Ad

Tag: aazam khan questioned in boston

एलेक्शन कमिश्नर जैदी ने यूं टर्न लेते हुए एयर पोर्ट्स पर सिक्यूरिटी चेकिंग से कम्प्लीट छूट की मांग कर डाली


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

सिविल एविएशन के परेशां सुरक्षा अधिकारी

ओये झल्लेया ये हसाड़े मुल्क के कर्णधारों को क्या हो रहा है|ओये एक तरफ विश्व भर में एयर पोर्ट्स पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये जा रहे हैं|हसाडी सोणी अदालतें भी सुरक्षा में खामियों को लेकर आये दिन मंत्रालय को लताड़ लगाती रहती है |इस सब के बावजूद अब एलेक्शन कमिश्नर एस एन ऐ जैदी ने कहा है कि उनका रुतबा सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर है इसीलिए एयर पोर्ट पर चेकिंग से उन्हें भी छूट मिलनी चाहिए| ओये अभी एक साल पहले ही ये जैदी साहब खुद ही वी आई पी को चेकिंग में दी रही छूट की मुखालफत करते रहे हैं|ओये ये यूं टर्न कहीं लेने के देने न कर दे

झल्ला

जी जनाब आप की चिंता वाजिब हैं |दरअसल यूं पी के काबिना मंत्री आज़म खान और मुख्य मंत्री अखिलेश यादव+ सिने स्टार शाहरुख़ खान+राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की अमेरिका में जांच के किस्से इन्हें सुना देने चाहियें हो सकता है तब जाकर जनाब जैदी साहब इस मांग को वापिस ले लें और राष्ट्रहित में अपने एक साल पहले के स्टैंड पर लोट जाएँ वरना अभी तक सपाई जनाब सलमान खुर्शीद के पीछे पड़े हुए थे इसके बाद उनके तीरों का निशाना बदल न जाये

सलमान खुर्शीद के इशारे पर बोस्टन में बदसुलूकी की गई :आज़म खान

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आजम खान ने केंद्र सरकार के सर पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि अमेरिका के बोस्टन [लोगान]एयरपोर्ट पर उनके साथ की गई बदसलूकी भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इशारे पर की गईहै ।
श्री आजम ने कहा कि सलमान खुर्शीद के पास ताकत नहीं है कि वे भारत में मेरा विरोध कर सकें, इसलिए साजिश कर विदेश में बदसलूकी करवाई गई|
शहरी विकास मंत्री आज़म खान ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास को भी निशाने पर लेते हुए कहा के वहां दूतावास के किसी भी कर्मचारी ने उनकी मदद नहीं की उलटे जरुरत पड़ने पर सभी दूर दूर रहे|इससे पूर्व समाजवादी के सांसद नरेश अग्रवाल[हरदोई] भी सलमान खुर्शीद पर यही आरोप लगा चुके हैं|आजम खां रविवार देर रात भारत लौट आए।
गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका के होवार्ड यूनिवर्सिटी में कुम्भ मेले पर व्याख्यान देने आये थे उन्हें बुधवार को बोस्टन [लोगान]हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद पूछताछ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया था।बोसोत्न में हुए बम्ब धमाकों के पश्चात वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है|इससे आग बबूला हो कर आज़म खान और अखिलेश यादव नेअपना कार्यक्रम निरस्त करने के घोषणा कर दी थी| यधपि अभी तक पार्टी लाइन जारी नहीं की गई है फिर भी मेरठ में अमेरिका के पुतले फूंके जाने लगे हैं

आज़म खान से अमेरिका में पूछ ताछ को समाज वादी पार्टी ने कंडैम किया

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आज़म खान के साथ अमेरिका के बोस्टन [लोगान]एयर पोर्ट पर हुई बदसुलूकी की समाजवादी पार्टी ने भर्त्सना की है|पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया के अनुसार मुख्य मंत्री अखिलेश यादव और आज़म खान ने अमेरिका में दिए जाने वाले व्याख्यान को कैंसिल कर दिया है |भारत में इनकी वापिसी पर ही पार्टी लाईन जारी होगी| समाज वादी नेता आज़म खान के साथ अमेरिका के लोगान[बोस्टन]एयर पोर्ट पर पूछताछ से नाराज़ होकर अखिलेश यादव और आज़म खान द्वारा कुम्भ मेले के प्रबंधन पर दिए जाने वाले व्याख्यान और अमेरिका में ज्यादा रहने की यौजना रद्द कर दीगई है|
गौरतलब है कि आज़म खान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में महा कुम्भ स्नान संबंधित एक प्रेजेंटेशन देने गए थे लेकिन बुधवार को बोस्टन एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बदसलूकी की और उन्हें रोक लिया। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी थे।
पार्टी ने इसे कंडैम करते हुए कहा है कि आज़म खान के पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने के बावजूद भी केवल मुस्लिम होने के फलस्वरूप उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका के इसी बोस्टन में हाल ही में धमाके हुए हैं और जिसमे तीन लोग मारे गए और लगभग २०० घायल हुए हैं| इसीकारण वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।उत्तर प्रदेश में इसके विरोध में अमेरिकाके पुतले फूंके जाने लगे हैं जबकि श्री भाटिया के अनुसार इस विषय में अभी तक कोई पार्टी लाईन जारी नही की गई है|जिन लोगों को लगता है कि उनके नेता के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वोह लोग अपने आक्रोश को इस तरह व्यक्त कर रहे हैं|मालूम हो कि मेरठ में अमेरिका का पुतला फूंका गया है|

आजम खान अमेरिका में पूछ ताछ से आग बबूला हुए

उत्तर प्रदेश के [मूडी] नगरीय प्रशासन मंत्री आजाम खान ने अमेरिका में पूछताछ से नाराज़ होकर अमेरिका में ज्यादा रहने की यौजना रद्द कर दी है| आज़म खान अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में महा कुम्भ स्नान संबंधित एक प्रेजेंटेशन देने गए थे लेकिन बुधवार को बोस्टन एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने बदसलूकी की और उन्हें रोक लिया। करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी थे। खान ने इस बदसलूकी के लिए माफी की मांग की है।
इस घटना के बाद खां ने अमेरिका में ज्यादा दिन रहने की योजना रद्द कर दी है और युनिवर्सिटी में लेक्चर देकर जल्द वापस आने का फैसला किया। खान इस घटना से काफी व्यथित बताये जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होने के बावजूद भी केवल मुस्लिम होने के फलस्वरूप उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है। गौरतलब है कि अमेरिका के इसी बोस्टन में हाल ही में धमाके हुए हैं और जिसमे तीन लोग मारे गए और लगभग २०० घायल हुए हैं| इसीकारण वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से यहां आए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कुंभ के आयोजन के संबंध में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रजेंटेशन दिया है। यादव और खान के एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां के अधिकारियों ने औपचारिकताएं पूरी करने में मदद की। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी वहां सहायता के लिए थे।मालूम हो कि आज़म खान उत्तर प्रदेश में एकआदम कद मंत्री हैं और अपने मूड के लिए जाने जाते हैं|अभी प्रदेश में मनाये गए कुम्भ स्नान के दौरान भगदड़ मचने से सैकंडों लोग मारे गए थे तब भी सरकार कि काफी आलोचना हुई थी|अब फिर बोस्टन में कुम्भ पर प्रेसेंटेशन देने आये मंत्री के अहम् को ठेस लगी है|लगता है कि उत्तर प्रदेश की सरकार के लिए कुम्भ स्नान कुछ अच्छे अनुभव नहीं लाया है|