Ad

Tag: AIADMK . J Jayalalithaa’s close confidante VK Sasikala as party General Secretary.

Sasikala Released After Serving 4 Yrs Imprisonment

(Bengaluru) #Sasikala Close Confident of #Jayalalthaa Released After Serving 4 Yrs Imprisonment
The formalities for her release were done at the state- run Victoria Hospital, where she is undergoing treatment for COVID-19 infection, which she had contracted a week ago, along with her sister-in-law J Ilavarasi.
However, #AIADMK ‘s Expelled Leader would remain at the Victoria hospital for another three days as mandated under the COVID-19 protocol, though she is now asymptomatic and her symptoms have reduced.
Sasikala was in prison since February 2017 along with Ilavarasi and late Jayalalithaa’s foster son V N Sudhakaran in connection with the Rs 66 crore disproportionate assets case.
Sasikala’s release from prison comes close to Assembly elections in Tamil Nadu, due in April-May this year.

शशिकला का सजा कम करने का अनुरोध;दक्षिण की राजनीति में नया मौड़

(बेंगलुरू)शशिकला ने किया सजा कम करने अनुरोध;दक्षिण की राजनीति में नया मौड़
शशिकला तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और ए आई ए डी एम के की प्रमुख जे. जयललिता की करीबी सहयोगी रही है,शशिकला स्वयम पार्टी की जनरल सेक्रेटरी रही हैं
और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आजकल परापन्ना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में हैं उन्होंने सजा कम करने और जेल से जल्द रिहाई का अनुरोध किया है।

अन्नाद्रमुक ने चिन्नाम्मा[छोटी अम्मा]को बनाया पार्टी की अम्मा

[चेन्नई]अन्नाद्रमुक की आम परिषद ने चिन्नाम्मा[छोटी अम्मा]को बनाया पार्टी की अम्मा
अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक में चिन्नाम्मा[छोटी अम्मा]को पार्टी की अम्मा बनाया गया है|
सत्तारूढ़ अन्नाद्रुमक की बैठक में आज स्वर्गीय जयललिता की नजदीकी वीके शशिकला को पार्टी की कमान सौंपी गई है |अब आशा की जा रही है के जयललिता द्वारा शुरू किये गए अम्मा ब्रांड को और धार मिलेगी |और गरीबों के कल्याण के कार्य जारी रहेंगे|इन्ही कार्यों के बल पर जयललितथा पुनः सत्ता में आई थी |
पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद पार्टी कैडर तथा मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम सहित शीर्ष पदाधिकारी शशिकला से आग्रह करते रहे हैं कि वह महासचिव का पद संभालें और उनका नेतृत्व करें ।जयललिता के निधन पर श्रधांजलि देने पहुंचे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शशिकला के सर पर हाथ रख कर उन्हें ढाढस बंधाया था
बैठक स्थल श्रीवरू वेंकटचलापति कल्याण मंडपम में मुस्कुराती जयललिता के आदमकद होर्डिंग लगे हैं । इन होर्डिंगों का रंग हरा है जो दिवंगत नेता का पसंदीदा रंग था ।
हॉल जाने वाले रास्ते पार्टी के झंडों, बंदनवारों तथा बैनरों से सजे हैं ।
अन्नाद्रमुक कैडरों ने निष्कासित पार्टी सांसद शशिकला पुष्पा के पति पर कल कथित तौर पर हमला किया था और उन्हें घायल कर दिया था । उन पर यहां आम परिषद की बैठक से पहले कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कोशिश का आरोप था ।