Ad

Tag: AmericanCongress

मोदी भी क्या डेमोक्रेटिक हिलेरी को जितवाने में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं ?

[वाशिंगटन,डीसी]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सातवीं अमेरिकी यात्रा के दौरान दो ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जिन पर चर्चा होना स्वाभाविक है|
अपने एक भाषण के दौरान मोदी ने यूंएसऐ में रहने वाले ३० लाख भारतीयों के लिए डेमोक्रेटिक इंडियन्स का प्रयोग किया |इसके अलावा कांग्रेस के संयुक्त सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका के दिग्गज रहे स्वर्गीय अब्राहम लिंकन+ मार्टिन लूथर किंग के साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी उद्धत किया |
कहने को कहा जा सकता है और शायद कहा भी जाये के भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है सो इसके नागरिक भी डेमोक्रेटिक ही कहे जाने चाहिए और अमेरिकन पार्लियामेंट में वहां के राष्ट्रपति को उद्धत नहीं करें तो क्या अपने विपक्षी कांग्रेस के प्रेजिडेंट को उद्धत जायेगा
जब वहां की राजनितिक पृष्ठभूमि पर नजर डालते हैं तो कुछ यूं दिखाई देता है
यूएस ऐ में चुनाव होने जा रहे हैं |वहां की दो मुख्य पार्टियां चुनावी समर में एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं |
एक पार्टी का नाम रिपब्लिकन है इसके नेता डोनाल्ड ट्रम्प हैं तो दूसरी पार्टी को डेमोक्रेटिक पार्टी कहा जाता है जिसकी अधिकृत उम्मीदवारी हिलेरी क्लिंटन को मिली हुई है |
हिलेरी वाइट हाउस में प्रथम महिला के रूप में रह चुकी हैं और भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के करीब भी मानी जाती है| यही डेमोक्रेटिक पार्टी वर्तमान में सत्ता में भी हैं|
इसीलिए लगता है मोदी का प्रयोग करके डेमोक्रेटिक पार्टी इंडियन्स को अपनी तरफ झुकाने का प्रयास कर सकती है |क्योंकि डेमोक्रेटिक इंडियन्स शब्द के उच्चारण होते ही समूचा हाल तालियों से गड़गड़ा उठा था
पार्लियामेंट में बराक ओबामा का जिक्र करने के अलावा मोदी ने वहां की राजनीती पर भी तंज किये |उन्होंने बढ़ी सधी भाषा में विपक्ष के अड़ियल रवैय्ये को घेरा |
बेशक उन्होंने इसे भारत की राजनीती से जोड़ दिया,लेकिन इस एक व्यंग से ऐसा सन्देश जा सकता है जिसका सीधे सीधे नुक्सान वहां के विपक्ष में बैठी रिपब्लिकन पार्टी को हो सकता है|वैसे भी ट्रम्प के भाषणों में भारतीय और बाहरी लोगों के विरोध के स्वर सुने जा रहे हैं |शायद इसीलिए चीन भी अपने ही कारणों से इस चुनाव में कूद चूका है|
रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रचार में चीन ने टॉयलेट पेपर तक लांच कर दिया है|
भारत में चीन वाली स्थिति नहीं है शायद इसीलिए प्रधान मंत्री अपने मित्र बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को जितवाने में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Joint Session of U.S. Congress, in Washington DC, USA on June 08, 2016.

नरेंद्र मोदी तक पहुंचने के लिए ओबामा का भारतीय मूल के रिचर्ड राहुल वर्मा कार्ड

भारतीय सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचने के लिए अमेरिकन राष्ट्रपति ओबामा का भारतीय मूल के रिचर्ड राहुल वर्मा कार्ड
भारतीय मूल के राहुल वर्मा बन सकेंगे नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत |सीनेट की मंजूरी मिलने पर श्री वर्मा भारतीय मूल के पहले अमरीकी राजदूत होंगे.| भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ रिश्तों को मधुर बनाने के लिए ओबामा ने यह कार्ड खेला है |
यूं एस कांग्रेस ने अगर मंजूरी दे दी तो भारतीय मूल के रिचर्ड राहुल वर्मा भारत में अमेरिकी राजदूत होंगें राष्ट्रपति बराक ओबामा ने श्री वर्मा को भारत में नया अमेरिकी राजदूत नॉमिनेट किया है |भारतीय पी एम श्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से पूर्व दोनों देशों के संबंधों में सुधार लाने की एक कौशिश के रूप में इसे देखा जा रहा है|
बराक ओबामा ने राहुल वर्मा को भारत में अमरीका का नया राजदूत मनोनीत किया है |इससे पूर्व देवयानी खोबड़ाखड़े विवाद में उलझी नैंसी पावेल इस पद पर थी उनके त्याग पत्र के पश्चात यह पोस्ट खाली है |श्री वर्मा इस पद पर भारतीय मूल के पहले अमेरिकी होंगे|
इसे अभी अमेरिकी सीनेट की मंजूरी मिलनी है |