई हैं जिन्हें पूरा करने के लिए पार्टी पर देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं |पार्टी पर कम्युनल कार्ड खेलने के आरोप लग रहे हैं |
कांग्रेस ने तो “आप” की राजनितिक मान्यता छीनने की मांग कर डाली है|
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति [पीपीसीसी]ने स्थानीय उपसंभागीय मजिस्ट्रेट [एसडीएम]को एक ज्ञापन सौंपकर आम आदमी पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की है|
कांग्रेस का कहना है कि आप ‘‘तुच्छ राजनीतिक फायदे’’ के लिए पंजाब राज्य में ‘‘सांप्रदायिक दंगे’’ भड़काना चाहती है।
पीपीसीसी के सदस्य जरनैल नांगल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम बलवीर राज सिंहके माध्यम से राष्ट्रपति, चुनाव आयोग और पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेसित किया है
नांगल के अनुसार “आप” की राजनीतिक दल की मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए क्योंकि वे कथित रूप से तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए पंजाब में सांप्रदायिक दंगे कराना चाहते हैं।
‘‘आप के दिल्ली के विधायक नरेश यादव के खिलाफ मलेरकोटला में कुरान के अपमान की घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करने से यह पूरी तरह साबित होता है कि आप की पंजाब में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की नापाक योजना थी।’’ पीपीसीसी के महासचिव बलवीर राजा सोढ़ी भी प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद थे|गौरतलब हे के पंजाब में मुस्लिम बाहुल्य मलेरकोटला में पावित्र कुरआन की बेअदबी की घटना से जनाक्रोश भड़कने की साजिश रची गई है|इस नापाक घटना को अंजाम देने के लिए पकड़े गए आरोपी ने आप विधायक नरेश यादव को फाईनेंसर और सूत्रधार बताया है |यादव को रिमांड में भेज कर जांच की जा रही हैं|
एक अन्य घटनाक्रम में सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था दरबार साहेब के माध्यम से भी भावनाएं भड़काने के आरोप लग रहे हैं| ऍन आर आई संस्था “नापा”[नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन] ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा हे के “आप” पार्टी के युथ विंग ने मात्र चुनावी लाभ पाने के लिए दरबार साहेब के चित्र के साथ अपना पार्टी चुनाव चिन्ह “झाड़ू” प्रकाशित करके जन भावनाएं भडकाने का कार्य किया है |
घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के चुनावों के आस पास ईसाई चर्च में हुई तोड़फोड़ की घटना भी संदेह के घेरे में आ जाती है |जिसकी सुई आप पार्टी की तरफ स्वाभाविक रूप से घूम रही है क्योंकि छह सप्ताह में एक के बाद एक घटी चार घटनाओं से सबसे ज्यादा हानि भाजपा को और राजनितिक लाभ आप पार्टी को ही हुआ था |

केजरीवाल की विज्ञापन एजेंसी ,पैसा और पब्लिसिटी के लिए सेफ मार्ग

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेस चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया! ये दिल्ली में केजरीवाल ने क्या भाम्भडभूसा पाया हुआ है|पहले कृतघ्न मीडिया को रिशवत देने के लिए ५०० करोड़ रुपयों का विज्ञापन बजट पास कर लिया |अब उसे बांटने के लिए विज्ञापन एजेंसी को ठेका दे रहे हैं यानि आम आदमी पार्टी और उनकी सरकार की छवि चमकाने के लिए अप्पोइंट किये जा रहे पीआर कंपनी का खर्चा भी टैक्सपेयर्स ही देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान !नहीं समझे यह दावं!
अरे भापा जी, झल्ले का ४० साल का तजुर्बा कहता है के अनेकों मीडिया घराने ऐसे हैं जो विज्ञापन के बदले कुछ राशि भेंट स्वरुप सरकारी विज्ञापनदाता को लौटा देते हैं|ईश्वर झूट ना बुलवाए,यह राशि १०% से लेकर कहीं कहीं ४०% भी जा पहुँचती है |डी ऐ वी पी की दरों पर दिए जाने विज्ञापनों में यह भेंट कुछ कम हो सकती है|
अनेकों विज्ञापन एजेंसियां तो इसी राशि के आशीर्वाद से ही चल रही हैं |
५०० करोड़ रुपयों के बजट को बांटने के लिए अप्पोइंट की जा रहे एजेंसी वसूली का यह दायित्व बखूबी निभा सकती है |और मीडिया घराने अपना टारगेट प्रांत करने के लिए एजंसियों को ऑब्लाइज करने में कभी पीछे नहीं रहते| ये तो आप भी मानोगे के आज का खर्च आने वाले कल में अकाउंट+पोलिटिकल आडिट का सबब हो सकता है इसीलिए झल्लेविचारानुसार अरविन्द केजरीवाल ने अपना शातिर दिमाग लगा कर अपने गड्डे भरने शुरू कर दिए हैं और जरूरत पड़ने पर भ्रष्टाचार को दूसरों के मत्थे मडने का मार्ग तलाश लिया है |इसकी फ़ाइल संतुति के लिए एलजी के पास भेजने की जरूरत नहीं होगी इसीलिए इससे पब्लिसिटी और पैसा दोनों ही सेफ रास्ते से आएंगे

“बादलों” ने “उड़ता पंजाब” में तैरता”आप”का पैसा दिखा”आप”को भी कांग्रेस के बाजू में खड़ा किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ हमने सी बी एफ सी में भाजपा के एजेंट पहलाज निहलानी की सारी हवा निकाल के रख दी |कहता था फिल्म “उड़ता पंजाब” को रिलीज होने नहीं दूंगा |अब तो हाई कोर्ट ने भी उसे फटकार लगा दी है |हसाडे अनुराग कश्यप ने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली |उसने बाबा “आलोक नाथ” का आशीर्वाद फिल्म में डाल कर सबकी बोलती बंद करके रख दी |ओऐ अब तो फिल्म के रिलीज होते ही सबको पंजाब में ड्रग माफिया की असलियत सबको पता चल जानी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आपजी के गायक सांसद भगवंत मान तो कहते फिर रहे हैं के पंजाब में ड्रग की लानत के लिए कांग्रेसी पीएम डॉ मनमोहन सिंह और कांग्रेस के ही पंजाब में कप्तान अमरिंदर सिंह जिम्मेदार है|ओ भापा जी पंजाब की कमान फिलवक्त जिसके हाथ में है वह कोई आपके केजरीवाल सरीखा नौसिखिया नहीं है |चेहरे पर दिखाई देने वाली लम्बी लड़ और उस लड़ का सफ़ेद रंग ही बता देता है के वो कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे| वैसे अकालियों नेपंजाब को बदनाम करने वाली “उड़ता पंजाब” में तैरता “आप” का पैसा दिखा कर “आप “को भी आपकी प्रिय कांग्रेस के बाजू में खड़ा कर ही दिया है |

AAP’s One More MLA from Hari Nagar,Jagdeep Singh,Arrested

[New Delhi] AAP’s One More MLA from Hari Nagar,Jagdeep Singh,Arrested
AAP MLA is ,Arrested on Charges of Assault
The Aam Aadmi Party[AAP] MLA from HariNagar Sardar Jagdeep Singh was arrested on charges of assault by the Delhi Police On Sunday.He is charged for attacking and wrongfully restraining a young man MOHIT.He works for Waste management company contracted by Municipal Corporation, last week
MLA Is booked under section 323&341 of IPC

आप” का जालंधर में कुनबा बढ़ा ,सत्तादल विरोधी पाषर्द हुआ पार्टी में शामिल

[जालंधर,पंजाब]”आप” का जालंधर में कुनबा बढ़ा ,पाषर्द समेत चार लेाग पार्टी में शामिल
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा जालंधर से विधायक भगत चुनीलाल के धुर विरोधी रहे आजाद पाषर्द दर्शनलाल भगत
समेत चार लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आप में शामिल होने की खबर थी और आप की सूची में नाम आ जाने के बावजूद वह मौके पर उपस्थित नहीं हुए।
आप के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राजीव चौधरी मौजूदगी में इन लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर हाथ का साथ छोडकर झाडू उठाने की रजामंदी दे चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र शर्मा उपस्थित नहीं थे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार आप में शामिल होने का उनका कार्यक्रम अंतिम समय में टल गया।
हालांकि, इस बारे में पूछने पर राजीव ने भी कोई उत्तर नहीं दिया। चौधरी ने बताया कि आज जिले के जो लोग पार्टी में शामिल हुए उनमें दर्शन के अलावा
कांग्रेस नेता हरसिमरत कौर,
पशु चिकित्सक सुखचैन सिंह तथा
जिमखाना क्लब के गुलशन कुमार शामिल हैं। दर्शन पहले भाजपा पाषर्द थे।

तन और मन के सेवक”आप”वाले अब जनता के धन से करेंगे अपनी और दिल्ली की सेवा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो कितनी बेशर्मी से इन आम आदमी पार्टी वालों ने दिल्ली के विधायकों के वेतन और भत्तों में ४००% वृद्धि कर ली अब इनके ६७ विधायक सरकार से १९०४००००० /=[२.३५*६७]सालाना लेकर आम आदमी से ख़ास होने जा रहे हैंओये कहाँ गई जनात की सेवा के लिए इनकी तपस्या+प्रतिज्ञा+प्रतिबद्धतता

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी! पहले ये “आप” पार्टी वाले दूसरों के खिलाफ धरना देते थे ,अब इनके विरुद्धधरना प्रदर्शन होने लगे हैं+पहले हजारों में वेतन मिलता था और अब लाखों में वेतन और भत्ते मिलेंगे | वाकई आम आदमी भी ख़ास हो गया अब हो सकता है के तन और मन के बजाय धन से करेगा दिल्ली की सेवा|
तन और मन के सेवक”आप”वाले अब जनता के धन से करेंगे अपनी और दिल्ली की सेवा|वैसे आप जी भी अगर इनसे अलग हो तो ये वृद्धि अस्वीकार करके दिखाओ

Parliamentarian+Comedian Bhagwant Mann Dares Dy CM to Undergo Dope Test

[Moga,Punjab]Parliamentarian And Stage Artist Bhagwant Mann Dares Dy CM Badal to Undergo Dope Test
AAP Party’s MP from Punjab Bhagwant Mann today dared the Deputy Chief Minister and other ruling SAD leaders to undergo dope test while rejecting the allegations of him being a drug addict.
In a video message posted at a social media website, the AAP MP from Sangrur accused Sukhbir Badal and other Shiromani Akali Dal (SAD) leaders of spreading false allegations against him.
He challenged these leaders to face dope test.
Mann added that the test reports thus be made public so that everyone knows who is a drug addict.
In a ‘Sadbhavna rally’ on November 23 in Bathinda, the SAD President had urged Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to ask his leaders to shun drugs, apparently referring to the AAP MP.