Ad

Tag: Air Chief Marshal Arup Raha

Nation Pays Homage To Kargil War Heroes On Kargil Vijay Diwas

[New Delhi]Nation Pays Homage To Kargil War Heroes On Kargil Vijay Diwas
PM pays tributes to martyrs on Kargil Vijay Diwas
Prime Minister, Narendra Modi, has paid tributed to martyrs
“कारगिल विजय दिवस हमारी सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की याद दिलाता है।मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शत् शत् नमन”, The Union Minister for Defence, Manohar Parrikar accompanied by the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh+ the VCNS Vice Admiral P. Murugesan+the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha paid homage to martyrs, at Amar Jawan Jyoti, India Gate, in New Delhi,
Minister Shri Parrikar signed the Visitor’s Book after paying homage to martyrs, at Amar Jawan Jyoti,
Photo Caption
The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar accompanied by the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan, and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha paying homage to martyrs at Amar Jawan Jyoti, India Gate in New Delhi, on July 26, 2015.

Guards+Sikhs+CISF Awarded Best Marching Contingents on Republic Day

[New Delhi]Brigade of Guards+Sikh Regiment +CISF Awarded Best Marching Contingents on Republic Day
CISF Also received the trophy for being the best marching contingent among para- military forces.
The Brigade of The Guards and the Sikh Regiment were collectively awarded the “Best Marching Contingents Trophy for Republic Day Parade 2015” by Chairman Chief of Staff Committee, Air Chief Marshal Arup Raha, during an award ceremony held at Ministry of Defence, New Delhi on 11 Feb 2015.
Capt Aditya Tanwar, Brigade of The Guards Contingent Commander along with Brig DV Singh, Centre Commandant, the Guards Regimental Centre and Lt Vikram Grewal, Sikh Regiment Contingent Commander along with Brig KBK Kesab, Centre Commandant, the Sikh Regimental Centre, jointly received the Trophy.
Gen Dalbir Singh, The Chief of the Army Staff, Lt Gen Ashok Singh, General Officer Commanding in Chief, Southern Command and ‘Colonel’ of The Brigade of The Guards and Lt Gen G S Shergill, Chief of Staff, Central Command and ‘Colonel’ of the Sikh Regiment & other Senior Officers from MoD and Paramilitary Force were present for the Award Ceremony.
Later, The COAS also presented cash awards to the contingents of the Brigade of the Guards and Sikh Regiment in a separate ceremony.
Photo Caption
Guards marching contingent jointly won award for the best marching contingent among the two services in Republic Day Parade-2015

पीएम ने “विजयदिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

[नई दिल्ली]पीएम ने “वीरतादिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने १९७१ में पाकिस्तान से युद्ध में सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और वीरता का स्‍मरण किया|वीरता दिवस पर पीएम को ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ नामक पुस्‍तकें भी भेंट की गई |
विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान, वीरता और साहस को याद करते हुए कहा कि हम 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली अपनी सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और साहस को स्‍मरण करते हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है|
लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्‍त) जेएफआर जैकब ने आज अपनी पुस्‍तकें ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस: एन ऑटोबायोग्राफी लेफ्टि. जनरल जेएफआर जैकब’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को भेंट की। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री और आर्म्ड फोर्सेज के तीनो प्रमुख ने अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
फोटो कैप्शन
The Lt. General (Retd.) JFR Jacob presenting his book “An Odyssey in War & Peace” and “Surrender at Dacca” to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 16, 2014.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.

अरुण जेटली ने देश में पहले और विश्व में पांचवें आईडीएस मुख्‍यालय भवन की आधारशिला रखी

रक्षा मंत्री ने आईडीएस मुख्‍यालय भवन की आधारशिला रखी|तीनो सेनाओं का एकीकृत यह देश का पहला और विश्व में पांचवां परिसर है|
रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज दिल्‍ली कैंट स्थित मेहरामनगर में एकीकृत रक्षा कर्मचारी (आईडीएस) मुख्‍यालय भवन परिसर के लिए आधारशिला रखी।
इस अवसर पर श्री जेटली ने देश की एकता और विवि‍धता की रक्षा करने में सशस्‍त्र बलों की कर्तव्‍यनिष्‍ठा के लिए बेहद सराहना की। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य के प्राय: सभी संचालन, चाहे वे देश के भीतर हों या बाहर, त्रिस्‍तरीय सेवा संचालन का रूप लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल के मनमुताबिक इस्‍तेमाल तक पहुंच के लिए सेवाओं के बीच तालमेल कायम करना काफी महत्‍वपूर्ण है।
अपने स्‍वागत भाषण में सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने संक्षिप्‍त रूप से आईडीएस स्‍थापना के इतिहास और उसके आधार की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि कारगिल समीक्षा समिति रिपोर्ट और मंत्रियों के समूह के सुझाव के आधार पर एकीकृत रक्षा कर्मचारी की स्‍थापना भारत सरकार की ओर से अक्‍तूबर 2001 में की गई थी। एकीकृत रक्षा कर्मचारी के गठन का उदेद्श्‍य सीओएससी अध्‍यक्ष के लिए एक सचिवालय उपलब्‍ध कराना, रक्षा संकट प्रबंधन समूह (डीसीएमजी) के गठन को आसान बनाना, तीनों सेवाओं के लिए वित्‍तीय और बजटीय प्रस्‍तावों का समन्‍वय करना और रक्षा मंत्री के सामने प्रस्‍तावों का समन्वित सेट प्रस्‍तुत करना था।
प्रस्‍तावित आईडीएस परिसर का बहुमंजिला भवन दिल्‍ली कैंट के मेहरामनगर में एनएसजी मुख्‍यालय के निकट 10.57 एकड़ भूमि में बनकर तैयार होगा। इस परिसर में कार्यालय भवन, ऑफिसर मेस कम्‍पलेक्‍स, सिगनल इंटेलीजेंस निदेशालय, सेंटर फॉर ज्‍वाइंट वारफेयर स्‍टडीज, आईडीएस कैम्‍प मुख्‍यालय और खेल परिसर शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में अन्‍य लोगों के अलावा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के.धोवन, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, रक्षा सचिव श्री आर.के. माथुर और सीआईएससी ले. जन. अनिल चैत ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley unveiling the plaque to lay the foundation stone of HQ Integrated Defence Staff (IDS) building complex, in New Delhi on June 27, 2014. The Chief of Army Staff, General Bikram Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.

193 नए फ्लाइंग अफसर भारतीय वायु सेना में शामिल हुए

भारतीय एयर फोर्स अकादमी में कमीशन प्राप्त करने के उपरांत 193 फ्लाइंग अफसर भारतीय वायु सेना में शामिल किये गए भारत के राष्ट्रपति ने इन्हें कमीशन प्रदान की है |
21 जून 2014 की सुबह एक ऐसे अधिकारी की साक्षी रही जिसने 39 वर्ष पहले स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी और वही व्यक्ति डूंडीगाल स्थित एयर फोर्स अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में इस एकादमी में आए | वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, ने पायलट, नेवीगेशन तथा ग्राउंड ड्यूटी स्ट्रीम से 193 फ्लाइट कैडिटों की संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण भी किया।
पासिंग आउट पर शुभकामनाएं देते हुए वायुसेना अध्यक्ष ने कहा, ”यह अत्यंत सम्मान का विषय है कि मैं संयुक्त स्नातक परेड का निरीक्षण कर रहा हूँ और इन उत्कृष्ट व्यक्तियों और महिलाओं को मिलिट्री एवं वायु सेना के अधिकारियों के रूप में भारतीय वायु सेना में इनका स्वागत करता हूँ। उन अधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं हैं जिन्हें आज प्रातः भारत के राष्ट्रपति से कमीशन प्राप्त हुआ है, यह ऐसा सम्मान है जो कड़े परिश्रम एवं बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण क्रियाकलापों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत प्राप्त होता है। मैं भारतीय नौ सेना के छह अधिकारियों का अभिनंदन करता हूँ जिनके सपनों के पंखों ने उड़ान भरी है। ”
वायु सेना अकादमी (एएफए), वस्तुतः मिलिट्री, एविएशन का ऐसा मंच है जो सभी शाखाओँ के कैडेटों के संयुक्त प्रशिक्षण के लिए अद्वितीय अवसर उपलब्ध कराता है और मैत्री, परिपवक्ता एवं समन्वय के आजीवन बंधन में संलिप्त करता है। इस अकादमी को प्रशिक्षण की विशिष्ट महारथ हासिल होने से एएफए अकादमी भारतीय वायु सेना की प्रशिक्षण पद्धति एवं संरचना का विस्तृत उन्नयन प्राप्त है। इस अकादमी ने पी.सी-7 एमके-II को भारतीय वायु सेना के मूलभूत प्रशिक्षण विमान के रूप में सफलतापूर्वक शामिल और संचालित किया। यह आधुनिक फ्लाइंग प्रशिक्षण में सुरक्षा एवं विश्वसनीयता के उच्च मानकों के साथ आज भी इस्तेमाल में आता है।
पायलट के पाठ्यक्रम में संपूर्ण मैरिट में प्रथम स्थान करने के फलस्वरूप भारत के राष्ट्रपति के प्रशस्ति पट्टिका एवं वायु सेना अध्यक्ष की स्वोर्ड फ्लाइंग अफसर अनिल कुमार को प्रदान की गयी। जबकि ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं तथा नेवीगेशन शाखा में संपूर्ण मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः फ्लाइंग अफसर सथीस कुमार को प्रदान की गयी।
वायु सेना अध्यक्ष के 20 जून, 2014 वायु सेना अकादमी में पधारने पर एयर ऑफिसर कमांडिग इन चीफ, ट्रेनिंग कमांड, एयर मार्शल पी.एस.गिल तथा वायु सेना अकादमी के कमांडेंट एयर मार्शल आर.जी.बुर्ली ने उनकी अगवानी की। वायु सेना अध्यक्ष ने उन्होंने स्नातक कैंडेटो के साथ सेयमोनियल गेस्ट नाइट कार्यक्रम में भाग लिया और एवं उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की और अपनी संबंधी शाखाओँ में उत्कृष्ट कैडेटों को ट्राफियां प्रदान की।
फोटो कैप्शन
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha congratulating the newly commissioned IAF Officer during Graduation Parade at Air Force Academy, Dundigal, in Hyderabad on June 21, 2014.

.,

Air Chief Marshal Given Ceremonial Guard of Honour At Air Force Station, Chabua,Assam

Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha[today] reviewed the Guard of Honour At Air Force Station, Chabua in Assam on
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha and President Of Air Force Wives Welfare Association [AFWWA], Mrs Lily Raha are on a day’s visit to Air Force Station Chabua, (Eastern most Air base of the Indian Air Force) on 09 Apr 14.
Chief Marshal was received by Air Cmde MK Rao, Air Officer Commanding and his wife Mrs Linda Rao. On his arrival, the CAS was given a ceremonial guard of honour. During his visit the CAS flew a sortie on SU-30 MKI and interacted with the air warriors of the station
Photo Caption
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha reviewing the Guard of Honour during his visit to Air Force Station, Chabua in Assam on April 09, 2014.