Ad

Tag: AmjadAliKhan

ब्रिटिश एयर वेज़ ने उस्ताद अमजद अली खान की “गंगा” सरोद को अब खो ही दिया

ब्रिटिश एयर वेज़ ने मशहूर भारतीय सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान की “गंगा” सरोद को ही अब खो ही दिया|
भारतीय सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ब्रिटिश एयर वेज़ की एक फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे थे |लंदन से दिल्ली आते हुए ब्रिटिश एयरवेज के विमान से उनका सर्व प्रिय सरोद “गंगा” खो गया। वह इस सरोद का इस्तेमाल 45 वर्षों से कर रहे थे।इससे पूर्व इनके साथ १९९७ में भी ब्रिटिश एयरवेज में सफर के दौरान ऐसा ही अप्रिय हादसा हुआ था उस समय उनका वाद्य यंत्र तोड़ दिया गया था|
पद्म विभूषण से सम्मानित खान अपनी पत्नी सुभालक्ष्मी के साथ लंदन गए थे जहां उन्होंने डेरटिंगटन कॉलेज में बीते 21 जून को रवींद्रनाथ ठाकुर को लेकर आयोजित यादगार समारोह में सरोद वादन किया।
वह 28 जून की रात दिल्ली लौट आए। ट्विटर पर अपनी व्यथा को उन्होंने इस प्रकार ट्वीट किया है आफ्टर डेमेजिंग माय सरोद इन 1997, ब्रिटिश एयरवेज नाउ मिसप्लेसस माय सरोद . 48 हॉर्स एंड आई स्टिल वेट ….
After damaging my Sarod in 1997, British Airways now misplaces my Sarod. 48 hours and I still wait anxiously for..
गौरतलब है कि .बीते साल की मई में विश्व प्रसिद्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का एतिहासिक तबला गायब कर दिया गया था
इससे पूर्व भी एयर फ्रांस एयर लाइन्स में इस्ताम्बुल में ही पंडित रवि शंकर के दो सितार तोड़ डाले गए थे |
लगता है की गोलियों की गड गडाहट के बीच संगीत के सुर बेमानी होते जा रहे हैं
तभी अब विश्व को अपने मधुर संगीत से मंत्र मुग्ध करने वाले विख्यात संगीतकारों के महत्वपूर्ण वाद्य यन्त्र गायब किये जाने लगे हैं|
यह अपने आप में आश्चर्यजनक इसीलिए है कि सबसे सुरक्षित मानी जा रही विमान सेवाओं में यह हो रहा है और वीभत्स भी है क्योंकि यह एक वर्ग या धर्म विशेष के नाम वाले कलाकारों के साथ हो रहा है|
संगीत का अपना कोई धर्म या मजहब नहीं होता संगीत तो केवल संगीत है| अच्छा संगीत अमरत्व प्राप्त करता है| शायद इसीलिए भारत में तो संगीत और संगीत कारों की पूजा भी होती है लेकिन एयर लाइन्स और नियामक द्वारा इनकी सुरक्षा करने के बजाय अतिरिक्त शुल्क ही वसूला जा रहा है