Ad

Tag: AmitShah

राहुल गाँधी राफेल पर देश से माफ़ी मांगे और भ्रमित जानकारी का स्रोत बताएं:अमित शाह

[नई दिल्ली]राहुल गाँधी “राफेल” पर देश से माफ़ी मांगे और भ्रमित जानकारी का स्रोत बताएं:अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का पर्दाफाश हो गया है।भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने को कहा।
राफेल सौदे में जांच की मांग वाली याचिकाओं पर अपनी व्यवस्था में उच्चतम न्यायालय की पीठ ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं लगता।
भाजपा अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सत्यमेव जयते। राफेल सौदे पर अदालत के फैसले से कांग्रेस अध्यक्ष के सियासी फायदे के लिए किये गये दुष्प्रचार अभियान की पोल खुल गई।’’ उन्होंने ट्वीट किया कि अदालत को इस प्रक्रिया में कुछ भी गलत नहीं लगा और ना ही उन्हें इस सौदे में किसी तरह का आर्थिक पक्षपात नजर आया।
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी तरफ उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ऑफसेट साझेदारों के चुनाव में सरकार की कोई भूमिका नहीं है और उसे केवल लोगों की धारणाओं के आधार पर जांच की मांग वाजिब नजर नहीं आई।’’ शाह ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले में सौदे को बदनाम करने के लिए काम कर रहे लोगों की मंशा पर भी जाहिर तौर पर सवाल खड़े किये गये हैं जो देश के लिए महत्वपूर्ण है।

शिव सेना भी मोदी सरकार में विश्वास जतायेगी

[नई दिल्ली] शिव सेना भी मोदी सरकार में विश्वास जतायेगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शाही अंदाज रंग लाया और उनके फोन से मुंह फुलाये बैठे शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार का समर्थन करने की घोषणा कर दी|शिव सैनिकों को पार्लियमेंट में उपस्थित रहने और केंद्र सरकार के pksh में वोट देने को व्हिप जारी कर दिया गया है | इनके १८ सदस्य हैं

भाजपा ने अमितशाह को दोबारा सौंपी पार्टी की कमान

[नयी दिल्ली]केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अमित शाह को फिर सौंपी पार्टी की कमान|दूसरे कार्यकाल के लिए अमित शाह क निर्विरोध चुना गया है |पीएम ने उन्हें चुने जाने पर बधाई दी है |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दूसरे कार्यकाल के लिए आज निर्विरोध चुन लिये गए|
अध्यक्ष पद पर शाह के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सदस्यता में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी।भाजपा द्वारा विश्व में सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने का दावा भी किया गया है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत एक तरह से पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए शाह के नाम का प्रस्ताव किया जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। नामांकन में किसी अन्य नेता का नाम आगे नहीं किया गया।
51 वर्षीय शाह के पक्ष में 17 नामांकन पेश किये गए और यह प्रक्रिया तीन घंटे तक चली ।
पार्टी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के शाह निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की |
शाह का चुनाव एक तरह से औपचारिकता ही थी जब यह स्पष्ट हो गया कि मोदी और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ आरएसएस यह चाहती थी कि वह :शाह: अभी इस पद पर बने रहे ।
शाह के लिए यह तीन वर्ष का पूर्ण कार्यकाल होगा । शाह मई 2014 में उस समय भाजपा अध्यक्ष बने थे जब तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह केंद्र सरकार में शामिल हो गए थे

Prime Minister Of India Greets Nation+RSS Swayamsevaks And Amit Shah

[New Delhi]Prime Minister Of India Greets Nation+RSS Swayamsevaks And Above All Amit Shah
Prime Minister Of India Greets Nation On Auspicious Occasion Vijaya Dashmi
PM Narendra Modi Has Also Greeted His Party President And Swayamsevaks Of RSS
The Prime Minister, Narendra Modi has Tweeted In Hindi&English Both
[1]“विजया दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings & best wishes on the auspicious occasion of Vijaya Dashmi.”
[2]Modi Tweeted Birthday greetings To BJP President AmitShah.
PM Said “His contribution to the Party is immense. I pray for his long life & good health”
.[3]PM Modi Has also Greeted Swayamsevaks
Modi Tweeted My greetings to all Swayamsevaks as the RSS completes 90 years in service of the Nation.

कांग्रेस”आप”पर निशाना साधती रही और भाजपा ने उसी के गढ़ में सेंध लगा कर कृष्णा तीरथ को तोड़ लिया

[नई दिल्ली]कांग्रेस”आप”पर निशाना साधती रही और भाजपा ने उसी के गढ़ में सेंध लगा कर कृष्णा तीरथ को तोड़ लिया
कांग्रेस आज आप “पार्टी” पर राजनीतिक निशाना साधती रही और भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा कर पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया|
पूर्व संप्रग मंत्री और प्रमुख कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ आज भाजपा में शामिल हो गयीं । उनके इस कदम से हक्की बक्की कांग्रेस पार्टी ने केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व ‘‘हताशा में नेताओं को आयात’’ करने का आरोप लगाया। अभी तक किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के झटके से कांग्रेस उबार नहीं पाई थी कि ये कृष्णा तीरथ के झटके ने पार्टी को पूरी तरह हक्का बक्का कर दिया
दिल्ली में दलित नेता के रूप में पहचाने जाने वाली ५९ वर्षीय कांग्रेस नेता तीरथ का भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी में उनका स्वागत किया |उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय भी उपस्थित थे |
भाजपा में शामिल होते ही पूर्व कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ ने भाजपा की नीतियों में विश्वास+ कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के राग भी अलापने शुरू कर दिए है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में इसलिए शामिल हुई हैं ताकि आम जनता की भलाई के कामों को वह आगे बढ़ा सकें। पिछली सरकार में महिला विकास मंत्री रही कृष्णा तीरथ चार बार विधायक रह चुकी हैं।
गौरतलब है कि आज कांग्रेस के प्रदेश चुनाव प्रभारी अजय माकन प्रेस कांफ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एक पुस्तक जारी कर रहे थे और अपनी पार्टी में विरोधाभासों कि खबरों का खंडन करते रहे लेकिन दूसरे तरफ उनकी अपने ही मजबूत स्थम्भ कृष्णा तीरथ भाजपा में शामिल हो गई |
राजनीतिक गलियारे में कयास लगाये जा आरहे हैं कि दिल्ली के चुनावों में उन्हें महत्व नहीं दिए जाने और अजय माकन को आगे किये जाने के कारन तीरथ ने यह सियासी पाला बदला है

पीएम नरेंद्रमोदी को भाजपा का पहला सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ

[नई दिल्ली]भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने वाले पी एम नरेंद्र मोदी को पहला सदस्य बनने का गौरव हासिल हुआ|लोक सभा के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड विक्ट्री प्राप्त करने से उत्साहित भाजपा ने आज से १० करोड़ सदस्य बनाने की मुहीम छेड़ी जिसके अंतर्गत पार्टी के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय से ही अपने मोबाइल पर टोल फ्री नंबर १८००२६६२०२० पर मिस काल देकर सदस्यता प्राप्त की |इस अवसर सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पी एम ने देश के सभी ६ लाख गावों से सदस्य बनाने का आह्वाहन किया |उन्होंने कहा कि पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को एक उदाहरण बनाने के लिए विदेशों+देश के रिसर्च स्कॉलर्स को आमंत्रित किया जाना चाहिए |भाजपा के पहले सदस्य श्री मोदी ने सदस्यों के विकास के लिए पार्टी का विस्तार जरूरी बताया |राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और जे पी नड्डा ने भी विचार व्यक्त किये
सोर्स बीजेपी

सपा ने साम्प्रदायिकता के आरोपों को बचकाना बताया और उपचुनावों में जीत का दावा किया

सपा ने साम्प्रदायिकता के आरोपों को बचकाना बताते हुए उपचुनावों में भारी जीत का दावा किया
समाजवादी पार्टी ने भाजपा द्वारा लगाये गए सांप्रदयिकता भड़काने के आरोपों को बचकाना बताते हुए प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों में भारी जीत का दावा किया |
सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कल लखनऊ में आकर राज्य सरकार और मुलायम सिंह यादव के संबंध में बचकानी बयानबाजी से जाहिर हो गया है कि सत्ता का नशा उनके सिर चढ़कर बोलने लगा है। मुलायम सिंह यादव अपने पांच दशक लम्बे सार्वजनिक जीवन में सांप्रदायिकता के खिलाफ धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उनके नेतृत्व पर उगंली उठाकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं अपने पद की गरिमा गिराई है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शांति व्यवस्था और विकास पर ध्यान दिया है। इसलिए उन्होने समाजवादी सरकार के ढाई साल बीतने से पहले ही जनहित की तमाम योजनाओं को लागू करने का काम किया हैं। समाज के सभी वर्गो के लोग उनसे लाभान्वित हुए हैं। संविधान में संघीय ढांचे की व्यवस्था है और उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस संबंध में स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करनेवालों और अराजकता फैलानेवालों पर सख्ती होगी। सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी स्तर पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
भाजपा जनता को अच्छे दिनों का जो सब्जबाग दिखाकर केन्द्र की सत्ता में आई हैं, उसकी कलई धीरे-धीरे खुल रही है। मंहगाई दुगनी तिगुनी रफ्तार से बढ़ी है। आम आदमी की जिन्दगी बदहाल हुई है। सीमाओं पर घुसपैठ की वारदातें बढ़ी है। पाकिस्तान का उच्चायुक्त हमारी भूमि पर ही बैठकर हमसे धमकी की भाषा में बोल रहा है और कश्मीर के अलगाववादियों को बुला बुलाकर बातें कर रहा है।

नरेंद्र मोदी को पार्टी में स्ट्रांग करते हुए भाजपा ने मोदी के ही करीबी अमित शाह को राष्ट्रीय कमान सौंपी

नरेंद्र दामोदर दास मोदी के हाथ मजबूत करते हुए भाजपा ने मोदी के करीबी अमित शाह को पार्टी की कमान सौंप दी |इस एक कदम से जहां पार्टी में विरोधी स्वरों को उभरने का अवसर नहीं मिलेगा वहीं अमित शाह को भी सुरक्षा कवच जारी रहेगा |१६ वीं लोक सभा में यूं पी से ८० में से ७३ सांसद जीताने के इनाम के रूप में भी प्रोमोशन को देखा जा रहा है|इसके अलावा सतीश उपाध्याय को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जा चुका है |सतीश पूर्व में भी प्रदेश अद्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में नगर निगम दक्षिण समिति के अध्यक्ष हैं|
लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में रिकॉर्ड विजय दर्ज करने के बाद भाजपा ने उस जीत के मुख्य रणनीतिकारों में रहे और प्रधानमंत्री के अत्यंत करीबी माने जाने वाले अमित शाह को आज अध्यक्ष बनाकर पार्टी की कमान सौंप दी।
पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला किये जाने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष और अब सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्य कर रहे राजनाथ सिंह ने इस फैसले की सार्वजनिक घोषणा की है|

आजम खान को भी अमित शाह की तरह ही बोलने की आजादी की मांग उठी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान के समर्थन में मेरठ की महिला यूनिट भी सामने आ गई है |घृणा स्पीच के अपराध में चुनाव आयोग के प्रतिबन्ध झेल रहे नगर विकास मंत्री आजम खान को बोलने की आजादी दिए जाने की मांग उठी है |
समाज वादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्षा श्रीमती इशरत जहाँ ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव आयोग को एक ज्ञापन भेज कर निवेदन किया है कि जिसप्रकार भाजपा के अमित शाह को बोलने की आजादी दी गई है उसी प्रकार आजम खान को भी छूट दी जानी चाहिए |इसकी प्रति नगर विकास मंत्री को भी प्रेषित की गई है|
गौरतलब है कि घृणा स्पीच के आरोप में आजम खान और अमित शाह को चुनाव आयोग द्वारा इलेक्शन मीटिंग्स में बोलने पर पाबंदी लगा दी गई थी कुछ समय पहले अमित शाह पर से यह पाबंदी हटा ली गई है| श्रीमती इशरत जहाँ ने डॉ राजेश+ अख्तरी बेगम+सरोज शर्मा+रीतामुद्गल आदि के साथ ऐ डी एम को शांति पूर्वक यह ज्ञापन सौंपा

जाटों को”आरक्षण”के कांग्रेसी मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले” का भाजपाई अग्नि बाण चलना ही था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

खिसियाया कांग्रेसीचीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये इतनी मुश्किलों से पापड बेल कर हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी जी ने जाटों को आरक्षण के चुम्बक से अपनी और खींचा|+शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी से अपील नशर करवा कर मुस्लिमो को कांग्रेसी की तरफ झुकाया लेकिन ये गुजरात से यूं पी में आये अमित शाह को अभी जुम्मा जुम्मा आठ दिन भी नहीं हुए कि उसने एक झटके में मुजफ्फर नगर के दंगों का बदला लेने की बात उछाल कर जाटों को अपनी तरफ कर लिया और मुस्लिमो को समाज वादी पार्टी की तरफ मौड़ दिया ओये हुन वेस्टर्न यूं पी में जाटों के सहारे चुनाव लड़ रहे हसाडे रालोदाई चौधरी अजित सिंह का क्या होगा ?

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जाटों को “जाट आरक्षण” के मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले”का अग्नि बाण तो चलना ही था| लगता है आप लोग “मंडल” के जवाब में कभी आये “कमंडल” को भूल गए हो और जहाँ तक सवाल शाही इमाम के फतवे के असर का है तो चतुर सुजाणा शाही इमाम की अपील का असर खत्म करने के लिए उनके अपने भाई और दूसरे दीनी आलिम फाजिल लोगों के आ रहे ब्यान ही काफी हैं