Ad

Tag: Abstinence-Be Faithful-Condom- ABC)

डॉ. हर्षवर्धन ने पूर्व के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए एड्स रोकथाम में कंडोम भूमिका कम आंकने से इंकार किया

डॉ. हर्षवर्धन ने अपने पूर्व के बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए एड्स रोकथाम में कंडोम की भूमिका को कम आंकने से इंकार किया
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 24 जून को न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में उनके बयान को मीडिया में तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने पर निराशा व्यक्त की है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भ्रम पैदा करने वाले शीर्षकों से यह छवि बनाने की कोशिश की गई है कि मुझे कंडोम की सफलता के बारे में गलतफहमी है या कंडोम को लेकर मेरे मन में कोई नैतिक समस्या है। यह तथ्य से परे है, क्योंकि पिछले दो दशकों से मैं सुरक्षित यौन संबंध की आवश्यकता पर जोर दे रहा हूं और कंडोम तथा अनुशासन के इस्तेमाल पर जोर दे रहा हूं। यह यूएनएआईडीएस के संयम-निष्ठावान बनें- कंडोम (Abstinence-Be Faithful-Condom- ABC) की लाइऩ पर है और इससे यूगांडा में बहुत सफलता मिली है। अब यह दुनिया के अनेक देशों के एड्स विरोधी अभियान का हिस्सा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे देश में सुदृढ़, स्वैच्छिक रक्तदान प्रणाली की नींव रखी है और इससे दूषित रक्त से एचआईवी वायरस के संक्रमण पर रोक लगता है।अमरीका की सरकारी यात्रा पर गये डॉ. वर्षवर्धन ने कहा कि स्वयंसेवी संगठन का कोई भी अनुभवी कार्यकर्ता यह जानता है कि कंडोम इस्तेमाल करते हुए कभी कभार फट जाता है। इसीलिए सरकार को भारत में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन या राज्य सरकारों के जरिए सुरक्षित यौन संबंध को समग्र मानने पर ध्यान देना चाहिए। इसमें जीवन साथी के प्रति निष्ठा की भूमिका को प्रमुखता से बताने पर जोर होना चाहिए।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि उनके बयान को भारत में समलैंगिकता के अपराधिकरण से जोड़कर देखा गया, जबकि यह मामला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दायरे से बाहर है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विवाह की संस्था को बचाए रखने की परम्परा प्रासंगिक सरकारी कानूनों से जुड़ी है। यहां तक कि तलाक संबंधी कानून भी मेल-मिलाप के प्रयासों पर जोर देता है और अंतिम विकल्प के तौर पर ही अलगाव का सुझाव देता है। पति-पत्नी को पूर्णता का अर्ध मानने की संस्कृति आधुनिक युग में भी बनाई रखी जानी चाहिए, क्योंकि आधुनिक समय में मूल्यों में गिरावट आ रही है।
“स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एड्स की रोकथाम में वैवाहिक, ईमानदारी और निष्ठा की प्रमुखता के बारे में जानकारी देने वाला मेरा बयान न केवल सांस्कृतिक परामर्श है, बल्कि यह वैज्ञानिक भी है। स्वास्थ्य मंत्री के रुप में एड्स विरोधी सरकारी कार्यक्रमों के बारे में संचार रणनीति में इस साधारण संदेश को शामिल करने को मैं औचित्यपूर्ण मानता हूं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कंडोम सुरक्षित यौन संबंध का वायदा करता है, लेकिन सर्वाधिक सुरक्षित यौन संबंध वफादार जीवन साथी के साथ ही होता है। बचाव इलाज से बेहतर है। ”