Ad

Tag: AIIMS

सांसद मुरली मनोहर जोशी का एम्स में घुटना बदला गया

[नयी दिल्ली]सांसद मुरली मनोहर जोशी का एम्स में घुटना बदला गया
वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है जहां उनके घुटने का आपरेशन किया गया।
एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार ‘‘सांसद को नौ सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनके घुटने को बदलने की सर्जरी हुई। वह एम्स के आथरेपेडिक्स विभाग के तहत एक निजी वार्ड में भर्ती हैं। ’’ ‘उनकी स्थिति स्थिरबताई गई है। उन्हें एक-दो दिन में छुट्टी दिये जाने की संभावना है।भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री श्री जोशी[८२] कानपुर से लोकसभा के सदस्य हैं।

सुनंदा पुष्कर की मौत को दिल्ली पोलिस ने१साल बाद अस्वाभाविक स्वीकार किया:जहर की जाँच विदेश में होगी

[नई दिल्ली]सुनंदा पुष्कर की मौत को दिल्ली पोलिस ने१साल बाद अस्वाभाविक स्वीकार किया:जहर की जाँच विदेश में होगी एक साल बाद सुनंदा पुष्कर [५०]की मौत को दिल्ली पोलिस ने अस्वाभाविक मौत स्वीकार किया |लेकिन मौत के कारण बने जहर की क्वांटिटी और क़्वालिटी और शरीर में प्रवेश कराये जाने के तरीके की जाँच विदेश में कराई जानी है|
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी व्यवसाई श्रीमती सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के मामले में आज एक नया सनसनीखेज मोड़ आ गया है |
दिल्ली पुलिस ने आज इस संबंध में हत्या का मामला अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया।
पुलिस ने एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के बाद यह मामला दर्ज किया जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी और जहर के कारण मौत हुयी। हालांकि अभी तक जहर का प्रकार + क्वांटिटी और किसी संदिग्ध के रूप में कोई जानकारी नही दी गई है |
दिल्ली पोलिसके टॉप अधिकारी बी एस बस्सी के अनुसार हत्या की वजह शरीर में जहर का पाया जाना है।
श्रीमती सुनंदा कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी थी।
शशि थरूर ने अपनी पत्नी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत अन्य रिपोर्ट की मांग की है
इस नए मोड़ पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने शशि थरूर की गिरफ्तारी की मांग की है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले को सनसनीखेज बनाने से परहेज किया रशीद अल्वी ने निष्पक्ष जांच की बात कही है|
पिछले साल की 17 जनवरी को दिल्ली के “लाली” होटल के एक कमरे में सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी।
उस वक्त दवाओं के ओवरडोज को मौत की वजह बताया गया था। मौत के बाद कई सवाल उठे थे। विसरा रिपोर्ट को दोबारा एम्स के तीन डॉक्टरों के पास जांच के लिए भेजा गया था जिसमे मृतका के शरीर में जहर के अंश मिले थे।

चिकित्‍सकों को कॉलेज से डिग्री लेकर खुलीसोच के साथ समाजरूपी खुली कक्षा की तरफ जाना है:पी एम

[नई दिल्ली]चिकित्‍सकों कों कॉलेज से डिग्री लेकर खुली सोच के साथ खुली कक्षा की तरफ जाना है क्योंकि छात्रों के सोचने के तरीके जीवनभर उन्‍हें ऊर्जावान बनाये रखते हैं:पी एम
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) [ AIIMS ]के 42वें दीक्षांत समारोह में चिकित्‍सा स्‍नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके सीखने का अंत नहीं है और अब आप बंद कक्षा से एक खुली कक्षा की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में रिसर्च के महत्व पर भी प्रकाश डाला
पी एम ने कहा कि छात्रों को अपनी सोच के तरीकों को हमेशा जीवंत रखना चाहिए ताकि वे अपने व्‍यवसाय की अधिकतम उचाइयों को छू सके। उन्‍होंने चिकित्‍सा स्‍नातकों से आग्रह किया कि चिकित्‍सा के क्षेत्र में बुलंदियां हासिल करने वाले जिन मशहूर चिकित्‍सकों को आज जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया वे उनसे कुछ सीख लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के सोचने के तरीके जीवनभर उन्‍हें ऊर्जावान बनाये रखते हैं।
प्रधानमंत्री ने छात्रों के जीवन में दीक्षांत समारोह के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए कहा कि दीक्षांत शब्‍द का प्रथम उल्‍लेख तैत्रिया उपनिषद में मिलता है। उन्‍होंने कहा कि एक डॉक्‍टर की एक छोटी सी गतिविधि या फिर मरीज के साथ एक अल्‍पकालीन संवाद उस व्‍यक्ति को जिन्‍दगी दे सकता है क्‍योंकि समाज डॉक्‍टरों पर बहुत अधिक भरोसा करता है। उन्‍होंने छात्रों से इस विचार को अपने प्रतिदिन के कार्यों के दौरान प्रयुक्‍त करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि कुछ डॉक्‍टर इसलिए प्रसिद्ध हो जाते हैं क्‍योंकि वे अपने मरीजों के साथ एक प्रकार का रिश्‍ता बनाकर रखते हैं, जिससे मरीजों को आत्‍मविश्‍वास मिलता है तथा रोगों से लड़ने में उन्‍हें आंतरिक शक्ति मिलती है। प्रधानमंत्री ने छात्रों को कई उदाहरण दिये जिनमें ऐसे लोगों या समाज के बारे में बताया गया जिन्‍होंने डॉक्‍टर बनने के लिए विभिन्‍न तरह के त्‍याग किये।

The P M, Shri Modi delivering the Convocation Address In AIIMS

The P M, Shri Modi delivering the Convocation Address In AIIMS

उन्‍होंने इन चिकित्‍सा स्‍नातकों से कहा कि वे भविष्‍य में अपने मरीजों के साथ इस प्रकार की भावना से काम करें ताकि मरीज एक प्रकार से उनपर अपना हक जता सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के अनेक डॉक्‍टरों ने अपने उल्‍लेखनीय कार्यों से विश्‍व में अपनी पहचान बनाई है और बदलते वैश्विक परिदृश्‍य के साथ चलने के लिए भारत को अपने चिकित्‍सा शोध के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने की जरूरत है इसलिए उन्‍होंने इन युवा डॉक्‍टरों से आग्रह किया कि कई विशेष क्षेत्रों में वे मरीजों से जुड़ी केस हिस्‍ट्री के रिकॉर्ड को संभाल कर रखें ताकि भविष्‍य में यह उनके पेशे में काम आये। उन्‍होंने यह आग्रह भी किया कि वे वैज्ञानिक शोध पत्रिकाओं में अपने अधिक से अधिक लेख भेजने अथवा उन्‍हें प्रकाशित करने की दिशा में भी कार्य करें। प्रधानमंत्री ने युवा डॉक्‍टरों से कहा कि वे जीवन के प्रति एक सकारात्‍मक और जीवंत नज़रिया रखें क्‍योंकि उन्‍हें सभी तरह की परिस्थितियों में डॉक्‍टरों और पेशेवर चिकित्‍सकों के रूप में अपनी जिम्‍मेदारियां निभानी पड़ती हैं।
प्रधानमंत्री ने यह सुझाव भी दिया कि इस तरह के दीक्षांत कार्यक्रमों में आसपास के स्‍कूलों के गरीब छात्रों को मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है और इस तरह के आयोजनों से उनमें एक विशिष्‍ट प्रोत्‍साहन की भावना का विकास हो सकेगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर चिकित्‍सा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले कई चिकित्‍सकों को जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि पुरस्‍कारों से नवाजा तथा प्रतिभावान छात्रों को सम्‍मानित किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives at the 42nd AIIMS Convocation, in New Delhi on October 20, 2014.
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan is also seen.

AAP Party Lodged Protest Against Union Health Minister Dr Harsh Vardhan

[New Delhi] Aam Aadmi Party[AAP] Lodged Protest Against union health minister Dr Harsh Vardhan
The protest was organised against the health minister’s Alleged compromise with corruption by shunting out whistleblower officer, Mr Sanjeev Chaturvedi from the post of Chief Vigilance Officer of AIIMS.
The protestors From Krishnanagar Vidhan Sabha assembly segment, Assembled outside Dr Harsh Vardhan’s residence And displayed placards +posters demanding minister’s resignation
It Is Alleged that The health minister is changing his stand everyday and is making false statements In support of these allegations following examples are quoted
[1]The health minister had tweeted on Friday (August 22) that Chaturvedi had been twice rejected by the CVC and that his continuation as CVO of AIIMS was “irregular and indefensible”.
[2]The minister on Saturday changed his stand from rejection to opposition by the CVC in 2012 and 2013.
The AAP challenged health minister to put in public domain any document which has support his claim.
It is said by “AAP” that the CVC did not either reject or oppose Chaturvedi’s appointment as the CVO of AIIMS, a clarification sought by the commission is being twisted and wrongly presented by the health minister

“आप” ने खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए एम्स के सी वीओ के कन्धों पर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला

“आप” ने खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए एम्स के सी वीओ के कन्धों पर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला १६ वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में अपनी प्रतिष्ठा खो चुकी “आप” पार्टी दिल्ली में सत्ता कब्जाने को एक अदद मुद्दे के लिए लगातार हाथ पावँ मार रही है| साम्प्रदायिकता के मुद्दे से हटते हुए “आप” पार्टी ने एम्स के पद्च्युक्त सी वी ओ के समर्थन में उतर आई है |डॉ हर्षवर्धन के इस्तीफे की मांग की गई है |
एम्स के चीफ विजिलेंस अफसर संजीव चतुर्वेदी के कामकाज में बदलाव को लेकर “आप” ने संजीव चतुर्वेदी के समर्थन में मिस्ड काल मुहिम शुरू की है। “पार्टी “सोशल मीडिया पर भी सरकार के फैसले के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने चतुर्वेदी को हटाए जाने को सही ठहराते हुए गुरुवार को कहा कि वह इस पद के योग्य नहीं हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ” हमें सूचित किया गया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग की मंजूरी के बिना, किसी को भी कहीं भी सीवीओ पद नहीं सौंपा जा सकता। यह हमारे संज्ञान में लाया गया। हमने उसका संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटाया”गौरतलब है कि एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) संजीव चतुर्वेदी का कार्यभार 1986 बैच के केरल कैडर के आईएएस विश्‍वास मेहता को दिया गया है।
हरियाणा कैडर के 2002 बैच के वन सेवा के अधिकारी चतुर्वेदी का कार्यकाल बतौर सीवीओ जून 2016 तक था उन्होंने एम्स में भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर किया था।

राजनाथ सिंह ने भी ज्या+प्रो राम गोपाल की तरह संसद की कैंटीन का बासी खाना ग्रहण तो नहीं किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे गृह मंत्री राजनाथ सिंह की कल रात अचानक तबियत ख़राब हो गई |ठाकुर साहब को एम्स में भर्ती कराना पड़ गया |अभी मेडिकल रिपोर्ट तो नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पेट में दर्द है |ओये ६३ साल की उम्र में भी विपक्षियों को मात देने में सक्षम ठाकुर साहब की गैरहाजरी में संसद में चर्चा में भाग कौन लेगा ?

झल्ला

हाय ओये रब्बा ये ठाकुर साहब ने बीते दिनों देर रात तक भूखे खड़े रह कर विपक्षियों के सवालों के जवाब दिए थे |कहीं उन्होंने भी तो ज्या बच्चन+प्रो राम गोपाल यादव की तरह संसद की कैंटीन का बासी खाना ग्रहण तो नहीं कर लिया |अगर ऐसा है तो बुलाओ सी बी आई+रॉ +सिट+ सी आई ऐ +के जी बी +++ और बैठाओ जांच

डॉ हर्षवर्धन ने मरीजों के साथ संबंध सुधारने के लिए एम्‍स के डॉक्‍टरों को प्रिस्क्रिप्शन दिया

डॉ हर्षवर्धन ने मरीजों के साथ संबंध सुधारने के लिए एम्‍स नई दिल्ली के डॉक्‍टरों को प्रिस्क्रिप्शन दिया| एम्स देश का सबसे बड़ा अस्पताल है। इसका निर्माण इस अस्पताल में हर रोज औसतन 3000 बाह्य रोगी आते हैं इसके अलावा कम से कम 4000 अन्य रोगी विभिन्न विभागों में भर्ती किए जाते हैं।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन देश की राजधानी के अस्‍पतालों में सफाई अभियान Sanitationनिरीक्षण के दूसरे दिन जन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में नई कार्य संस्‍कृति अपनाने के मिशन पर थे।बीते दिन उन्होंने डॉ आर एम एल अस्पताल का निरीक्षण किया था |
डॉ. हर्षवर्धन ने आज डॉक्‍टरों से कहा कि वे डॉक्‍टर-मरीज संबंध मजबूत करने की जिम्‍मेदारी निभाए।
उन्‍होंने क‍हा, ‘एम्‍स, नई दिल्‍ली को उपचार के उच्‍चस्‍तर को बनाये रखना चाहिए | उन्होंने आज सुबह 9 बजे सबसे पहले बाल चिकित्सा आपातकालीन वार्ड और उसके बाद कैजुअल्टी और ओपीडी के सभी विभागों का निरीक्षण किया। उनके साथ एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम.सी.मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी.के.शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी थे।
उन्होंने आपातकालीन विभाग में दो रेजीडेंट डाक्टरों की तैनाती को अपर्याप्त बताया |बड़ी संख्या में मरीज और उनके रिश्‍तेदार भी मंत्री के पास गए और उन्हें अपनी परेशानियाँ बतायी।
एम्‍स के निदेशक प्रो. मि‍श्रा ने घोषणा की‍ कि‍ पर्यावरण अनुसंधान संस्‍था (टेरी) ने इस वि‍शेष लक्ष्‍य को हासि‍ल करने के लि‍ए पहले ही काम शुरू कर दि‍या है। अस्‍पताल के अंदर प्रकाश फैलाने वाले डायोड (एलईडी) लैम्‍पों का खुले क्षेत्रों में सौर लैम्‍प पोस्‍ट का इस्‍तेमाल करके 30 प्रति‍शत तक ऊर्जा की बचत करने का लक्ष्‍य है।
नोबेल पुरस्‍कार वि‍जेता श्री राजेंद्र पचौरी की अध्‍यक्षता में गठित शीर्ष पर्यावरण परामर्शदायी संस्‍था (टेरी) ने एम्‍स में पानी की खपत को 50 प्रति‍शत कम करने और अस्‍पताल के शहरी गर्म द्वीप प्रभाव को कम से कम 3 डि‍ग्री सेंटीग्रेड कम करके सूक्ष्‍म स्‍तर पर लाने का लक्ष्‍य रखा है। ध्‍वनि‍ और धूल प्रदूषण को रोकने के लि‍ए भी कदम उठाए जाएंगे। प्रमाणीकरण के मानदंड एक अर्ध-सरकारी एजेंसी- गृह इंडि‍या द्वारा निर्धारित कि‍ए गए हैं।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan visiting the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Hospital to review the sanitation drive in the hospitals of New Delhi, on June 12, 2014.

Govt.Taken U Turn And Doctors,Medical Students Called Off Agitation

Central Government Has Taken Again U turn This Time Resident Doctors Provided Relief.Senior Resident Doctors and Medical Students of Top Delhi Hospitals called off their agitation Today
Striking senior resident doctors and medical students of top Delhi hospitals, including A I I M S, called off their agitation after Union health minister Ghulam Nabi Azad made it clear that there is no proposal to extend the duration MBBS Course.
, The minister also said that rural posting for one year is not mandatory for those appearing in PG examination for the year 2015-16.
Health minister, Ghulam Nabi Azad, met with the representatives of agitating students of medicines today.
This meeting lasted for about half an hour.
Minister listened to all their concerns patiently and allayed their fear and anger regarding Medical Council of India Notification
In Which one year mandatory rural posting of PHC after completion of MBBS, was made mandatory before they seek admission to PG Course.
The Minister has directed concerned officials of the Ministry to keep the Notification in abeyance.
A letter to this effect has already been issued to the Medical Council of India.
Setting at rest all speculation that the period of MBBS Course has been extended by 2 years, he made it clear that there is no such proposal. He also stated that rural posting will not be mandatory for appearing in PG examination for the year 2015-16.

श्रीमति सोनिया गांधी ने, बेटी प्रियंका गांधी के साथ,अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एम्स [AIIMS ] का भूमि पूजन कराया

कांग्रेस और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में स्थापित हो रहे उत्तर प्रदेश के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [AIIMS ] का भूमि पूजन कर उसके निर्माण की औपचारिक शुरुआत करवाई |
रायबरेली के दौरे पर अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ आयीं श्रीमति सोनिया ने मुंशीगंज में ओल्ड शुगर मिल के नजदीक एम्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया, इसके साथ ही इस संस्थान के भवन का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया। इस संस्थान के लिए प्रदेश सरकार ने भूमि उपलब्ध कराई है|
इस एम्स के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।