Ad

Tag: AAPFamilyWelfareMinister

केजरीवाल ने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की दरकिनार,इसीलिए मंत्री सेक्सस्केंडल में फंसे:स्वराज अभियान

[नई दिल्ली]केजरीवाल ने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की दरकिनार ,इसीलिए महिला कल्याण मंत्री भी सेक्स स्केंडल में फंसे:स्वराज अभियानस्वराज अभियान ने दिल्ली सरकार के मंत्री की सेक्स सीडी पर चुटकी लेते हुए कहा के दिल्ली सरकार के एक मंत्री का सेक्स स्कैंडल में फँसना दुखद है,लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है ।
गौरतलब हे के आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव 2015 में ‘उम्मीदवार चयन प्रक्रिया’ को किया दरकिनार था जिसके लिए प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव सरीखे वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया |
स्वराज अभियान के अनुसार ,दिल्ली सरकार के एक मंत्री सेक्स स्कैंडल में फँसे हैं। यह बहुत ही दुखद है, लेकिन आम आदमी पार्टी की दशा और दिशा देखते हुए हैरान नहीं करता।
हैरानी की बात इसलिए नहीं है क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने अपने ‘उम्मीदवार चयन प्रक्रिया’ को ताक पर रख दिया था। इस बात को लेकर तब पार्टी में रहे प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने कई गंभीर सवाल उठाए थे।
is सेक्स सी डी के आने पर स्वराज अभियान ने तीन निम्न सवाल उठाये हैं :
[१]क्या आम आदमी पार्टी तब कार्यवाई करती है जब कुछ गलत हो जाता है और पार्टी की जानकारी में आता या तब जब उसे छुपाना या बचाना मुश्किल हो जाता है?
[२]अब तक 6 में से 3 मंत्री बर्खास्त हो चुके हैं। एक धोखाधड़ी के केस में, दूसरे रिश्वत के मामले में और तीसरे चारित्रिक दोष के मामले में। लेकिन ये तीनों आज भी आम आदमी पार्टी के सम्मानित सदस्य हैं। केजरीवाल जी को जवाब देना चाहिए कि क्या वो इनकी करतूतों को आपत्तिजनक नहीं मानते कि इन्हें पार्टी में बरकरार रखा है? क्या है जो आम आदमी पार्टी को इन्हें हटाने से रोक रहा है? इतना पाखंड क्यों?
[३]क्या पंजाब में आ रहे ऐसे ही मामलों में आम आदमी पार्टी अग्रसक्रीय होकर कार्यवाई करेगी या टीवी स्टूडियो में मामला उठने का इंतजार करेगी?
आम आदमी पार्टी को पाखंड छोड़ कर इन सवालों पर स्पष्ट रूख सामने रखना चाहिए। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटनाओं की वजह से राजनीति और नेताओं के प्रति आम आदमी की निराशा और बढ़ जाती है, जो कि लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।