Ad

Tag: All Party Meeting

Capt Says No to Badal For All Party Meet to Combat Covid

(Chd,Pb)Capt Says No to Badal For All Party Meet to Combat Covid
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Tuesday said there was neither any time nor the necessity to hold an all-party meeting as demanded by Sukhbir Badal.
The Chief Minister said the state government was already taking all possible steps effectively on the issues raised by Sukhbir in his letter of April 5.
Responding to the demand raised by the Shiromani Akali Dal (SAD) President for convening ‘All Party Meet’, the Chief Minister said that the state was passing through a difficult phase as the Coronavirus pandemic had shattered the entire public life

निर्वाचन आयोग ने दलों के घोषणा पत्रों पर दिशानिर्देश बनाने के लिए मान्‍यता प्राप्‍त दलों की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया

भारत के निर्वाचन आयोग [ ECI ]ने उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्णय को संज्ञान में लेते हुए सभी राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के मान्‍यता प्राप्‍त दलों की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया है| इस बैठक में उच्‍चतम न्‍यायालय के 2008 और टीसी संख्‍या 2011 की 112- सुब्रामण्‍यम बालाजी बनाम तमिलनाडु सरकार और अन्‍य की एसएलपी (सी) संख्‍या 21455 पर 5.7.3013 को राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों पर दिशानिर्देश बनाने के लिए दिये गए एक निर्णय को लागू करने के संदर्भ में चर्चा की जानी है| ऐसी बैठक के लिए शीघ्र ही कोई तिथि निर्धारित की जायेगी। इस बीच, चुनाव आयोग निर्णय की एक प्रति मान्‍यता प्राप्‍त दलों को उनकी सूचना और दृष्टिकोण तैयार करने के लिए भेज चुका है।
[2]. आयोग उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्णय का संज्ञान ले चुका है कि इसे राजनीतिक दलों के घोषणा-पत्रों को तैयार करने के लिए दिशा-निर्देश बनाने चाहिए। यह निर्णय हो चुका है कि इस मामले में आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले राजनीतिक दलों का दृष्टिकोण लिया जायेगा।
[3]. आयोग शीघ्र ही सभी राजनीतिक दलों के बीच इस मामले में एक संदर्भ-पत्र वितरित करेगा। इसकी तैयारी के संदर्भ में आयोग राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर इस विषय पर उपलब्‍ध विचारों और व्‍यवहारों को संग्रहित करने का प्रयास शुरू कर चुका है।
निर्वाचन आयोग द्वारा यह जानकारी आज 8 जुलाई, 2013 को दी गई।