Ad

Tag: AIADMK

G K Vasan Shuns Congress And Shunts His Loyalty In New Regional Congress Party

G K Vasan Shuns Congress And Shunts His Loyalty In New Regional Congress Party
Congress suffered a split in Tamil Nadu
Dealing a blow to the struggling Congress, its senior leader and former union minister G K Vasan today announced resignation from the Congress and disclosed his desire to float a new outfit in this southern Nadu.
, Vasan announced at a crowded press conference in Chennai that he and his supporters have decided to resign from Congress
The Congress has lost Tamil Nadu To Regional Parties[From DMK To Now AIADMK] in the past few years,and so the decision of GK Vasan, to quit the party and start another regional outfit in Tamil Nadu may not create storm in the Politics Of The State GKVasan
G K Vasan is a son of late Congress stalwart GK Moopanar.

संसद में सीसैट को अब हिंदी बनाम अंग्रेजी बनाने में जुटी कांग्रेस

राज्य सभा में जिन दो मुद्दों को लेकर प्रश्नकाल चलने नहीं दिया जा रहा था सरकार ने आज उन दोनों मुद्दों के हल की घोषणा की इसके बावजूद कांग्रेस ने लोक सभा से वाक आउट किया| सीसैट विवाद पर बीते कई दिनों से राज्य सभा और लोक सभा में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां हंगामा करती आ रही थी आज ऐ आई ऐ डी एम के सभासदों ने जयललिता पर श्रीलंका में छपे एक लेख को लेकर प्रश्न काल ठप्प कर दिया|इन दोनों मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए एन डी ऐ सरकार ने जवाब दिए और मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया |
[१]सीसैट विवाद पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह सरकार ने सदन में घोषणा की कि सीसैट परीक्षा में अंग्रेजी के अंक मेरिट और ग्रेडिंग में नहीं जुड़ेंगे लेकिन इस प्रणाली को हटाने पर सहमति नहीं बन पाई हैइसके अलावा छात्रों को एक और अतिरिक्त अवसर देने पर सरकार राजी हुई है| राजयसभा में इसके विरोध में कांग्रेस ने दक्षिण भाषाओं से भेदभाव बताया और मुद्दे को अंग्रेजी बनाम हिंदी का रंग देने का प्रयास किया गया |
[२] श्रीलंका में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखे गए अपमानजनक लेख की पुरजोर तरीके से संसद में निंदा की गई विदेश मामलों कि मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मुद्दे पर श्रीलंका हाईकमिश्नर और वेबसाइट को सम्मन भेजा जाएगा
इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। एआईएडीअमके के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया और खड़े होकर नारेबाजी की उल्लेखनीय है कि श्रीलंका इस मुद्दे पर पहले ही बिना शर्त माफी मांग चूका है |

राज्यसभा का प्रश्न काल केवल श्रद्धांजलि और बधाई देने तक ही सिमटा

[नई दिल्ली]लगता है कि संसद में उच्च सदन का प्रश्न काल केवल बधाई और श्रद्धांजलि देने तक ही सिमित रह गया है |इस महीने में हुए दो प्रश्न काल से तो यही दिख रहा है|पहली अगस्त के प्रश्न काल में प्राकृतिक दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते ही हंगामा शुरू होगया जबकि आज ४ अगस्त को दूसरे प्रश्न काल में राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाडियों द्वारा १५ स्वर्ण सहित ६४ मेडल जीतने पर बधाई दी गई जिसके तत्काल पश्चात ऐ आई ऐ डी एम के के सभासदों ने अखबारों की प्रतियां लहरा लहरा कर गलियारा जाम कर दिया|सभापति अंसारी ने हाउस मेंबर्स की इन अमर्यादित आचरण पर तीखी टिपण्णियां करते हुए चेतावनी दी और सदन को स्थगित कर दिया
राज्य सभा में इस महीने का दूसरा प्रश्न काल भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया | ऐ आई ऐ डी एम के [ AIADMK ]सदस्यों ने दो बार गलियारे[ AISLE] में आकर अख़बारों की प्रतियां हिला कर हंगामा किया | उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने मजबूरन तीखी टिपण्णियां के साथ पहले १५ मिनट और उसके पश्चात दोपहर बारह बजे तक ले लिए सदन को स्थगित कर दिया | ऐ आई ऐ डी एम के के सदस्यों ने आज के हंगामे के लिए श्रीलंका में छपी सी एम जयललिता के विषय में एक लेख को आधार बनाया है| इस लेख के लिए श्रीलंका में बिना शर्त माफ़ी मांगी जा चुकी है| इसे पूर्व इसी महीने के पहले प्रश्न काल के दौरान कांग्रेस ने हंगामा मचा कर क्वेश्चन ऑवर नहीं चलने दिया था|
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सी..सैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार के निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार स्थगित कर दी गई थी ।इसी हंगामे की वजह से उच्च सदन में प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

लो जी अब AIADMKजयललिता भी प्रधान मंत्री बनना चाह रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो जय ललिता के नखरे + रस्सी जल गई मगर अभी तक बल नहीं गए+ बुढ़ापा आ गया मगर हीरोइनों वाली मांग अभी भी किये जा रही हैं |ओये AIADMKकी मीटिंग में कहने लग गई कि प्रधान मंत्री तो में ही बनूंगी यारा अभी तक तो पंजाब+यूं पी+ही हसाडे गुजराती मोदी का रास्ता रोक रहे थे लेकिन ये तो तमिल नाडु से भी ताळ ठुकने लग गई

झल्ला

अरे भोले सेठ जी तिरुचिरापल्‍ली की रैली के बाद जब जय ललिता ने आपजी के नरेंदर मोदी से मिलने से इंकार किया था तभी आप को उनकी चाल को समझ जाना चाहिए था अरे भापा जी लोक सभा के लिए २०१४ में चुनाव होने हैं और अपनी जान के दुश्मन डी एम् के एम् करूणानिधि को पटखनी देने के लिए ४० सीटों पर कब्ज़ा ज़माना भी जरूरी हैं और यह तभी सम्भव है जब तमिल नाडु की जनता को लगे कि अबकी बार उनका नेता भी पी एम् बन सकता है |वैसे झल्लेविचारानुसार कांग्रेस की आस्तीन में पी चिदंबरम का पत्ता भी छुपा हुआ है उसकी काट भी तो जरूरी है

तमिल नाडू में श्रीलंकन क्रिकेटर्स नही खेलेंगे:पिक्चर अभी बाकी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक क्रिकेट प्रेमी

ओये झल्लेया हसाडी राजनीती किस दिशा में हमें ले जा रही है ? अब तमिल नाडू में फरमान जारी हो गया है कि तमिल नाडू में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग [आई पी एल ]के मई में दो मैचों में श्रीलंकन प्लेयर्स को खेलने नही दिया जाएगा| ओये यार कल कहा जाएगा कि पूरे देश में श्रीलंकन प्लेयर्स को खेलने नहीं दिया जाएगा|भाई ऐसा कैसा चलने दिया जा रहा है|

झल्ला

अरे मेरे भोले बालक ये लड़ाई राजनितिक वर्चस्व के लिए है|वहां की विपक्षीऔर केंद्र में यूं पी ऐ की सहयोगी रही पार्टी डी एम् के ने श्रीलंका में तमिल के उत्पीडन को मुद्दा बना कर एक बड़ी लकीन खींच दी है|अब २०१४ के चुनाव आने वाले हैं इन चुनावों में कहीं डी एम् के के हाथ तीर न लग जाये इसीलिए मुख्य मंत्री जय ललिता ने यह तुक्का चला दिया है|अब आई पी एल वाले भी ठहरे शुद्ध व्यापारी सो उन्होंने इस तुक्के को भी सर आँखों पर धारण करके मान लिया कि तमिल नाडू में खेले जाने वाले दोनों मैचों में श्रीलंकन प्लेयर्स को नही खिलाया जाएगा|मैच अगले माह पूरे देश में

तमिल नाडू में श्रीलंकन क्रिकेटर्स नही खेलेंगे:पिक्चर अभी बाकी है

तमिल नाडू में श्रीलंकन क्रिकेटर्स नही खेलेंगे:पिक्चर अभी बाकी है

खेले जाने हैं सो पिक्चर अभी बाकी है|

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा

जे & के में कल हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सुरक्षा कर्मियों को आज लोक सभा में श्रधाजलि अर्पित की गई| जम्मू कश्मीर के श्रीनगर[बेमिना] में आतंकवादी हमले में कल भारतीय जवानों की शहादत पर लोक सभा ने चिंता व्यक्त की और विपक्ष ने सरकार से बयान दिए जाने की मांग की| भाजपा सदस्यों तथा श्रीलंकाई नौसेना द्वारा गिरफ्तार तमिल मछुआरों की रिहाई की मांग का मुद्दा द्रमुक और अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा उठाए जाने के कारण हुए हंगामे से लोकसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्षा मीरा कुमार ने श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल [C R P F ] ]के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और शहीद जवानों को सदन द्वारा श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद प्रश्नकाल शुरू करवाया।
विपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज ने इस घटना पर सरकार से बयान दिए जाने की मांग की। मुख्य विपक्षी दल के अन्य सदस्य भी अपने स्थानों पर खड़े होकर अपनी नेता की बात का समर्थन करते देखे गए।

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा

श्रीनगर में फिदाईन हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को संसद ने श्रद्धांजलि दी: अफस्पा पर हंगामा


श्रीमति सुषमा ने कहा कि बार बार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और केवल सदन में श्रद्धांजलि देकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर ली जाती है।उन्होंने अजमेर शरीफ के दीवान द्वारा पाकिस्तान के पी एम् की विजिट का विरोध करने के लिए उन्हें सलाम किया लेकिन इसके साथ ही सरकार की पाकिस्तान के प्रति ढुल मूल नीति की आलोचना भी की |उन्होंने सुबह श्रद्धांजलि देते समय सत्ता पक्ष के अग्रिम पंक्ति के नेताओं की अनुपस्थिति पर सवालिया निशान लगाते हुए उन पर संवेदना हीन होने का आरोप भी लगाया | नेता प्रतिपक्ष ने आमर्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट [A F S P A] का जिक्र करते हुए कहा के जिस इलाके में यह हमला हुआहै वहां से ही अफस्पा हटाने की सिफारिश की जा रही है|उनके इतना कहने के साथ ही दूसरी तरफ बैठे काश्मीर के सांसदों ने जोर शोर से इसका विरोध किया और अफस्पा हटाने के मांग को बल दिया|गौरतलब है कि कल श्रीनगर के बेमिना इलाके में एक स्कूल के निकट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।