Ad

Tag: AirLines

सांसद आरके सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा कर एयरलाइन्स को घेरा

[नयी दिल्ली] सांसद आरके सिंह ने आज अपनी ही सरकार पर सवाल उठा कर एयरलाइन्स को घेरा
लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के आरके सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो ऐसी सरकार के होने का क्या मतलब है? सदन में प्रश्नकाल के दौरान नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।भाजपा सदस्य ने पिछले दिनों हरियाणा में हुए जाट आंदोलन का मुद्दा उठाया और कहा कि उस समय बेबस यात्रियों से विमान कंपनियों ने चंडीगढ़ के टिकट के लिए 20. 20 हजार रूपये तक वसूले।
उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को कंपनियों के शोषण से बचाए।
उन्होंने कहा , ‘‘ अगर सरकार ऐसे ही लोगों का शोषण होते देखती रहेगी तो सरकार के होने का मतलब क्या है।’’ इस पर विमानन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों का शोषण नहीं हो

UAE Carriers Introduce All Time Procedure Of Two Crew Members For Cockpit

UAE Carriers introduced Precautionary Procedure Of Two Crew Members For Cockpit.This Has Come After German wings Disaster
Leading carriers Emirates and Etihad Airways said today that their cockpits will have two crew members in at all times under new procedures introduced in response to the German wings disaster.
Investigators believe co-pilot Andreas Lubitz locked his captain out of the cockpit of Flight 4U 9525 and deliberately steered the Airbus A320 into a French mountainside last week, killing all 150 people on board.

डीजीसीए ने एयरलाइनों को हवाई अड्डों पर यात्रियों के साथ मृदु भाषी होने और यात्रियों की सहायता के निर्देश दिए

डीजीसीए ने एयरलाइनों को हवाई अड्डों पर यात्रियों के साथ शिष्टाचार से पेश आने के निर्देश दिए|
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन [डीजीसीए] ने 2014 के वायु परिवहन परिपत्र [१] में हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए सुविधाओं/शिष्टाचार के बारे में अपने तरह के पहले व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं। परिपत्र में यात्रियों की शिकायतों के समाधान और यात्रियों के साथ एयरलाइन/हवाई अड्डा कर्मचारियों के शिष्ट व्यवहार को मानक रूप देने पर बल दिया गया है। इन दिशानिर्देशों में निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दिया गया है:
[१]हर वर्ष 50,000 या अधिक यात्रियों के आवागमन को संचालित करने वाले सभी हवाई अड्उों पर तार्किक पैदल दूरी से दूर स्थित बोर्डिंग द्वारों तक पहुंचने के लिए सभी वरिष्ठ नागरिकों+गर्भवती महिलाओं+ विकलांगजनों + टर्मिनल भवन में जरूरतमंद यात्रियों के लिए निशुल्क स्वचालित बॉगी का प्रावधान।
[२] बोर्डिंग द्वार तक हैंडबैग ले जाने के लिए सुरक्षा जांच के बाद छोटी ट्रॉली का प्रावधान
[३] एयरलाइनों/हवाई अड्डा संचालकों को मुख्य क्षेत्रों में अपने नोडल अधिकारियों और अपील प्राधिकरण का विवरण स्पष्ट ढंग से प्रदर्शित करना
[४]यात्रियों को संभालने में लगे एयरलाइनों/हवाई अड्डा संचालकों के ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारियों को समय-समय पर मृदु व्यवहार, शिष्टाचार और यात्रियों की सहायता करने का प्रशिक्षण देना
[५]एयरलाइनों/हवाई अड्डा संचालकों को यात्रियों की शिकायतों एवं दुर्व्यवहार, गलत बर्ताव और यात्रियों को परेशान करने तथा उनकी शिकायतों पर की कार्रवाई के बारे में हर महीने रिपोर्ट देनी होगी।
सोर्स :ब्यूरो