Ad

Tag: AAP

“आप” ने दिल्ली में चुनावी सभाओं में पंजाब से आये सांसद स्टार भगवंत मान को उतारा

आम आदमी पार्टी [आप] ने संसद के शीतकालीन सत्र मेंआये अपने सांसदों को दिल्ली विधान सभा के चुनावों के प्रचार में उतार दिया है पंजाब के स्टार कलाकार भगवंत मान ने आज रविवार को अनेकों प्रचार सभाओं को सम्बोधित किया और अपनी विशेष शैली में कांग्रेस और भाजपा पर व्यंग बाण चलाये और श्रोताओ का मनोरंजन किया |कांग्रेस और भाजपा की कार्यशैली पर तो उन्होंने व्यंग चलाये मगर अपनी पार्टी के घोषित ड्रग्स के विरुद्ध अभियान+वाई फाई सिटी को भूल पश्चिम विहार के डी ए वी पार्क की एक सभा में अपने समर्थकों के साथ निश्चित समय से घंटा विलम्भ से पहुंचे भगवंत मान ने जहाँ एक तरफ संसद मार्ग में मुग़ल शासकों के नाम उछाले तो दूसरी तरफ विधायक प्रत्याशी सत्येन्द्र जैन ने इसे आप और बिजली उत्पादकों के बीच की लड़ाई बताया |
आप द्वारा पहली लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ लड़ी गई थी जिसमे कांग्रेस की स्पोर्ट से ४९ दिन की सरकार बनाई |उसके पश्चात लोकसभा के लिए भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला गया |जिसम पंजाब में केवल चार सीटें मिली |
इसके साथ ही उन्होंने बिजली की कीमतों में कमी का लाभ सभी को देने का आश्वासन दिया गौरतलब है कि पहले यह छूट केवल ४०० यूनिट्स से नीचे वाले उपभोक्ताओं के लिए ही थी
हमेशा की तरह डोनेशन के लिए बॉक्स रखा गया लेकिन दानदाता के नाम पर केवल एक सदस्य ही १००/= डालता दिखाई दिया |

दिल्ली में सरकार के लिए भाजपा को बचा कर नजीब ने अजीब जंग जीती और सुप्रीमकोर्ट से शाबाशी भी वसूली

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने क्या मखौल बना रखा हैओये दिल्ली में ना तो ये सरकार बना रहे हैं और ना ही चुनाव ही करवाने दे रहे हैं उलटे हसाडे अपने उप ऱाज्यपाल जनाब नजीब जंग साहब को भी हमसे छीन ले गए|ओये चुनाव हों तो हम भी भाजपा और “आप” वालों को उनकी अौकात दिखाएँ

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण मोदी के मोह पाश से निकलना अब इतना भी नहीं रहा आसान| इसी मोह पाश में बंधे नजीब ने अजीब जंग जीत ली है | भाजपा को बचा कर सुप्रीमकोर्ट से शाबाशी भी वसूली है |कल तक “आप” और आप लोग भाजपा को सत्ता लोलुप बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे लेकिन उसी भाजपा को आप लोगों के शिकंजों से निकाल कर नजीब साहब ने भाजपा को एक जंग जितवा दी है और आपके देखते देखते सुप्रीम कोर्ट से शाबाशी भी वसूल ली है

AAP Demands Immediate Suspension Of CBI,s Tainted Director Ranjit Sinha

The Aam Aadmi Party [AAP] demands immediate suspension of Alleged Tainted CBI director Mr Ranjit Sinha
for holding secret meetings with the Prime accused in 2 G case probed by the agency.
AAP Alleges that Mr Sinha has already changed his statements thrice in an unsuccessful attempt to desperately defend his meetings with the top officials of a corporate house, which is one of the main accused in the 2G telecom spectrum scam.
[1]Mr Sinha first stated that the entries in the visitors register at his official residence, which have now come out in the public domain are fake, when that claim did not hold, he changed his stand and raked up the issue of privacy.
[2]Is meeting the accused at his official residence in cases being probed by the CBI an issue of privacy ?
[3]The third time he abruptly changed his statement was when he justified his meetings claiming that it is his right to hear all points of view.
It has now become increasingly clear that Mr Sinha has not maintained a close contact with the key accused in teh 2G scam, he was also in touch with some accused of the coal blocks allocation scam and a meat exporter involved in tax evasion running into hundreds of crores.
What is shocking is that Mr Sinha has indulged in an inappropriate behaviour in cases which are are being probed by the CBI on directions of the Supreme Court.
Though he has activated his propaganda machinery to justify his shameful acts, but the CBI director has failed to so far provide a convincing answer as to what was the need for him to meet those directly linked with those accused of having caused unprecedented acts of corruption.
An individual with such dubious credentials cannot remain the chief of the country’s main investigating agency and the government should immediately initiate steps to adopt the procedure for his suspension and probe his misconduct. (ENDS)

AAP Party Nominates Suchche Singh Chottepur Convenor Of Punjab State

[New Delhi]AAP Party Nominates Suchche Singh Chottepur Convenor Of Punjab State and Comedian Turned Politician Bhagwant Mann ,Campaigner
A joint meeting of the Political Affairs Committee of the Aam Aadmi Party[AAP] and the Punjab state executive committee was held in Delhi Today In Which following decision were taken:
1] Suchche Singh Chottepur was given the responsibility of state convenor. He was the party’s candidate from the Gurdaspur Lok Sabha constituency and has led many social movements in the state.
2]Lok Sabha MP from Sangrur, Bhagwant Mann, has been given the charge of running campaigns across the state and mobilizing the youth in Punjab.
3]It was resolved that strict disciplinary action would be taken against those indulging in anti-party activities and seek to kill the idea of clean politics in Punjab by hurting the Aam Aadmi Party.
4]The Aam Aadmi Party is committed to a drug-free and corruption-free Punjab. The AAP vows to continue this fight and run state-wide campaigns till the idea and institution of clean politics does not become permanent in the land of the five rivers, Punjab.

Pravin Togadia’s Hate Speeches Should not Be Allowed to Vitiate the Peaceful Atmosphere :AAP

A storm has been created over VHP President Pravin Togadia’s reported statement that Muslims should be stopped from buying property in Hindu-majority areas, remarks which drew sharp attacks from political parties today even as the Election Commission sought a tape of his speech.
The Aam Aadmi Party strongly condemned the speech given by Vishwa Hindu Parishad’s (VHP) president Pravin Togadia in Bhavnagar, Gujarat on Saturday evening targeting Muslims for buying properties in certain areas.
AAP Party Has Called It an extremely shocking and a shameful act & against the constitution of India
AAP demanded that Gujarat chief minister Narendra Modi should publicly repudiate this act, take strict action against Togadia and the mob that gathered on that night and assure no such incidents will be allowed in future. If no action is taken against Togadia and his followers, Modi’s complicity in such actions will become clear.The AAP Party has demanded that the Election Commission of India should direct immediate registration of an FIR against Togadia and the Commisssion should take strict action against him, so that he is not allowed to vitiate the peaceful atmosphere during elections.

केजरीवाल की बिन्नी ने की किरकिरी,”आप”को कांग्रेस की फ्रेंचाईजी बताया तो “आप” ने भी अपने विधायक को भाजपा का खिलौना बताने में देर नहीं की

केजरीवाल की किरकिरी करने के लिए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने “आप” को कांग्रेस की फ्रेंचाइजी साबित करने में कोई कसर नही छोड़ी जबकि “आप” ने भी जवाबी प्रेस कांफ्रेंस करके “बिन्नी” को भाजपा का खिलौना बता कर अपना बचाव किया|रोचक रूप से “आप” पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंदर यादव ने अपने इस बागी विधायक को पार्टी फोरम में मुद्दे को नहीं उठाने के लिए अनुशासनहीनता का आरोप तो लगाया लेकिन इसके साथ ही इस मुद्दे को स्व्यम भी प्रेस कांफ्रेंस में ले आये|इससे पूर्व भी बिन्नी असंतोष व्यक्त कर चुके हैं लेकिन उस समय तक सरकार का गठन नहीं हुआ था सम्भवत इसीलिए योगेंदर यादव ने प्रेस में बिन्नी का बचाव करते हुए पार्टी को संकट से उभारा था लेकिन इस समय ऐसा कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल ने भी बीते दिन पार्टी फोरम में बिन्नी को बुलाने के बजाय प्रेस के समक्ष ही बिन्नी पर लोभी और अवसर वादी होने के आरोप लगा कर अपना रुख स्प्ष्ट कर दिया था
इसके अलावा आशुतोष ने भी समझौते के बजाय कड़ा रुख ही जाहिर किया था आज योगेन्द्र यादव ने भी सार्वजनिक रूप से अपने ही विधायक को भाजपा का खिलौना बता दिया और अनुशासनात्मक कार्यवाही का संकेत दिया है इस सारे घटना क्रम से लगता है पार्टी ने विनोद कुमार बिन्नी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना ही लिया है |इसके अलावा आप पार्टी की नई सदस्या मल्लिका साराभाई ने जिस तरह राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके डॉ कुमार विश्वास की आलोचना शुरू की है उससे लगता है कि आप “पार्टी” वर्त्तमान में दो विचारधाराओं में बंटी हुई है | ये विचारधाराएं भाजपा और कांग्रेस की है अभी तक इन विचारधाराओं से समान दूरी बनाये रखने में समर्थ दिखी यह नई पार्टी लोक सभा के चुनावों में तीसरे विकप के रूप में उतरने से पूर्व इस विकट समस्या और इससे उपज रही नकारात्मक पब्लिसिटी से कहाँ तक उबर पायेगी यह लोक सभा में उनकी सफलता को भी प्रभावित करेगी |

दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक है लेकिन टी वी चैनल्स और सोशल मीडिया पर धूम धड़ाका जारी है

अमेठी के सांसद राहुल गांधी और राय बरेली से सांसद ने दिल्ली विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाले|यदपि चुनाव प्रचार पर रोक है और एग्जिट पोल पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा चूका हैइसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपने तरीके से प्रचार जारी है टी वी चैनल्स पर नेता गण अपनी अपनी जीत का दावा करते दिख रहे हैं |
, दिल्ली की नई विधान सभा के लिए कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को तय समय से चार मिनट की देरी से मतदान शुरू हुआ।
राहुल गांधी ने नई दिल्ली सीट के औरंगजेब लेन स्थित बूथ संख्या 88 पर मत डाला, जहां से शीला दीक्षित उम्मीदवार हैं।, सुबह ग्यारह बजे तक 17 % मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान आप+ भाजपा + कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अरविन्द केजरीवाल+डॉ हर्षवर्धन+शीला दीक्षित ने अपना वोट डाला।
चुनाव मैदान में पहली बार उतरे नए दल ‘‘आम आदमी पार्टी’’ [आप] से पारम्परिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा पर प्रभाव पड़ सकता है | ७० विधान सभाओं के लिए ८१० प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं|इनमे ७० महिलाएं हैं और 509 निर्दलीय हैं
चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या सीयू ==११९६३
बीयू ==११९६३है
चुनाव के लिए विधानसभा सीटों की संख्या =७० है
[1]=कुल मतदाता
पुरुष – 66,11,362
महिलाएं – 53,20,705
सेवारत – 4,509
प्रवासी मतदाता : 06
कुल योग – 1,19,36,582
[2]=विधानसभा क्षेत्रों का प्रकार
सामान्य : 58
अजा : 12
अजजा: 00
[3]==उम्मीदवारों की कुल संख्या
810
[4]=महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या
70
[5]===उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी – 02, बुराड़ी
उम्‍मीदवार – 23
[6]==उम्मीदवारों की न्यूनतम संख्या वाले विधानसभा क्षेत्र की संख्या और नाम
ए.सी -24, पटेल नगर
उम्‍मीदवार – 04
[7]===उम्मीदवारों की दल-वार सूची :
भाजपा==============68
बसपा===============69
सीपीआई=============10
माकपा==============03
कांग्रेस==============70
एनसीपी=============09
एसएडी -=============02
एएपी================70
अन्‍य एवं निर्दलीय
509
[8]== क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 01 नरेला (143.42 वर्ग कि0मी0)
[9]====मतदाता वार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 31 विकासपुरी (282632)
[10]====मतदाता वार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र
ए.सी – 38 दिल्‍ली छावनी (85821)
[11]===विधानसभा क्षेत्रों की संख्या और नाम जहां सीधा मुकाबला है
शून्‍य
[12]=====तैनात किए गए सामान्य, व्यय, पुलिस और जागरूकता प्रेक्षकों की संख्या
सामान्य प्रेक्षक – 70
व्यय प्रेक्षक – 18
पुलिस प्रेक्षक एवम् जागरूकता प्रेक्षक – 05
[13 ]=====मतदान केंद्रों की संख्या
11,763
[14 ]====चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की संख्या
सीयू – 11963
बीयू – 11963
ऐसे विधानसभा क्षेत्र, जहां 16 या ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं : 12

AAP Disqualified its candidate Of Rajouri Garden Assembly constituency Over Dowry Charge

Aam Aadmi Party [AAP] has disqualified its candidate from Rajouri Garden Assembly constituency ,After Bawana This damage controlling act has left AAP without candidates in Two Assembly constituencies .
AAP has announced the withdrawal of its support to its own official candidate, Pritpal Singh Saluja, from Rajouri Garden constituency in the Delhi Assembly elections. It is found by the party that FIR was registered against him and 3 of his family members in Oct 2012 at Lucknow. It appears that the charge-sheet for Dowry harassment etc was filed against him and some family members by the Lucknow Police in August 2013. A notice was issued by the trial court to him on November 11, 2013, which does not appear to have reached him before November 14, 2013. Therefore, his declaration in the nomination form that no criminal case was pending against him, maybe technically correct.
Party Says “Saluja did not bring these facts to the attention of the party while applying for candidature. The Political Affairs Committee of AAP has taken a serious view of the lapse and in furtherance of its resolve to retire a candidate against whom any serious facts come to the notice of the party which show that he does not conform to the moral standards expected from candidates of the Party, it has decided to withdraw the party’s support to Shri Saluja for the forthcoming Delhi elections.
party said “We are aware that the last date for filing of nominations and withdrawal has passed and therefore the withdrawal of support at this stage would mean that though technically Shri Saluja would continue on the ballot as a candidate of the party but it would effectively mean that the party would leave the seat vacant.”
Party has also ,earlier, withdrawn its support from Manoj from Bawana Assembly constituency

“आप” पार्टी का वोटों पर असर तो चुनावों में ही पता चलेगा मगर फ़िलहाल कांग्रेस,भाजपा में हलचल जारी है

आम आदमी पार्टी[आप] का वोटों पर असर तो चुनावों के बाद ही पता चलेगा मगर राजनीतिक पार्टियों में हलचल साफ़ नजर आने लग गई है| दिल्ली की गद्दी पर अब तक कांग्रेस या फिर भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का कब्जा रहा है| गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश में चार दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा|
इस बार एक तीसरी शक्ति के रूप में “आप” पार्टी का आगमन हुआ है यह पार्टी एक दो या तीन नहीं वरन पूरी ७० विधान सभा की सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार रही है| “आप” की आमद की आहट से घबरा कर इसके आंदोलनों को तोड़ने के प्रयास किये गए फिर इनके उम्मीदवारों पर प्रश्न चिन्ह लगाया जाता रहा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अब जाकर यह स्वीकार किया है कि अरविंद केजरीवाल के पार्टी के लोगों ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकषिर्त किया है लेकिन इसके साथ ही यह संदेह भी जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह वोट में तब्दील हो पाएगा।
पिछले दिनों मीडिया के माध्यम से भी सर्वे रिपोर्ट जारी हुई हैं जिनमे आप पार्टी को ३ या ७ सीटों तक ही सीमित करके इलेक्शन से बाहर करने का भी प्रयास किया गया है| यह तो सर्व विदित है कि सर्वे के मामले में “आप” पार्टी के कार्यकर्त्ता पुराने खिलाडी हैं सो बिना समय गवाएं योगेन्द्र यादव ने अपना सर्वे निकाल कर आप पार्टी को ३३ सीटों के साथ सबसे आगे कर दिया | जाहिर है अब यह पार्टी मैदान में है और मजबूती से है|
इसके अलावा “आप” पार्टी के पोस्टर बैनर्स को लगाने के मुहीम को भी पलीता लगाने का प्रयास चल रहा है जिसके विरुद्ध “आप ” के प्रशांत भूषण अदालत पहुँच चुके हैं |इस नई पार्टी के लिए अभी समस्याएं कम नहीं हुई हैं|इस पार्टी के पास चुनावी फंड में एकत्रित हुए १७ करोड़ रुपयों के स्रोत की जाँच की मांग की जाने लगी है इस जाँच के लिए आप ने अपने आप को प्रस्तुत कर दिया है|
चुनावों में लगातार चौथी जीत के लिए कांग्रेस के अभियान की अगुवाई कर रही श्री मति दीक्षित ने ‘आप’ को एक ‘नये प्रतिभागी’ के तौर पर उल्लेख तो किया लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में ही माना है।
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने भी त्रिकोणीय मुकाबिले में अपने कमजोर और बदनाम प्रदेशाध्यक्ष विजय गोएल के बजाय तीन बार प्रदेशाध्यक्ष रह चुके ई एन टी चिकित्सक डॉ हर्ष वर्धन को आगे कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में डॉ. हर्षवर्धन को दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना दिया गया है|
एल के अडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को भी पार्टी के इस फैसले को कल्याणकारी कहने के लिए आगे आना पड़ गया है|

दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के लिए अभी तक किसी नेता का चयन नहीं किया गया:भाजपा

[नई दिल्ली]दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवार के नाम को लेकर लगाईं जा रही तमाम अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने स्पष्ट किया है कि अभी तक इस विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया है|
भाजपा के कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार जैन ने दिल्ली के चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी के हवाले से बताया है कि भाजपा ने दिल्ली की विधान सभा चुनावको लेकर मुख्य मंत्री पद के लिए अभी किसी नेता का चयन नहीं किया गया है|इस विषय में जो भी फैंसला होगा वह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा| गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के मुख्य मंत्री पद के उम्मीद वार के रूप में विजय गोएल के स्थान पर हर्षवर्धन के नाम की चर्चा गर्म रही |इससे विजय गोएल को इस पद के लिए कांग्रेस की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित और आप पार्टी के अरविन्द केजरीवाल के सामने कमजोर उम्मीद वार बताया जा रहा है|पूर्व मुख्य मंत्री मदन लाल खुराना आज कल बीमार हैं और विजय कुमार मल्हौत्रा को केंद्र कि राजनीती में लाने के चर्चे हैं ऐसे में हर्षवर्धन के नाम को उछाला जा रहा है|