Ad

Tag: AAP Arvind kejriwal

नए चुनावी सर्वे के नतीजों ने “आप”को दिल्ली की सत्ता की लढाई में लीडर बनाया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया आज तो मजा ही आ गया यारा हसाड़े सोणे योगेन्द्र यादव ने ५०० लोगों में सर्वे करवा कर यह सिद्ध कर दिया कि दिल्ली के तख्त से कांग्रेसी शीला दीक्षित को उतारने और भाजपा को वहां तक जाने से रोकने में केवल और केवल “आप” पार्टी ही सक्षम है|ओयेसर्वे में शुरूआती रुझान में दिल्ली विधान सभा की ७० सीटों में से ३२ सीटें आप पार्टी को मिल रही है और ये रफ़्तार ऊपर तक जायेगी|दिल्ली में “आप” की सरकार बने ही बने|

झल्ला

हाँ जी जब दूसरी पार्टी वाले अपनी सुविधानुसार सर्वे करवा ही रहे है और “आप” पार्टी को कोई तीन और कोई सात सीटें देकर ” आप ” को इस रेस से बाहर दिखाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे में अपने आप को इस लढाई में कायम रखने के लिए अपने चिर परिचित सर्वे एक्सपर्ट से यह सर्वे करवाना दानिश मंदी ही कही जायेगी|

अरविन्द केजरीवाल ने भारी बरसात से बर्बाद हुए दिल्ली के किसानो को मुआवजा देने की मांग की

आम आदमी पार्टी[आप]के दिल्ली के लिए मुख्य मंत्री के उम्मीद वार अरविन्द केजरीवाल ने आज बारिश के कारन बर्बाद हुए किसानों की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के कारण बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों में किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के कृषि पर निर्भर बाहरी दिल्ली के निवासियों के सामने असमय हुई इस वर्षा से रोजी-रोटी का घोर संकट पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी ने मटियाला, नज़फगढ़, बवाना व नरेला क्षेत्रो में बरसात के कारण किसानों को हुए भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार चारो विधानसभा क्षेत्रों में अब तक गरीब किसानों की करोड़ों की फसल बर्बाद हो चुकी है जिस कारण सालभर फसल पर आश्रित रहने वाले हज़ारों परिवारों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट पैदा हो गया है। बवाना में धान, बाज़रे की फसल को भारी नुकसान हुआ है । वहीं मटियाला विधानसभा क्षेत्र में फसलें पक कर पूरी तरह तैयार थी और कुछ फसलें कट भी चुकी थी ऐसे में बिना मौसम की इस बरसात ने किसानों को बर्बाद कर रख दिया है।प्रवक्ता ने मटियाला के मुकेश कुमार के हवाले से बताया कि किसान दीपावली व शादियों के सीज़न से पूर्व फसलो का काम निपटाना चाहते थे किंतु इस बरसात ने उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इनका कहना है कि मटियाला क्षेत्र में किसानो को प्रति एकड़ 30 हजार का नुकसान हुआ है जिसका नुकसान करोड़ों में बैठता है
आप पार्टी ने दिल्ली सरकार पर बेखबरी का आरोप लगते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार तो इस बात से भी बेखबर है कि दिल्ली में कोई खेती भी है। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जिन लोगों ने बैंकों व प्राईवेट एजेंसियों से कर्जा लेकर फसलों की बुआई की थी, उनके समक्ष इस नुकसान से उबरने का कोई उपाय नहीं है । इसी तरह नज़फगढ़ में सरसों की फसल पूरी तरह खत्म हो गई है, करोड़ो का नुकसान हुआ है। हजारों एकड़ में तैयार फसल समाप्त हो गई है। नरेला में भी तैयार फसलों पर पूरी तरह पानी फिर गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल शनिवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। पार्टी ने घोषणा की है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अन्य प्रदेशों की तर्ज पर दिल्ली में भी किसानों को होने वाले नुकसान के मुआवजे का इंतजाम किया जायेगा। पार्टी का मानना है की दिल्ली सरकार आज तक उक्त क्षेत्रों के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है.

“आप” ने राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर के लिए अशोक सिंह चौहान को टिकट दिए

आम आदमी पार्टी'[आप] ने दिल्ली की विधान सभा के लिए होने वाले चुनावों में राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर के लिए अशोक सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया|
आप पार्टी ने आज राजौरी गार्डन और अंबेडकर नगर सीटों की घोषणा कर दी है. राजौरी गार्डन से प्रीतपाल सिंह सलूजा और अंबेडकर नगर से अशोक सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है
पार्टी प्रवक्ता अस्वथीमुरलीधरन ने बताया कि राजौरी गार्डन के प्रत्याशी प्रीतपाल सिंह सलूजा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में पहचान है। अन्ना हज़ारे व अरविंद केजरीवाल की राह पर चलते हुए भ्रष्टाचार मुक्त देश चाहते हैं। गंदी राजनीति से लोग दुःखी हैं इसीलिए स्वच्छ राजनीति की स्थापना में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।
अंबेडकर नगर के प्रत्याशी अशोक सिंह चौहान क्रिकेट से जुड़े रहे एक खिलाड़ी के रूप में भी पहचान रखते हैं। समाज सेवक के रूप में भी इलाके के लोगों में पहचान है। स्थानीय समस्याओं के लिए लड़ाई लड़ते रहे हैं। व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आम आदमी पार्टी के ज़रिए बदलाव में भागीदारी निभाना चाहते हैं.

“AAP” Party Has also opened account in the vote bank of Sikhs:Parminder Singh Veerji Is President Of Sikh Cell

AAM AADMI PARTY [AAP]Has also opened account in the vote bank of Sikhs. Aap Party has Constituted cell for Sikh Community
Aam Aadmi Party constituted a cell for Sikh Community today to focus on the issues faced by the community and work for their welfare in Delhi. At an event organised at Constitution Club, which was attended by around 500 members,
Sikh cell would be headed by [1]Parminder Singh Veerji (President),[2] Jaswant Singh Arora (Convenor), [3]Pritpal Singh Saluja (Senior Vice President), [4]Davinder Singh Sahni (Vice President) and[5] Balwinder Singh Renu (General Secretary).
Speaking at the event,Party Supremo Arvind Kejriwal said that the Sikh community has played a very important role in the development of the country. Unfortunately remembering 1984 riots, he said, that the community has been till now treated as vote banks with none of the members who lost their family in the riots getting justice. Kumar Vishwas said right from the time of Independence, when Bhagat Singh sacrificed his life, till today the community has been pivotal in putting India on the road to success. However, corruption within the government has led to delayed justice of 1984 riot victims. Addressing the event, Sanjay Singh mentioned that with the constitution of the cell the party wishes to focus on the problems of the community.
Parminder Singh ‘Veerji’ Claimed that the entire Sikh community of Delhi is now with Aam Aadmi Party in its fight against corruption. The cell will now work on all possible ways to reach out to the community members so that AAP emerges victorious in the forth coming Assembly elections.

“AAP” Condemned the Passing Of Ordinance Reversing Supreme Court Order On Convicted MPS & MLAs

AAM AADMI PARTY[AAP] Has Strongly Condemned the Passing Of Ordinance Reversing Supreme Court Order On Convicted MPS & MLAs
The Cabinet passed an ordinance undoing the order of Supreme Court on convicted MPs and MLAs today.
AAP Party has condemned this ordinance that has reversed the order of apex court which had debarred tainted politicians from contesting polls. Called it a blow to Democracy.
The Aam Aadmi of this country has been fighting on the streets since the last two years for a strong Jan Lokpal under the leadership of Anna Hazare. For last 42 years, the country has been demanding a strong legislation against the corrupt. However, far from passing the law, these political parties cheated the nation by making false promises – conveniently putting the Jan Lokpal bill in cold storage.
The people of this country were somewhat relieved when the Supreme Court had earlier ordered that no tainted politicians would contest elections. According to data available with Association for Democratic Reforms (ADR), there are 161 (30%) MPs in Lok Sabha today who have a tainted track record, of which 78 MPs have serious charges against them. In Delhi Assembly, there are around 32 (46%) MLAs with criminal cases, of which 8 MLAs have serious cases against them. In fact, Congress and BJP fielded 19 candidates each in the last assembly elections with criminal charges against them. The ordinance that has been passed today by the Cabinet has only betrayed the people again.
On the other hand, the opposition parties have also kept quiet, only proving that all parties are together in this decision. AAP wants to ask if most of those who pass laws and ordinances in the country are themselves corrupt and have criminal record, can we expect strong laws against rapists, criminals and the corrupt?
All this indicates just one thing – the common man of this country currently has absolutely no say in the law making process today. All this would only change if and only if representative democracy gives way to participatory democracy – where common people whose life these legislations impact have a direct say in the law making process.
Arvind Kejriwal has declared that AAP would not hesitate from withdrawing any candidate even at the last moment if criminal or corruption charges are proved against any of its candidates.

Arvind Kejriwal Warned Delhi Govt Against Victimization Of 50000 E rickshaw Operators Of Delhi

AAP Party Top Brass Leader Arvind Kejriwal Today Extended Full Sport To 50000 battery operated rickshaws Of Delhi.
Arvind Kejriwal Said That No concrete policy has been framed for E.rickshaws Even though battery operated rickshaws provide an effective solution to city’s transport problem but e-rickshaw operators in the national capital,are exploited .
In a public rally held at Jantar Mantar today, a large number of battery rickshaw operators not only voiced their concerns but also extended full support to Aam Aadmi Party by joining the party in large numbers.Party has claimed this.
Criticizing the transport department for targeting battery rickshaw operators, these operators informed that e-rickshaws are one of the most eco friendly and convenient mode of transport. However, lack of a policy is affecting the lives of more than 50000 rickshaw operator families. It is alleged that The lethargy of Shiela Dikshit government in drafting a policy is leading to unnecessary harassment of the operators.
Voicing their concerns, the e-rickshaw operators informed that due to lack of a clear policy they are often fined heavily, sometimes even upto Rs 10000, which is taking a toll on the families of these operators, who often come from a economically weaker background. On this, Arvind Kejriwal Extended full support to the demands of these operators and assured to stand by them till the issue is sorted out.”
The operators informed that another major issue is the black marketing of rickshaws. The operators informed that even though e-rickshaws costs around Rs 40000, dealers charge them around Rs one lakh per rickshaw. They do not give proper receipts hence dodging the laws by not paying the taxes.
Addressing the gathering, Arvind Kejriwal demanded that those manual rickshaws operators who want to purchase e-rickshaws should be given subsidy by the government. He also said that now not only auto rickshaws, but even battery operated e-rickshaw operators are supporting AAP. He also dismissed rumours which are being deliberately planted that some auto rickshaw unions have left AAP. He alleged that this only shows that the Congress now fears the growing strength of AAP. In fact, the number of auto rickshaw drivers joining AAP has only increased by the day.

AAP Top Brass Leader Arvind Kejriwal emphasized on the role of youth in rebuilding India through corruption free politics

Aam Aadmi Party[AAP]Top Brass Leader Arvind Kejriwal on Saturday addressed students at IIT Delhi, emphasized the role of youth in rebuilding India through corruption-free politics KEJRIWAL Appealed IIT STUDENTS TO JOIN His AAP Party .
AAP Leader Kejriwal addressed students at IIT Delhi today. Talking to IIT students at Dongra Hall, which was packed beyond capacity, Arvind Kejriwal emphasized on the role of youth in rebuilding India through corruption free politics. He said the youth of the country have the responsibility to change the country, and it is time for them to join politics
As Per Sources Hearing Arvind Kejriwal speak, the energised students expressed their desire to join AAP.
On this he said, AAP has give ticket to Somnath Bharti an IITian from Malviya Nagar assembly seat under which IIT Delhi campus falls. He gave them the responsibility to campaign actively for AAP and help win the assembly seat. Somnath Bharti, who is a well known lawyer, has also served as the President of Delhi IIT alumini association.
The students questioned Arvind Kejriwal on what steps need to be taken to make India how to re-build India as a superpower in the truest sense. To this he said, the biggest problem that modern day India faces is corruption, which is the root cause of all problems. The quality of education, healthcare, roads, etc is bad due to corruption and bad politics. The fate of the country would change only when politics of the country changes. He said, “we struggled for two full years for getting the Janlokpal bill passed, nut the politicians paid no heed to it. It was only then that it was decided that Aam Aadmi Party would be floated. AAP has been made to change the politics of the country. And the youth have a big role to play in this.”

बिजली वालों ने अरविन्द केजरीवाल की बिजली कनेक्शन का बलात्कार किया

बिजली वालों ने अरविंद केजरीवाल के घर की बिजली काटी तो केजरीवाल ने खुद जोड़ लिया कटा कनेक्शन|
बिजली वालों ने आज आम आदमी पार्टी[आप] नेता अरविंद केजरीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जिसे बाद में केजरीवाल ने खुद जोड़ लिया. बिजली पानी आंदोलन के चलते अरविंद केजरीवाल के परिवार वालों ने भी मार्च महीने से ही गाजियाबाद स्थित अपने घर का बिजली का बिल नहीं भरा था जिसके चलते यूपी बिजली बोर्ड ने उनके कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट के घर की बिजली काट दी.| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ कांग्रेस के वक्ताओं ने आप पार्टी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे कि आप के नेता दूसरों को तो बिजली का बिल नही देने के लिए भड़का रहे हैं और खुद बिजली पानी के बिल भर रहे हैं |अब अरविन्द केजरीवाल की बिजली काट कर उन्होंने अपने ही कथन को जुठालाया है | अरविन्द केजरीवाल और मुख्य मंत्री शीला दीक्षित में मुह जबानी बहस के पश्चात अभी तक पवन खेडा के माध्यम से ही खतोखिताबत[पत्राचार] ही चल रही थीअब फिर से लड़ाई सड़क पर आती दिख रही है और सड़क की लड़ाई में आप अपने हाथ दिखा ही चुकी है कनेक्शन की इस कटौती से बेशक दिल्ली की सरकार ने रिक्शा टेम्पो के पर लगे पोस्टर वॉर से ध्यान हटाने का प्रयास किया है लेकिन बिजली के मुद्दे को चुनावों तक ज़िंदा रखने के लिए आप को यह अवसर मिल गया है|
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि “मैंने दिल्ली के लोगों से बिजली के बिल नहीं भरने की अपील की थी. मेरे परिवार ने तय किया कि बिल नहीं भरने से दिल्लीवासियों को जो परेशानी होगी उसे झेलने के लिए हम भी तैयार हैं इसलिए हमने मार्च से बिल भरना बंद कर दिया था. गांधीजी ने कहा था कि सरकार की गलत नीति का डटकर विरोध करना चाहिए और इस विरोध के चलते सरकार अगर सजा देती है तो उसे भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. मैंने सत्याग्रही का फर्ज निभाया और इसके सभी परिणाम भुगतने को तैयार हूं.”
आप पार्टी ने दिल्ली में पानी और बिजली के नाजायज बिलों के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया था. पार्टी ने सबूतों के साथ बिजली के बढ़े दामों का सच जनता के सामने रखा था कि किस तरह शीला दीक्षित खुलेआम बिजली कंपनियों को भारी मुनाफा पहुंचा रही हैं और इसका खामियाजा आम आदमी को महंगी बिजली के रूप में चुकाना पड़ रहा है. शीला दीक्षित की इस मिलीभगत के चलते ही दिल्ली में बिजली के दाम दो साल में दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिए गए.
इस मुद्दे पर दिल्लीवासियों को एकजुट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने मार्च महीने में 15 दिनों का अनशन किया था. उन्होंने जनता से आह्वान किया था कि बिजली और पानी के नाजायजों बिलों के प्रति अपना विरोध जताने के लिए वह बिलों का भुगतान रोक दे. अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में उन घरों के बिजली के कटे कनेक्शन जोड़ रहे हैं जिनकी बिजली, निजी बिजली कंपनियों ने बिलों का भुगतान न कर पाने के कारण काट दी थी.

ऑटो चालाक के चालान के विरुद्ध “आप “पार्टी न्यायलय जायेगी

आम आदमी पार्टी[आप]अब दिल्ली के ऑटो चालकों के समर्थन में खुल कर आ गई है|आप ने ऑटो चालाक के चालान के विरुद्ध न्यायलय के द्वार खटखटाने की घोषणा की है |पोस्टर लगाने के कारण ऑटो चालक का चालान किया गया है|ऑटो चालक अशोक कुमार को आम आदमी पार्टी ने हर संभव देगी सहायता देने का आश्वासन दिया है|
ऑटो के पीछे पोस्टर नहीं लगाने के दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार के तुगलकी फरमान का शिकार सोमवार(17 जून) को दिल्ली के एक ऑटो चालक अशोक कुमार हो गए.| अशोक को ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर की रेडलाइट पर रोका और उनका चालान कर दिया.| चालान रसीद पर पुलिस ने लिखा है कि अशोक कुमार ने अपने ऑटोरिक्शा पर शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाला एक पोस्टर चिपका रखा है इसलिए उनका चालान किया जाता है.| पुलिस ने अशोक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया और उन्हें 10 जुलाई को साकेत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने हाजिर होने का आदेश दिया है.
आम आदमी पार्टी ऑटोचालकों को परेशान करने की इस सरकारी कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है. पार्टी ने ऑटो के पीछे किसी भी तरह का विज्ञापन लगाने से रोकने वाले शीला दीक्षित सरकार के फरमान को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है. पार्टी सरकार के इस जनविरोधी आदेश को निरस्त करने संबंधी एक याचिका जल्द ही अदालत में दायर करने वाली है. आम आदमी पार्टी ऑटो चालकों के साथ खड़ी है और उन्हें शीला सरकार द्वारा की जा रही मनमानी से बचाने के लिए हरसंभव सहायता देगी.

“आप “पार्टी ने शीला दीक्षित की नई दिल्ली में सैंध लगाई: २ दिन में ३ हज़ार स्थानीय प्रभारी बनाये

आम आदमी पार्टी “आप ” ने दिल्ली की मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित[कांग्रेस] की नई दिल्ली विधायकी छेत्र [home turf, ]में सैंध लगाई|पार्टी ने दावा किया है कि मात्र २ दिन में ३ हज़ार स्थानीय प्रभारी बनाये गए हैं | ये प्रभारी आप पार्टी और जनता में पुल की भूमिका निभाएंगे|इन्हें पार्टी की टोपी और पोस्टर्स दिए गए
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार २०० पार्टी कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली की एसेम्बली में घर घर जाकर संपर्क करके ये स्थानीय प्रभारी चुने हैं इन प्रभारियों को निम्न जिम्मेदारी दी गई है
[१]प्रभारी को अपने आस पड़ोस [ vincity ]के १५ से २० घरों में संपर्क सूत्र का बन कर पार्टी के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना होगा
[२]लोगों को संदेहों को दूर करना होगा
[3] आवश्यकता पड़ने पर महिला सुरक्षा फ़ोर्स [WSF] की भूमिका निभाते हुए महिलाओं को सुरक्षा और सहायता प्रदान करेंगे
गौरतलब है कि २ जून को आप पार्टी के अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल ने श्री मति शीला दीक्षित के विरुद्ध चुनाव लड़ने की घोषणा की है इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को भी त्रिकोणीय मुकाबिले में आने की चुनौती दी है|