Ad

Tag: AAP

AAP Also Provokes PM To Break Silence & Sack MEA Over Lalit K Modi Episode

[New Delhi]AAP Also Provokes Narendra Modi To Break Silence And Sack MEA Over Lalit K Modi Episode
Aam Aadmi Party asked to the Prime Minister that is there any minister in PM Modi’s Union Cabinet whose immediate relative(spouse or children) who was offered a job or directorship in a company by Shri Lalit Modi?
Continuing to mount pressure, the AAP today demanded immediate sacking of External Affairs Minister Sushma Swaraj in the wake of fresh allegations that controversial former IPL commissioner Lalit Modi offered directorship in a company to her husband Swaraj Kaushal.
Batting for a legislation on conflict of interest, the party also demanded that ministers in the Union government and their immediate family members should also declare their pecuniary interests.
“Now it has come to light that Lalit Modi offered directorship to Swaraj Kaushal. He is the beneficiary of the legal fees from Modi. There should be an independent probe and the External Affairs Minister should be immediately sacked.
“The Center should ask its ministers to make their pecuniary interests public and there should be a strong conflict of interest law in the country,” party spokesperson Raghav Chadha said.
The party also attacked the BJP for the poor functioning of Municipal Corporations of Delhi, which are being controlled by the Centre, following the remarks in the CAG report, which was tabled in the Delhi Legislative Assembly yesterday.
“Around Rs 35 crore were given to the South Delhi Municipal Corporation for the treatment of dengue and malaria.
But only Rs 18 crore were spent. Who will take the responsibility for the people who have died and suffered,” AAP’s Delhi unit secretary Dilip Pandey said.
He said that around Rs 13 crore were spent on managing the website of the corporation. “We all know in today’s age a website can be operated in less than Rs 1000 and the corporation spent Rs 13 crore for this purpose. With that amount, websites of the Municipal corporation of the whole world could be managed,”

किसान मर रहा परिवार रो रहा,जोरावर लगाये अट्ठास,जीते जी सुध ले न कोई ,मरे पर आसूं बहें जार जार

पोलिस कहे “आप” है चोर “आप”कहे पोलिस चोर कांग्रेस कहे भाजपा है चोर भाजपा कहे कांग्रेस चोर
संसद हो या सड़क चोर खुद ही चोर को कह रहे चोर चोर चोर का शोर मचा चहुँ और, राम!सारे के सारे चोर
किसान मर रहा परिवार रो रहा जोरावर लगाये अट्ठास जीते जी सुध ले न कोई मरे पर आसूं बहाएं जार जार
लाशों के सौदागर लाशों पर करते लाखों की बरसात खाकी हो खादी या फिर हो सूटेड सरकार खोलते सूटकेस
मरा किसान मेरा है सो है लाख ,करोड़ों का लाशों के ये व्यापारी हर लाश पर कहते जाते, वन्स मोर भई वन्स मोर
जीते जी सुध ले नहीं कोई, कुकुरमुत्ते ,दीखते केवल गरीब किसान की दर्दनाक मौत के ही बाद
चहुँ और इन चोरों का मचा घनघोर अंधकार किस और छुपी सच्ची भौर झल्ले किसान को कहाँ मिलेगी ठौर,
चोर चोर के शोर में चोरों की इस चौंध में कब मिलेगी “चमक” विरोधी डोर

“आप”पार्टी को तोड़ने के लिए केजरीवाल के सर फोड़ा गया ठीकरा वापिस असंतुष्ट गुट की तरफ उछला

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी के ख़ास चेयर लीडर

ओये झल्लेया देख लिया न इन लोगों ने पार्टी को तोड़ने के लिए हसाडे सोणे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सर सारा ठीकरा फोड़ दिया था अब लेकिन आतिशी मार्लेना ने सच सामने ला दिया है मार्लेना ने आतिशी बयान में बता दिया है कि शांति भूषण के ही दबाब में असंतुष्ट गट के साथ समझौता वार्ता टूटी थी |शांति भूषण ने केजरीवाल पर अविश्वास जाहिर किया,जिसके फलस्वरूप बातचीत धराशाई हो गई थी |ओये हसाडे सोणे केजरीवाल साहब का इसमें कोई लेना देना नहीं है|

झल्ला

“आप”पार्टी को तोड़ने के लिए केजरीवाल के सर फोड़ा गया ठीकरा वापिस असंतुष्ट गुट की तरफ उछला |ओ मेरे चतुर हो चुके सुजान जी आपजी ने केजरीवाल के सर फोड़ा गया ठीकरा वापिस असंतुष्ट गुट की तरफ उछालने का प्रयास किया है लेकिन डेमेज तो हो ही चूका इसे कंट्रोल करने के लिए अभी समय लगेगा और आपके पास पूरे पांच साल का समय है

ना खाता ना बही जो अरविन्द केजरीवाल कहे वोही सही

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी का चेयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब ने एक ही झटके में अपने रास्ते के सारे कांटें निकल बाहर कर दिए |बढे आये थे इंटरनल डेमोक्रेसी की बात करने |सुराज की बात करने |अब ये एल रामदास भी अपने योगेन्द्र+प्रशांत के साथ मिल कर बजाते रहें अपनी ढपली अपना राग |हम तो करेंगे दिल्ली पर पांच सालों तक बेरोकटोक राज

झल्ला

वाकई बुजुर्गों ने सत्य कहा है इतिहास अपने को दोहराता है लेकिन झल्ले को उम्मीद नहीं थी कि इतिहास इतनी जल्दी अपने को दोहराता है |नहीं समझे अरे भाई ये पढ़ लो शायद कुछ याद आ जाये |”ना खाता ना बही जो केजरीवाल कहे वोही सही”

“आप”का भस्मासुरी हाथ अपने मेंटर “मीडिया” के ही सर की तरफ बढ़ा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

उद्वेलित पत्रकार

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वालों ने सत्ता में आते ही अपना दिमाग खराब कर लिया |ओये सरकार के पहले ही दिन इन्होने पाने असली दांत दिखा दिए|पहलेदिन की केबिनेट मीटिंग की जानकारी देने के लिए खुद ही प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और खुद ही बिना बताये परिसर में पत्रकारों का प्रवेश बंद करा दिया |ओये क्या अब ये आम अादमी वाले भी आम नहीं रहे बल्कि ख़ास हो गए हैं| कहा जा रहा है कि अहंकार मत करो लेकिन पहले दिन ही इन्होने सत्ता का अहंकार दिखा दिया |अब ये जो चाहे करेंगे

झल्ला

ओ मेरे भापा जी ठंड रखो जी ठण्ड |आप लोगों ने ही पहले इन्हें भस्मासुर बनाया अब आपको इनके हाथ से अपना ही सर बचाना पड़ रहा है|अहंकार नहीं करने की सलाह तो आम वॉलंटियर्स के लिए थी लेकिन हो सकता है कि ख़ास मंत्रियों के लिए ये जरूरी हो|

चुनावी बसंत समाप्त सत्ता की कलियाँ खिली:”फण्ड फ्रॉड में आप”को आयकर का नोटिस

दिल्ली में चुनावी बसंत समाप्त हो गया अब सत्ता की कलियाँ खिलने लगी हैंअरविन्द केजरीवाल ने केंद्रीय सत्ता के गलियारों में पारम्परिक परिक्रमा शुरू कर दी और उधर केंद्र के अधीन आय कर विभाग ने “आप” पार्टी को फंड फ्राड के मामले में नोटिस थमा दिया है इसके आलावा “आप” के नेताओं के खिलाफ क्रिमिनल डेफमशन[criminal defamation] की फ़ाइल दिल्ली कोर्ट में हरकत में आ गई है|
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के एक दिन बाद मनोनीत मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने आज केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू से औपचारिक मुलाकात की और देहात और शहर के जमीन से जुड़े मामलों के साथ ही शहर की अनधिकृत कॉलोनियों तथा पूर्ण राज्य के दर्जे सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । उनके साथ केवल पूर्व शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ही थे|केंद्रीय मंत्री ने डेसिग्नॅट सीएम का अभिनन्दन किया और सहयोग का आश्वासन दिया |
दूसरे घटना क्रम में आयकर विभाग ने “आप” पार्टी को नोटिस जारी किया है
. बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली का कहना है कि चुनाव के दौरान हमें यह राजनीति मुद्दा लगा था और हमने इसे उठाया भी था. अब इस मामले में विभाग को जांच करनी है और आगे की कार्रवाई भी वह ही करेगा. इसे राजनीतिक रूप से न देखें.
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान “आप” को चार चेकों के माध्यम से 2 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा मिला था|इस पर आवाम नामक एक एनजीओ ने फंड फ्राड का आरोप लगाया था
फंड देने वाली गोल्डमाइन बिल्डकॉन प्रा. लि|+इनफोलेंस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रा. लि+सन विजन एजेंसी + स्काई लाइन मैटल एंड एलॉय लिमिटेड से ५०-५० लाख के चार चेक लिए गए आवाम ने इन कंपनियों का सञ्चालन झोपड़ी से बताया था |इन कंपनियों को फर्जी कंपनी बता कर हवाला का आरोप लगाया गया था
.”आप” पार्टी के खिलाफ दिल्ली कोर्ट में क्रिमिनल डेफमशन केस लंबित है जिसपर फैंसला सुनाया जाना है

ऐऐपी को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के बयान फिर आने लग गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चिंतित चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी बात सच्च निकली के नहीं |ये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वाले एक ही थेली के चट्टे बट्टे निकले |ओये ये कांग्रेसी चुनावो में कहते थे कि आप पार्टी को न समर्थन देंगे और ना ही समर्थन लेंगे और अब एग्जिट पोल्स ने जब सबकी पोल खोल दी तो कहते फिर रहे हैं कि जनता :आप: पार्टी को ही जितवाना चाहती थी ओये हसाडे सुब्रामनियम स्वामी ठीक ही कह रहे हैं इन कांग्रेसियों ने अपने बचे खुचे वोट भी “आप” पार्टी के खाते में ही डलवा दिए

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी अब रोने से क्या फायदा |आप अगर अपने परेशान दिमाग पर थोड़ा सा जोर डालों तो कांग्रेसियों के वोह ब्यान याद आ जायेंगे जिसमे उन्होंने कहा था कि क्योंकि जनता आप पार्टी की सरकार चाहती है इसीलिए कांग्रेस के ८ विधायकों ने २८ विधायकों वाली “आप” की सरकार बनवा दी |अब फिर से उसी तरह के समर्थन के लिए आधार बनना शुरू हो गया है|

१०फरवरी को अगर “जनार्दन””कमल”पर विराज भी गए तो”आप”ने ईवीएम गड़बड़ी को आधार बना ही रखा है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये मुल्क के सारे विशेष्ज्ञों ने एग्जिट पोल करके भाजपा और कांग्रेस की हवा निकाल दी |४१ चुनाव जित्वा चुके अमित शाह के लिए यह वाटरलू साबित होगा और हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल साहब को ५० से अधिक विधायकों द्वारा दिल्ली का सीएम बना दिया जाएगा | हमने दिल्ली में दिल लगा कर काम करना है |नहीं छोड़नी है ४९ दिनों में दिल वालों की दिल्ली|ओये दिल्ली वालों ने जाति+ धर्म +पैसे+शराब की राजनीति को नकार दिया है।अब १० तारिख का फल तो भगवान के ही हाथ में है।

झल्ला

ओ मेरे परम चतुर भापा जी !सयाने कह गए हैं कि गहरे पानी पैंठ कर ही इच्छा को पूर्ण किया जा सकता है और “आप” लोगोने किनारे बैठ कर बौराये जा रहे नेताओं को फ़िलहाल तो किनारे लगा दिया है |अब अगर एग्जिट पोल्स को नकारते हुए १० फरवरी को ईश्वर ने अपने पुराने भक्तों पर कृपा कर दी तो आप लोगों ने ईवीएम की गड़बड़ी वाली नीवं पहले ही रख छोड़ी है |
उस पर फिर से प्रदर्शन की इमारत खड़ी करने की कौशिश शुरू हो जाएगी |चूँकि नंग बड़े परमेश्वर कहे गए हैं इसीलिए चित भी आपकी पट भी आपकी और अंटा तो अापजीके बावा का है ही

अरविन्द केजरीवाल ने आज धार्मिक स्थलों पर माथा तो टेका मगर शाही इमाम के समर्थन को ठुकराया

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने आज धार्मिक स्थलों पर माथा तो टेका मगर शाही इमाम के समर्थन को ठुकराया
आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए जामा मस्जिद के शाही इमाम से राजनीतिक समर्थन को ठुकरा दिया |
चुनाव की पूर्व संध्या पर शाही इमाम की तरह धार्मिक नेताओं से समर्थन लेने वाली अन्य पार्टियों से दूरी बनाते हुए “आप” पार्टी ने इस समर्थन प्रस्ताव को ठुकराया है |”आप” पार्टी के अनुसार डेमोक्रेसी में कम्युनल पीस और हारमनी के लिए धार्मिक फतवों की जगह नहीं है|गौरतलब है कि आज सुबह से ही अरविन्द केजरीवाल और किरण बेदी धार्मिक स्थलों पर माथा टेक रही हैंलेकिन केजरीवाल ने अपने फेवर में फतवा जारी करवाने से इंकार कर दिया है |

दिल्ली फतह करने के लिए छपे भाजपा के पोस्टर विज्ञापनों पर सियासी उबाल

[नई दिल्ली] विधान सभा की ७० सीटों के लिए जारी चुनाव प्रचार का दौर बेशक आज समाप्त हो गया लेकिन प्रचार के लिए विज्ञापन और उसका विरोध करने के लिए ट्वीट+चैनलों की बाइट का दौर अभी भी चालू है| गौरतलब है कि पूर्व में भी इसीप्रकार विज्ञापन दिए जाते रहे हैं | बेशक भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराये गए चुनावी सर्वे में पार्टी को दो तिहाई बहुमत के संकेत दिए गए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के सफल प्रचार तंत्र के चलते कोई रिस्क लेने को भाजपा तैयार नहीं दिखतीइसीलिए भाजपा ने ६ फरवी के समाचार पत्रों में पोस्टर विज्ञापन छपवा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया है| इन विज्ञापनों को अवसर बना कर “आप” पार्टी ने इसका जबरदस्त विरोध किया लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसकी शिकायत चुनाव आयोग को नहीं की गई है |मालूम हो कि इससे पूर्व ईवीएम मशीन कि अफवाह उड़ा कर चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटाये जा चुके हैं|
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौर की समाप्ति के बावजूद राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला उरूज पर है |
आम आदमी पार्टी [आप]और कांग्रेस ने न्यूज पेपरों में भाजपा के विज्ञापन पर सवाल खड़े कर दिए हैं |
पत्रकार से “आप” के नेता बने आशुतोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
आशुतोष ने ट्वीट करके भाजपा के महंगे विज्ञापनों के लिए पैसे के स्रोत पूछे हैं |
और विज्ञापनों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
‘आप’ के ही दूसरे नेता योगेन्द्र यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रचार खत्म, अब कोई स्पीकर, बैनर, फोन और मैसेज नहीं। लेकिन भाजपा के विज्ञापनों को देखिए, क्या यह मजाक है?’