Ad

Tag: AAP

दिल्ली में चुनाव प्रचार थमा ,सियासतदां आज सारे दिन हवन करेंगे?हवन करेंगे?हवन करेंगे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली वासी

ओये झल्लेया हम लोग इलेक्शन कमीशन के धन्यवादी हैं कि उसने आज हसाड़ी सोणी दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी वरना तो ये केजरी+किरण+कांग्रेस वालों की पार्टियों ने चौराहों से लेकर चैनलों तक शोर मचा रखा था |
एक दूसरे पर कीचड़ उछाल उछाल कर हमें भी बदमज़ा कर दिया | जवाब देने के बजाय अपने प्रभावी चैनलों पर हर सियासी सवाल का जवाब सवाल से ही देकर हमारा टीवी देखना तक बंद करवा दिया |शुक्र है आज शुक्रवार को शान्ति रहेगी मगर ओये आज इनकी जुबान कैसे कंट्रोल होगी?

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी दिल्ली के सियासी स्वर्ग को पाने के लिए आज राजनीतिक हवनकुंडों की शरण ली जाएगी और “भाग मिल्खा सिंह भाग”का गाना गाया जाएगा |हवन करेंगे हवन करेंगे हवन करेंगे

AAP Party+BJP+Congress Are Pointing Finger At Each Other For Fraudulent Funds

[New Delhi] Fraudulent Fund In Fairly Filmi AAP’s Books Is Current Fatigue For Fact Finders
AAP Party+BJP+Congress Are Pointing Finger At Each Other For Such Fraudulent Funds
Rubbishing Charges Of Fraud In Funds AAP Party has demanded Congress and BJP on board as it seeks probe of parties’ funding AAP Party today said it will ask the leadership of BJP and Congress to agree for a probe by a SC-monitored SIT to investigate the funding of all three major parties in the Delhi polls. AAP Party has not submitted its elections funds of 2014 To Election Commission
Arvind Kejriwal yesterday attacked the BJP-led central government accusing it of “hatching a conspiracy” to defeat AAP sensing an imminent defeat in coming Assembly polls in Delhi.On the other hand Congress has requisitioned reply from Central govt
AVAM A group of former members of the AAP Party leveled serious allegations of financial impropriety against AAP party.And Called AAP merely a front for money laundering.

हायराम!झोपड़ियों में चल रही कम्पनियों से भी आम आदमी पार्टी ने करोड़ों वसूल लिए ?राम राम राम


झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वालों की पोल खुल ही गईओये ईमानदारी का ढोंग पीटने वाले खुद ही भृष्टाचार में लिप्त हैं | ओये इन्होने तो भ्रष्टाचार की हद ही कर दी |देख तो झोपडी में कंपनी चलाने वालों से भी करोड़ों रुपयों का चुनावी चंदा वसूल लिया |ओये इनके अपने रहे एनजीओ “अवाम” ने ही ऎसी चार कंपनियों के नाम भी उजागर कर दिए हैं |अब तो “आप” वालों की ऐ टीम भाजपा भी इसे हवाला काण्ड में संलिप्तता बता रही है अब तो इन आप वालों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा तो आशुतोष महाराज चैनलों पर शोर मचाने लग गए हैं+अरविन्द केजरीवाल षड्यंत्र बता रहे हैं और जनाब योगेन्द्र यादव इसे पुरानी कढ़ी में उबाल बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी भारतीय राजनीतिज्ञों की जड़ों में कैसे कैसे गूढ़ रहस्य हैं ये तो कोई भीतरी राजनीतिज्ञ ही खोज सकता है|इसीलिए “ईसब गोल ते कुछ न फलोल”

दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे

[नई दिल्ली]दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे भाजपा ने दिल्ली फतह करने के लिए “आप” पार्टी के पुराने आरोपों वाले दावँ को आप पार्टी के विरुद्ध ही इस्तेमाल करते हुए प्रतिदिन पांच सवाल पूंछने शुरू किये
यद्धपि आज पूछे गए पाँचों सवाल पुराने आरोपों का ही संकलन है लेकिन इससे “आप” का विचलित होना स्वाभाविक है
भाजपा कार्यलय में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री निर्मल सीतारमण और राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और”आप” पार्टी पर पांच सवाल दागे |सरकारी सुरक्षा लेने+जेट हवाई जहाज में सफर करने+सरकारी+गाड़ियों का इस्तेमाल करने+शीला दीक्षित के खिलाफ केस क्यूँ नहीं करने आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए |इनमे से अधिकांश प्रश्न अरविन्द केजरीवाल के इर्द गिर्द ही रहे|
पार्टी प्रक्ताओं ने बताया के प्रतिदिन पांच सवाल पूछे जायेंगे|गौरतलब है के “आप” पार्टी भी इसी प्रकार पूर्व में प्रश्नो के माध्यम से आरोप लगाती रही हैं|

राहुल गांधी के रोडशो में उमड़ी भीड़ ने सन्देश दिया,किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं

[नई दिल्ली]राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने यह सन्देश दे दिया है कि किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं हैं |
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार २७ जनवरी को दिल्ली में अपने अजय माकन के समर्थन में पहला रोड शो निकाला |
जिसमे जुटी भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने साधे ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में ग़रीब लोगों का कोई काम नहीं हो रहा।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी निजी पीआर कर रहे हैं। वह सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों की हितसाधना में लगें हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मोदी सरकार को उसके कामकाज़ के आधार पर ही घेरने की कोशिश की है। उन्होंने सस्ती बिजली+पक्की नौकरी+ ग़रीबों को छत के पारम्परिक आश्वासनों को आवाज़ देते नज़र आए।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मोदी पर यह अबतक का बड़ा हमला है।
बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारा है,तो “आप” पार्टी का उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल ही हैं कांग्रेस ने अजय माकन को कमान सौंपी हैं |झुग्गी बस्तियों से भरे गोविन्द पुरी इलाके में रोड शो हुआ ।
चार बार जीत चुके कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा उम्मीदवार हैं, पिछली बार विरोधी लहर में बह कर बीजेपी हरमीत सिंह कालका हार गए थे|

नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंका,अराजक+धरना विशेषज्ञ बताकर”आप”पार्टी को जंगल में भेजने को कहा

[नई दिल्ली]नरेंद्र मोदी ने अपनी विशिष्ठ भाषण शैली में चुनावी बिगुल फूंका और आम आदमी पार्टी को निशाने पर रखा श्री मोदी ने दिल्ली को जनरेटर +झुग्गी मुक्त राज्य बनाने का वायदा भी किया|
श्री मोदी ने “आप “पार्टी को अराजक [anarchist ]और धरना विशेषज्ञ की संज्ञा देते हुए “आप” को नकारने की अपील की और बिना नाम लिए अरविन्द केजरीवाल को अनार्किस्ट बता कर केजरीवाल को जंगल में नक्सलियों के पास भेजने का आग्रह किया |
श्री मोदी अपने साथ हरियाणा के पंजाबी मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही +झाड़खंड+ महाराष्ट्र के नव निर्वाचित सीएम भी लेकर आये थे |गौरतलब है कि इन राज्यों से संबंधित बढ़ा तबका दिल्ली से जुड़ा हुआ है|दिल्ली प्रदेश में पंजाबी और वैश्य बिरादरियों के ही आधे से अधिक वोटर है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यूंपी और बिहार का कोई कद्दावर नेता मंचासीन नहीं था | इसके अलावा वर्तमान में मोदी के सहयोगी योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सोशल मीडिया पर अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध जंग छेड़ी हुई है |भाजपा के पांच मुख्य मंत्रियों के साधारण व्यवहार को दर्शाते हुए मफलर वाले केजरीवाल को झूठा बताकर सावधान किया जा आरहा है
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीति बहुत हो चुकी है और नारे भी बहुत लग चुके हैं लेकिन जितने नारे लगे उतनी गरीबी बढ़ी है
पीएम ने 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुए कहा कि राजधानी को जेनरेटर और ज़हरीली हवा से मुक्ति दिलाई जाएगी|
उन्होंने 2022 तक झुग्गी झोपड़ियों से मुक्त कराने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनता से सत्ता का आशीर्वाद माँगा|
आप पार्टी पर हमाल बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मास्टरी धरना देने में है उनको वह काम दीजिए हमारी मास्टरी सरकार चलाने में है इसलिए हमें यह काम दीजिये
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने सात महीने में साफ़ सुथरी सरकार देने के लिए भ्रष्टाचार मिटाने की शुरुआत ऊपर से की है

संवैधानिक संस्थाओं को दबंगई से नहीं चलने देने वालों को जनविरोधों का सामना करना ही पड़ता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये बिहार में जाती गत राजनीती में लिप्त मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के “घरेलू” दरबार में बिहार के ही एक आम युवा ने जूता फैंक मारा |आम आदमी से “चंदावसेलू” खास बने अरविन्द केजरीवाल पर भी कुछ ऐसा ही हो गया |बंगाल के देवाशीष ने “शारदा” सरंक्षक मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मार दिया|
दिल्ली में तो हद ही हो गई यारा ये पिटे पिटाये कांग्रेसी पोलिस से ही भिंड गए | सत्ता रुड भाजपाई और “आप” वालों में तो आपस में ही लट्ठ चल गए|
ओये अब ऐसे ही चलेगा हसाडे लोकतंत्र

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो संवैधानिक संस्थाओं को असंवैधानिक तरीके से नहीं चलने देने वालों को जनविरोधों का सामना करना ही पड़ता है |
अपनी बात कहने के लिए संविधान ने लोक सभा+राज्य सभा +विधान सभाएं दी हैं लेकिन जो लोग असंवैधानिक तरीके से इन सभाओं को चलने नहीं देते उन्हें इस प्रकार के जन विरोधों का सामना करना ही पड़ता है |

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने को “आप” ने सीबीआई का दुरुपयोग बताया|
· आम आदमी पार्टी [आप] ने सोहराबुद्दीन आदि के फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई के कामकाज में नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रत्यक्ष और खुला हस्तक्षेप लगाने का आरोप लगाते हुए पांच सवाल उठाये हैं
1) इस मामले में एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त क्यों नहीं किया था?
2) अमित शाह की मुक्ति आवेदन करने के लिए सीबीआई की प्रतिक्रिया नहीं है
3)सी बी आई की लंगड़ा प्रतिक्रिया के लिए कारण क्या था?
4) कनिष्ठ वकील ने एक 15 मिनट के लिए केवल तथ्य झुटलाने का ही तर्क क्यूँ दिया
5) सीबीआई ने स्थायी छूट का विरोध क्यों नहीं किया था
सीबीआई की स्वायत्तता के लिए पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में भयंकर बहस का विषय रहा है।
भाजपा अतीत में कांग्रेस पर एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया था और सी बी आई को राजनीतिक दखल से मुक्त बनाने का वादा किया थालेकिन अब स्वयं कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है
· एएपी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी के विरुद्ध हर मंच पर मुद्दे को उठाने की घोषणा की है|

“AAP”Dispatched Legal Notice To BJP And Demanded Apology For Allegations on AAP,s Funds

[New Delhi]”AAP”Dispatched Legal Notice To BJP For Malicious Allegations on AAP,s Funds
“AAP” Dispatched Legal Notice On Delhi BJP For its false, defamatory and Malicious Allegations on the Sources of Party Funding
It Is boosted that the AAP party is the only recognised political party in the country which believes in transparent political funding and all its donations and their sources are in public domain.
Charging BJP,s Delhi Unit It is said that The BJP has been resorting to systematic lies against the AAP despite the fact that its own central government informed the Delhi High Court on Wednesday that it has found nothing objectionable about the AAP funding.
This was for the second time within seven months that the central government made this categorical statement.
AAP party has challenged the BJP to reveal its unknown sources of 75% funds
The AAP has given BJP seven days time to tender a public apology, failing which the party will file a case of criminal defamation against the leaders of its Delhi unit named in the legal notice.

आप”पार्टी ने दिल्ली आवासीय छेत्रों में दूरसंचार टावर्स लगाने में डीडीऐ के निर्णय की जाँच मांगी

[नई दिल्ली] “आप” पार्टी ने आवासीय छेत्रों में दूर संचार टावर्स लगाने में डी डी ऐ के निर्णय की जाँच की मांग की |
आम आदमी पार्टी [आप ]केअनुसार राष्ट्रीय राजधानी की आवासीय कालोनियों में डी डी ऐ द्वारा लगभग 450 निजी दूरसंचार टावरों की स्थापना की अनुमति दी गई है|इन मोबाइल टावरों के विद्युत चुम्बकीय विकिरण के उत्सर्जन का हवाला देते हुए कहा गया है के बच्चों के खेल के मैदानों, स्कूलों और अस्पतालों के आसपास के क्षेत्र मेंइन टावर्स को स्थापित नहीं किया जा सकता है | सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा है |
इसीलिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्णय में एक जांच की मांग की गई है ।