Ad

Tag: AanganBadiWorkers

रायगढ़ में आंदोलनरत 51 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बर्खास्त

[रायगढ़,छग ]रायगढ़ में 51 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बर्खास्त
रायगढ़ जिले की कलेक्टर शम्मी आबिदी के अनुसार जिला प्रशासन ने पांच मार्च से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने वाली रायगढ़ और पुसौर क्षेत्र की 51 महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को कल तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया है।
बर्खास्त महिलाओं में रायगढ़ की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,
पुसौर क्षेत्र की 24 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा
24 आंगनबाड़ी सहायिका और
दो कार्यकर्ता शामिल है। इनमें संघ की अध्यक्ष प्रीति देवांगन भी शामिल है।
कलेक्टर के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हड़ताल पर चले जाने से पूरक पोषण आहार कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं के लाभ से हितग्राही वंचित हो रहे थे तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं भी बाधित हो रही थी।

पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों ने विधानसभा के सामने मोर्चा संभाला

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में आंगनवाड़ी वर्करों ने विधानसभा के सामने मोर्चा संभाला,पुलिस ने हिरासत में लिया |
पंजाब के किसान और शिक्षक जो न कर सके वह आज आगनबाड़ी वर्कर्स ने कर दिखाया|पुलिस को चकमा देकर वे लोग बढ़ी संख्या में अति सुरक्षित विधान सभा के सामने पहुंचे और धरना देकर नारे लगाए |पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया|मालूम हो के बीते दिन आंदोलनरत शिक्षकों ने भी नेशनल हाई वे को जाम करने के लिए लुधियाना के दाना मंडी से मार्च निकाल था लेकिन उन पर लाठी चार्ज किया गया और एक शिक्षक के धार्मिक चिन्ह पगड़ी की बेअदबी की गई |उससे पूर्व किसान अपनी मांगों को लेकर बार्डर पर धरना प्रदर्शन करते दिखाई दिए हैं |
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने आज विधान सभा का घेराव करने की चेतावनी दे रखी थी उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त प्रबंध होने के बावजूद बढ़ी संख्या में वर्कर्स वहां पहुँचने में सफल हो गए और धरना दिया और नारे भी लगाए | ये लोग अपनी नौकरियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं