Ad

Tag: AamAadmiParty

दिल्ली में प्रचंड बहुमत वाली केजरीवाल सरकार ने विधानसभा सत्र में नाम मात्र के विपक्ष की आवाज को भी दबाया

[नई दिल्ली] दिल्ली में प्रचंड बहुमत वाली केजरीवाल सरकार ने विधानसभा सत्र में नाम मात्र के विपक्ष की आवाज को भी दबाया|
७० विधायकों वाली सभा में ६७ विधायक आम आदमी पार्टी के हैं जबकि मात्र तीन विधायक भाजपा के हैं|केंद्र के नोटिफिकेशन पर चर्चा के लिए बुलाई गई दो दिवसीय सत्र में भाजपा के विधायक ओ पी शर्मा ने सदन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये |केंद्र की आलोचना कर रही “आप” विधायक अलका लाम्बा से भी बहस हुई| इस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने मार्शलों को बुला कर विधायक शर्मा को सदन से बाहर निकलवा दिया |केंद्र द्वारा उपराज्यपाल नजीब जंग को पावर देने सम्बन्धी जारी नोटिफिकेशन पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय सत्र बुलाया गया है |

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में”आप”सरकार के मीडिया दमन के मंसूबों पर पानी फेरा:६ मई के सर्कुलर पर स्टे

[नई दिल्ली]सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में”आप”सरकार के मीडिया दमन के मंसूबों पर पानी फेरा:६ मई के सर्कुलर पर स्टे
सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली में “आप” पार्टी की सरकार के मीडिया दमन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सरकार के ६ मई के सर्कुलर पर स्टे दे दिया |गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ६ मई को एक सर्कुलर जारी किया था जिसके अनुसार प्रदेश सरकार के विरुद्ध बदनामी वाली खबर छापने +दिखाने पर मीडिया हाउसेस पर मान हानि की चेतावनी दी गई थी |सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसपर दिए गए स्टे से प्रदेश सरकार के मंसूबों पर रोक लग गई है

“आप”पार्टी में संस्थापक सदस्य अशोक तलवार के पत्र फावड़ा से अविश्वास की खाई ,और गहराई

. [नई दिल्ली]”आप”पार्टी में संस्थापक सदस्य अशोक तलवार के पत्र फावड़ा से अविश्वास की खाई ,और गहराई
आम आदमी पार्टी में बढ़ते मनभेदों के चलते अविश्वास की खाई बढ़ने लगी है |इस खाई को गहराने के लिए अब पंजाब के अशोक तलवार ने पत्र फावड़ा चलाया है |
मात्र एक माह की सत्ता के पश्चात आम आदमी पार्टी[आप]में इस प्रकार की पदलोलुपता के उजागर होने से जाहिर है पार्टी की छवि गिरी है |पार्टी में साफ तरह से दो धड़े उजागर हो चुके हैं इस अप्रिय डेमेज को कंट्रोल करने के लिए सत्ता रुड घटक ने निर्णय लिया है कि असंतुष्ट योगेंद्र यादव + प्रशांत भूषण से एक सकारात्मक निर्णय तक पहुंचने की उम्मीद के साथ संवाद आगे भी जारी रहेगा।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में स्थानीय चुनावों की संभावनाओ की समीक्षा की ज़िम्मेदारी कुमार विश्वास को सौंपी गई है |
नवीनतम घटना क्रम के अनुसार अमृतसर से आप पार्टी के संस्थापक नेता अशोक तलवार ने अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है जिसमे उन्होंने एक और षड्यंत्र की सूचना दी है|श्री तलवार के अनुसार २८ तारिख की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक से एक दिन पूर्व संस्थापक सदस्यों को दिल्ली बुलाया जा रहा है| आश्चर्यजनक रूप से दोनों धड़े इस नग्न सत्य से इंकार कर रहे हैं |इसके अलावा पार्टी के फर्जी डिग्री के आरोपी कानून मंत्री जीतेन्द्र सिंह तोमर के विषय में भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है |जबकि दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ नोटिस जारी किया जा चूका है। श्री तोमर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अपने शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगा है।

हरियाणवी लंच डिप्लोमेसी का कमाल:अनिल विज बीमारी के बावजूद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ दौड़े

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी एवेयीं हसाड़ी अच्छी खासी चलती सरकार को गद्दीघेड़ में डालने के लिए अंदरुनी दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हसाडे नेताओं ने भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेली इन्होने एक ही झटके में सबको समयानुसार माकूल जवाब दे दिया |ओये बीमार के बावजूद हसाडे सोणे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ अम्बाला में दौड़लगा कर साबित कर दिया कि हसाड़ी सरकार में सब कुछ ठीक ठाक है कोई घरैड नहीं

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी ये तो लंच डिप्लोमेसी का कमाल है |इससे सीख लेकर आम आदमी पार्टी वालों को घर घर जाकर नमक फ़ैलाने से अच्छा होगा कि एक छत के नीचे सबको बुला कर हरियाणवी नमक चटा देते

बिजली में डीईआरसी के यूं टर्न के लिए आपस में सर फ़ुट्टौवल करके तय कर लो के श्रेय देना किसे है?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न हसाडे अरविन्द जी केजरीवाल जी का जलवा अभी भी कायम है|ओये इस भाजपा ने कांग्रेस की राह पर चलते हुए बिजली कंपनियों से सांठ गाँठ की और अम्बानी+अदाणी+टाटा की तिजोरियां भरने के लिए ७% बढ़ोत्तरी की साजिश रच दी |लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली है |हसाडे केजरीवाल जी ने एक धमकी में बिजली के बढ़े दामों को दिल्ली में तो कम करवा ही दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आप लोगों ने तो बिना टोपी पहने ओनली ट्वीट करके अपना सियासी दायित्व निभाने की औपचारिकता भर निभाई और अब टोपी पहन कर लोगों को टोपी पहना रहे हो |लेकिन ये आपके पुराने जोड़ी दार कांग्रेसी मुकेशशर्मा तो बिजली को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं |और इनके हारुन साहब बेवजह प्रेस कांफ्रेंस में हॉर्न बजाये जा रहे हैं |एलजी नजीबजंग डी ई आर सी आंकड़ों में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं तो भाजपा वाले भी मुँह उठाये बिजली वाले के इस यूं टर्न का श्रेय लेने के लिए सीना ठोक रहे हैं इसीलिए झल्लेविचारनुसार पहले आप लोग आपसे में सर फ़ुट्टौवल करके यह तय कर लो के श्रेय देना किसे है?